जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार का कहना है कि राज्य में हालात सुधर रहे हैं। शुक्रवार को सरकार ने जम्मू से धारा 144 को हटा दिया। वहीं बीते दो-तीन दिन से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुरक्षा हालातों का जायजा लेने के लिए कश्मीर घाटी में डेरा डाले हुए है। शनिवार (10 अगस्त 2019) को वह अनंतनाग में सड़कों पर घूमते दिखे। इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगो से बातचीत करते देखा गया। बता दें कि श्रीनगर समेत कई इलाकों में लगातार छठे दिन भी धारा 144 लागू है। घाटी में लगातार छठे दिन बिना फोन और इंटरनेट की सेवाएं बंद है। लेफ्टिनेंट जनरल और श्रीनगर 15वें कोर के कमांडर केजेएस ढिल्लन ने कहा कि आज की तारीख में कश्मीर में हालात सामान्य हैं।
कश्मीर के मौजूदा हालात पर एक निजी टीवी न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम में जब जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इतना बड़ा फैसला लिए जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर से अभी तक किसी भी तरह की घटना सामने नहीं आई है। इसके बाद शो की होस्ट चित्रा त्रिपाठी पैनल में शामिल राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पुनावाला से कहती हैं ‘तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं। एनएसए अजीत डोभाल भी लगातार वहां के लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में जिंदगी धीरे-धीरे ही सही लेकिन लौट तो रही है और इस बात का स्वागत किया जाना चाहिए।’
[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
होस्ट के इतना कहते ही पूनावाला ने कहा ‘मैं बीजेपी को बधाई देता हूं कि उन्होंने आर्टिकल 370 को हटाने का अपना चुनावी वादा पूरा किया। मैंने अजीत डोभाल साहब की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखीं। सारी तस्वीरें अच्छी हैं लेकिन इन तस्वीरों में दिख रही सारी दुकानें बंद क्यों है? सुधांशु जी कह रहे हैं कि हालात सामान्य हैं लेकिन कल ही कारगिल में पूरी तरह से कर्फ्यू लग गया तो लद्दाख में हालात सामान्य कैसे कहे जा सकते हैं?’
कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं? सुनिए @SudhanshuTrived, @tehseenp और @RagiSangit के जवाब #हल्ला_बोल, @chitraaum के साथ
LIVE- https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/wPiaLQmFgN— आज तक (@aajtak) August 10, 2019
पूनावाला के इतने कहते ही एंकर कहती हैं ‘क्या आपको नहीं मालूम कि ये दुकानें बंद क्यों हैं? कुछ ऐसे उपद्रवी तत्व हैं जो वहां का माहौल खराब कर सकते हैं।’ इसके बाद पूनावाला एंकर को बीच में ही रोककर कहते हैं ‘एक बुजुर्ग व्यक्ति को अगर अस्पताल जाना है तो वह कैसे एंबुलेंस को कैसे बुलाएगा। आपने ही कहा कि राज्य में इंटरनेट और लैंडलाइन सेवाएं बंद हैं।’
एंकर पूनावाला के इस जवाब पर पलटवार करते हुए कहती हैं ‘मैं भी घाटी का दौरा करके आई हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वहां पर अस्पताल खुले हुए हैं। लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसा नहीं है कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है।’