पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मोदी सरकार अगर पीओके पर कुछ भी करेगी तो पाक सेना जवाब देने के लिए तैयार है। इमरान ने कहा कि भारत कश्मीरियों के खिलाफ ‘कुछ न कुछ’ कर सकता है। कश्मीरी जनता के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए ‘कश्मीर आवर’ के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। मालूम हो कि मोदी सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अब कश्मीर के बारे में नहीं बल्कि पीओके के बारे में सोचे।
पीओके पर बीते कई दिनों से जारी विवाद को लेकर आज तक न्यूज चैनल के हल्ला बोल कार्यक्रम में जब डिबेट में शामिल एक पैनलिस्ट से पीओके को लेकर सवाल किए तो दोनों की जमकर बहस हुई। इस दौरान शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने ने पैनलिस्ट से कहा कि पीओके पर सवाल पूछने पर आप पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए।
दरअसल शो की शुरुआत अंजना वकील इरफान हाफिज लोन से कहती हैं कि ‘आप मेरे साथ बोलिए हम पीओके लेकर रहेंगे। आप जोश के साथ यह कहिए।’ एकंर के इतना कहते ही वकील कहते हैं ‘हम इस पर आपके साथ हैं और हम पीओके लेकर रहेंगे।’ एंकर पैनलिस्ट से फिर कहती हैं सर एक बार जोर से बोलिए न कि हम पीओके लेकर ही रहेंगे।
एंकर के बार-बार एक ही बात दोहराने पर इरफान हाफिज लोन भड़क उठते हैं। वह कहते हैं ‘इतिहास आपको माफ नहीं करेगा। आप सभी मीडिया वाले भारत सरकार के प्रवक्ता बने हुए हैं। आप सारे भारत सरकार की बोली बोलते हैं और देश को झूठ बोलते हैं।’
इस पर अंजना पलटवार कर कहती हैं ‘आपसे पीओके पर सवाल पूछ लिया था आपको इतना डर लग गया। आप भारत की बोली बोलिए न।’ इसके बाद इरफान हाफिज कहते हैं कि भारत के संविधान में आर्टिकल 2 और शेड्यूल वन में जो क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं उन्होंने उसको भारत का हिस्सा नहीं माना है। यानि कि जो उनके पास है। पहले वह संविधान में संशोधन करें।’ देखिए डिबेट में आगे क्या-क्या हुआ:-
