प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद गुरुवार (8 अगस्त 2019) को पहली बार देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने सभी को एकजूट होकर नए कश्मीर के लिए काम करने की बात कही। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के भविष्य के रोड मैप की बारिकियों का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि केंद्र की मदद के बावजूद जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकारें विकास नहीं कर सकीं। पीएम के संबोधन से जुड़े तमात बिंदुओं और आर्टिकल 370 के मुद्दे पर एक टीवी चैनल के लाइव डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में डिबेट में शामिल पैनलिस्ट जब बीजेपी के प्रवक्ता से पूछा कि पीएम ने कश्मीरियों को गले क्यों नहीं लगाया तो बीजेपी प्रवक्ता ने उन्हें तुरंत गले लग ईद की बधाई दे दी।
दरअसल शो के दौरान राजनीतिक विश्वलेषक इफ्तिकार मिसगर ने कहा कि ‘कल जब पीएम देश को संबोधित कर रहे थे तो करोड़ों लोगों की नजरें उन पर थीं। पीएम ने तरक्की की बात की लेकिन हमारे संसाधनों की कोई बात नहीं हुई। आप कंपनियां लगवाकर कश्मीरी आवाम को गुलाम बनाना चाह रहे हैं। पीएम ने राज्य के पानी की बात नहीं की। उन्होंने लद्दाख के एक पौधे की बात की लेकिन जम्मू-कश्मीर के प्राकृतिक संसाधनों का कोई जिक्र नहीं किया। सरकार ने आर्टिकल 370 हटाकर हमारा कांस्टिट्यूशनल हक छीना है। अब उन्हें हमें गले लगाना है। इसलिए अब उन्हें सिर्फ हमारी बात करनी होगी।’
[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इफ्तिकार मिसगर के इतना कहते ही उनके बगल में ही खड़े शहनवाज उन्हें तुरंत गले लगा लेते हैं हालांकि इस दौरान इफ्तिकार उन्हें कहते हैं कि आप उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गले लगाइए। लेकिन शहनवाज इसके बावजूद भी नहीं रुकते और उन्हें गले लगा लेते हैं। गले लगने के बाद शहनवाज उन्हें ईद मुबारक कहते हैं तो इसके जवाब में इफ्तिकार भी उन्हें बधाई देते हैं। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं कि आज इस डिबेट में कश्मीरी नहीं बल्कि सात भारतीय (पैनल्सिट) खड़े हैं।
देखिए बीजेपी प्रवक्ता ने डिबेट में पैनलिस्ट को कैसे गले लगाया :-
राजनीतिक विश्लेषक इफ्तिकार मिसगर ने कहा, सरकार ने हमारा कांस्टिट्यूशनल हक छीना है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता @ShahnawazBJP ने कहा- हम सब भारतीय हैं
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/IjdNsTDCi4— आज तक (@aajtak) August 9, 2019