22 June Highlights: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए हैं। ऐसे में भारत दोनों देशों में फंसे अपने नागरिकों को ऑपरेशन सिंधु के वापस ला रहा है। ईरान में पढ़ने वाले सभी छात्र वापस भारत आ गए हैं। वहीं आज ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत आज अपनी पहली फ्लाइट इजराइल भेजेगा। इसका मकसद इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाना है, क्योंकि अमेरिका की एंट्री के बाद ईरान इजरायल युद्ध और ज्यादा विध्वंसक हो सकता है।
दूसरी ओर अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने उड़ान संचालन निरीक्षकों से 2024 से एयर इंडिया के लिए किए गए सभी निरीक्षणों और लेखा परीक्षा का रविवार तक ब्योरा देने को कहा है। इसके अलावा मौसम की बात करें तो पिछले दो दिनों में मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में पहुंचने वाला दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में IMD ने भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देश-विदेश की अन्य अहम खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Delhi Chief Minister Rekha Gupta: लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चार कमरों और एक हॉल वाला यह आवास पहले एलजी सचिवालय के कर्मचारियों को आवंटित किया गया था। अब इस बंगले का का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा।
दिल्ली की सीएम का नया ठिकाना तय, जानिए किस बंगले में रहेंगी रेखा गुप्ता
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, “हम पिछले दो सप्ताह से मध्य पूर्व में विकसित भू-राजनीतिक स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आपूर्ति में विविधता लाई है और अब हमारी आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर नहीं आता है। हमारी तेल विपणन कंपनियों के पास कई सप्ताह की आपूर्ति है और उन्हें कई मार्गों से ऊर्जा आपूर्ति प्राप्त होती रहती है। हम अपने नागरिकों को ईंधन की आपूर्ति की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "हम पिछले दो सप्ताह से मध्य पूर्व में विकसित भू-राजनीतिक स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आपूर्ति में विविधता लाई है और अब हमारी आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा होर्मुज… pic.twitter.com/SD1GDZjhBj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2025
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर कहा, “ईरान और इजरायल युद्ध पर कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गैर जिम्मेदाराना रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी नीति है कि भारत अपने हितों को प्राथमिकता देकर ही अपने विदेशी संबंध स्थापित करेगा। हम किसी एक पक्ष के साथ खड़े नहीं होंगे और न ही किसी द्विपक्षीय मुद्दे में भाग लेंगे। हम भारत के हितों को प्राथमिकता देकर पूर्ण और निष्पक्ष रवैये के साथ काम करेंगे। इसके कारण दुनिया के सभी मंचों पर भारत की विश्वसनीयता, स्वीकार्यता और आवाज बढ़ी है।”
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत पर कहा, “पूरा देश चाहता है कि पूरी दुनिया में शांति और सद्भाव, प्यार, मोहब्बत हो, राहुल गांधी का नारा भी यही है कि पूरे देश में प्यार-मोहब्बत की राजनीति होनी चाहिए। हम इसके पक्षधर हैं, शांति होनी चाहिए।”
Amit Shah Warn Naxali: अमित शाह ने कहा कि हर बार बरसात के मौसम में नक्सलियों को आराम मिल जाता था (क्योंकि उफनती नदियां घने जंगल के अंदर नक्सल विरोधी अभियानों में बाधा डालती हैं), लेकिन इस बार हम उन्हें मानसून के दौरान सोने नहीं देंगे।
‘हथियार नहीं डालोगे तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे’, अमित शाह की नक्सलियों को चेतावनी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में कहा, “आज 12 जून से शुरू हुआ यह सुंदर अभियान 26 जून तक जारी रहेगा और हर साल दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में बहुत बड़े पैमाने पर नशा विरोधी अभियान चला रही है। दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स नष्ट की और न सिर्फ इसे नष्ट किया बल्कि दिल्ली को नुकसान पहुंचाने वाले उनके सरगनाओं को भी पकड़ा। मुझे खुशी है कि इस निरंतर अभियान में, अगर मैं 2025 की बात करूं, तो 5 महीने में उन्होंने 1100 मामले दर्ज किए हैं, 1400 गिरफ्तारियां की हैं और 4.5 हजार किलो अफीम, कोकीन और गांजा जब्त किया है…”
US Operation Midnight Hammer: रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने पेंटागन प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में ईरानी सैनिकों या ईरानी लोगों को निशाना नहीं बनाया गया।
अमेरिका ने ईरान के एटमी ठिकानों पर हमला कैसे किया? जानें US के ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर’ की पूरी कहानी
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि हम युद्ध के पक्ष में नहीं है, भारत का यही पक्ष है कि हर जगह अमन-शांति होनी चाहिए… चाहे ईरान हो या कोई भी देश हो, हर तरफ शांति होनी चाहिए, युद्ध से कोई रास्ता नहीं निकलता।”
रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रुके हुए नक्सल अभियान को तेज गति से शुरू किया। मैंने देखा है कि सरकार बनने के बाद से इस सरकार ने न केवल नक्सल विरोधी अभियान को तेज किया है बल्कि समय-समय पर इसका मार्गदर्शन भी किया है। पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित किया है और इस लड़ाई को कुशलता से आगे बढ़ाया है…मैंने कहा था कि 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और मैं आज फिर से दोहराना चाहूंगा कि जिस तरह से सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया है हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची है। FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की बात कही।
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में लगातार मानसून की बारिश हो रही है। राज्य में आज भी 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है जबकि शेष 26 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की पहली बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई है। जोधपुर में कारोबारी की कार नाले में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E146 में तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ से पहले ही फ्लाइट की उड़ान रोक दी गई। फ्लाइट में करीब 160 यात्री मौजूद थे। इंडिगो की ये फ्लाइट सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से लखनऊ जाती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें यह भी याद रखना चाहिए कि खाड़ी और मध्य पूर्व में 16 मिलियन से अधिक भारतीय रहते हैं, और यदि उस क्षेत्र में युद्ध छिड़ जाता है, जो दुर्भाग्य से बहुत संभव है, तो इसका वहां रहने वाले भारतीयों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। भारतीय कंपनियों ने इन सभी अरब देशों या खाड़ी देशों में जो निवेश किया है, और विदेशी निवेश का एक बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र से आता है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा कि अंत में ईरान के पास परमाणु हथियार होने के बारे में यह अफवाह फैलाई गई है या यह और वह, इराक में भी यही इस्तेमाल किया गया था, सामूहिक विनाश के हथियार। कुछ भी नहीं निकला।
ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमलों पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें पाकिस्तानियों से पूछना चाहिए कि क्या वे चाहते हैं कि इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिले। अमेरिका के इस हमले से नेतन्याहू को मदद मिली है, जो फिलिस्तीनियों का कसाई है। गाजा में नरसंहार हो रहा है और अमेरिका को इसकी चिंता नहीं है।
ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु ठिकानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और एनपीटी का गंभीर उल्लंघन किया है। आज सुबह की घटनाएं अपमानजनक हैं और इनके परिणाम हमेशा के लिए होंगे. संयुक्त राष्ट्र के हर सदस्य को इस बेहद खतरनाक, अराजक और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए।
ईरान-इजरायल युद्ध पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है अगर उन्हें लगता है कि ईरान अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ देगा, तो वे गलतफहमी में हैं। ईरान कर्बला को याद करता है, और उसे लगता है कि यह दूसरा कर्बला है। उनकी गर्दनें कट जाएंगी, लेकिन वे झुकेंगे नहीं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे लोग ईरान में एक शासन परिवर्तन चाहते हैं – क्या शासन परिवर्तन के बाद चीजें बेहतर होंगी? अमेरिका और इजरायल का लंबे समय से यह मानना है कि वे ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि ईरान अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ देगा, तो वे गलतफहमी में हैं।
अमेरिका द्वारा ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे वह ट्रम्प प्रशासन हो या कोई अन्य प्रशासन, सभी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि वे ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। इजरायल और अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई एक बड़ी वृद्धि है। इन कार्रवाइयों के कारण ईरान को विनाशकारी झटका झेलना पड़ा और इस हमले में ईरान की गहरी भूमिगत परमाणु सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा।
अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद इजराइल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। वहां पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. लोगों को कहीं पर जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। केवल जरूरी गतिविधियां करने का आदेश दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने अब गुजरात में अपने संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है। संगठन सृजन अभियान की कवायद के बाद राज्य के नए जिला एवं शहर प्रमुखों को ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अहमदाबाद शहर अध्यक्ष सोनल पटेल को बनाया है तो वहीं वडोदरा शहर और जिले में पुराने प्रमुखों को बरकरार रखा है। कुल मिलाकर पार्टी ने 40 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है।
सोनम की न्यायिक हिरासत पर भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमने मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए। मेरे हिसाब से पुलिस ने मामले की जांच की है। उसने (सोनम) अपना गुनाह कबूल कर लिया है, इसलिए अब सज़ा मिलनी चाहिए। पुलिस ने हमारे बयान दर्ज कर लिए हैं। अगर पुलिस हमें शिलांग बुलाती है, तो हम जाएंगे।
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की निगाह जदयू प्रमुख व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधार मतों पर टिकी हुई है। बसपा पटना में 26 जून को छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्मोत्सव मनाएगी, जिसमें पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दलित मतदाताओं के अलावा नीतीश कुमार के आधार मत कुर्मी-कोइरी बिरादरी के लोगों को खास तौर पर बुलाया जा रहा है।
बिहार में नीतीश के जनाधार पर बसपा की निगाह, आकाश आनंद के कार्यक्रम के लिए इन जातियों को भेजा जा रहा निमंत्रण
Bihar Elections 2025: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि JDU के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे…ये तय है। संजय झा BJP-RSS के आदमी हैं। वे अरुण जेटली कोटे से JDU में हैं।
नीतीश कुमार ने पेंशन राशि में किया इजाफा तो क्या बोले तेजस्वी? राजद नेता ने बढ़ा दी मुख्यमंत्री की टेंशन; वादे के साथ लगाए गंभीर आरोप
Operation Sindhu: भारतीय नागरिक नदीम असगर कहते हैं कि मैं अपने देश का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें वहां सुरक्षित रखा और सुरक्षित वापस लाए। जैसे ही स्थिति बिगड़ी, दूतावास ने हमें वहां से निकाल लिया। मैं भारत सरकार का बहुत आभारी हूं।
‘होटल की खिड़की से देखा मिसाइलें आ रही हैं…’, ईरान से भारत लौटे नागरिकों ने सुनाई खौफनाक मंजर की दास्तां
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में शनिवार को शिलांग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम और उसका प्रेमी राज ही मुख्य आरोपी है। इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का मतलब है कि पुलिस ने अब इनकी कस्टडी की मांग नहीं की है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन और आरोपी आकाश, विशाल और आनंद को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
कोर्ट ने सोनम और उसके प्रेमी को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अब उठ सकते हैं कई राज से पर्दा
CJI BR Gavai: सीजेआई गवई ने कहा कि कार्यपालिका (Executive) न्यायाधीश (Judge), जूरी (Jury) और जल्लाद (Executioner) नहीं बन सकती।
‘जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती हैं सरकारें’, बुलडोजर न्याय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CJI बीआर गवई
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बताया कि उनके मन में क्या है? इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था कि सचिवालय को लोगों ने देखा नहीं था कि वो कहां होता है। उन्हें कई बार रास्ता पूछ कर यहां पहुंचना पड़ता था, लेकिन आज यह सचिवालय सभी के लिए खुला है। जनता, परिवारों और सभी के लिए। क्योंकि, जनता, परिवार, समाज और सरकार सभी एक हैं।
‘हम अपने परिवार और बच्चों का समय…’, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई ‘मन की बात’
सीबीआई ने करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी निर्यात बिलों के जरिए फर्जी जीएसटी दावों के लिए पटना के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, सीमा शुल्क और 29 अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में छापेमारी की। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना में दो, पूर्णिया में दो और जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर में एक-एक जगह सात जगहों पर छापेमारी की। इन तलाशियों में 100 ग्राम सोने की सात छड़ें, आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए।
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैं तेजस्वी यादव को कहूंगा कि आपकी USP है क्या? आपकी कौन सी अच्छी बातें हैं जिसकी नकल हम कर सकते हैं?… आप(तेजस्वी यादव) अपने पिता के कार्यकाल की कोई एक योजना बता दीजिए जिसे आप गरीब जनता के कल्याण के लिए लाए हों। चारा घोटाला से लेकर चरवाहा विद्यालय तक आपने क्या किया है?” उन्होंने आगे कहा, “…उन्होने(तेजस्वी यादव) जन्म से ही भ्रष्टाचार, लूटपाट देखी हैं। जिस व्यक्ति ने जन्म से ही इस तरह की चीजें देखी हों वह तो इसी तरह की मानसिकता वाला व्यक्ति बनेगा। फिर भी मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं, भाषा की मर्यादा रखिए… जिन्होंने नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया वह इस तरह की बातें कर रहे हैं?…”
BJP नेता नितीश राणे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि नितीश राणे का कद उद्धव ठाकरे जितना बड़ा नहीं है। बीजेपी ने उन्हें सत्ता दी है और उन्हें हमारे खिलाफ बोलने के लिए पाला है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमारे बारे में जो कुछ भी कहेंगे, हम उसे सहन करेंगे। आप लोगों ने हमेशा हिंदुओं को धोखा देने का काम किया है। आपने हमसे कहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवादी हमले नहीं होंगे। हमारे हिंदू भाई-बहन आतंकवादी हमलों में मर रहे हैं। लगभग दो महीने (पहलगाम हमला) बीत चुके हैं, फिर भी वे अभी भी आतंकवादियों को पकड़ने में असमर्थ हैं।