प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। इसके बाद, उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुलाकात की। होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रासीलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया गया। वहीं, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति देश में समग्र नागरिक विमानन सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए 8 जुलाई को बैठक करेगी, जिसमें नागरिक विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा समिति को जानकारी देंगे। यह बैठक 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया बोइंग 787-8 विमान की घातक दुर्घटना और पिछले महीने उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बाद हो रही है।
जदयू नेता और कार्यकर्त्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के ख्याल से मंगलवार को साइकिल रैली निकाली जायेगी। प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने देते हुए कहा साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग करने की अपील करगें। वहीं,इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नामित किया। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप इसके हकदार हैं और उनको यह मिलना चाहिए। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा 14 देशों को भेजे गए पत्रों को साझा किया, जिसमें उन्हें रेसिप्रोकल टैरिफ के बारे में बताया गया जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।यह पत्र जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार और लाओस को भी इसी तरह के पत्र भेजे गए हैं। थाईलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया और कंबोडिया सहित अन्य देशों के नेताओं को भी टैरिफ पत्र भेजे गए ।
पटना: व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का एक आरोपी कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबरों पर जेडी(यू) नेता राजीव रंजन ने कहा, “हमें मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी। नीतीश कुमार जी हर घटना पर नजर रख रहे हैं।”
बिहार: पूर्णिया के टिटगांव गांव में कल कथित तौर पर जादू-टोना/काले जादू के नाम पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टिटगांव गांव के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “ऐसा लगता है कि इस घटना में गांव के कई लोग शामिल थे। फिलहाल गांव वीरान है, लोग यहां से भाग गए हैं। हमें न्याय चाहिए।”
मध्य प्रदेश के छतरपुर में गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पास एक स्थानीय भोजनालय में दीवार गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। यह घटना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुई। छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा, “हमें अस्पताल में एक शव और 10 घायल व्यक्ति मिले हैं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए और मंदिर जलमग्न हो गए।
रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर हैं। वे व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
गुजरात में सूरत के सचिन इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद डकैती की कोशिश में एक ज्वैलर की हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। तीन अन्य भागने में सफल रहे।
रूस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद को गोली मार ली, उनकी लाश एक गाड़ी में मिली है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना टैरिफ गेम शुरू कर दिया है। उन्होंने जापान और साउथ कोरिया पर 25 फीसदी का टैक्स लगा दिया है।
बिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हुई है, पुलिस ने शूटर उमेश को गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी।
बिहार के पूर्णिया से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या अंधविश्वास के चक्कर में हुई है।
निशिकांत दुबे के बयान पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “भारतीय सेना के शौर्य पर कभी किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया है। प्रधानमंत्री आते हैं, बदलते हैं और जाते हैं लेकिन इंदिरा गांधी के समय भी पाकिस्तान को करारा जवाब मिला
पूर्णिया हत्याकांड पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि बिहार में अपराध चरम पर जा पहुंचा है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार को बड़ी राहत दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश के 5000 स्कूलों के मर्जर पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है… हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यूट्यूबर व पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर कहा, “…मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “… हम हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं हैं… वे मराठी लोगों की तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से कर रहे हैं, वे असली मराठी हत्यारे हैं
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “विपक्ष को राजनीति ही करनी है। मैं खुद उनसे(अखिलेश यादव) सवाल पूछना चाहता हूं कि आप भी बहुत लंबे समय तक शासन में रहे हैं… आपने कांवड़ यात्रियों के लिए कितनी बार या कहां-कहां व्यवस्थाएं कीं?.
नोएडा सेक्टर 100 में सर्विस रोड धंसी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अपील की गई है, इसे अटल बिहारी रेलवे स्टेशन करने की मांग उठी है। यह मांग भी चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रदीप खंडेलवाल ने की है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 11 जुलाई तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनसीएपी, यनम और एससीएपी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।’’
हिमाचल के मंडी जिले के थुनाग, गोहर और करसोग उपखंडों में पिछले सप्ताह बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता हुए 30 लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद से अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और होमगार्ड के लगभग 250 जवान प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 टीम लगातार जानकारी जुटा रही हैं और दुर्गम क्षेत्रों में राशन एवं मेडिकल किट वितरित कर रही हैं। अब तक प्रभावित लोगों को 1,538 राशन किट वितरित की जा चुकी हैं और 12.44 लाख रुपये की तत्काल राहत प्रदान की गई है।
बरेली के एक गांव में निर्धारित ऊंचाई से अधिक ताजिया होने के बावजूद जुलूस को अनुमति देने के आरोप में एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात गौसगंज गांव में हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने के बाद ताजिया में आग लग गई, जिससे मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार को ताजिया की निर्धारित ऊंचाई से अधिक होने के बावजूद जुलूस की अनुमति देने के आरोप में निलंबित कर दिया। उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) के पेड़ से टकरा जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और बच्चों सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे जोरा गांव के पास हुई।
पंजाब में होशियारपुर के सगरां गांव के निकट सोमवार को एक मिनी बस पलट जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुकेरियां के पुलिस उपाधीक्षक कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि करीब 40 यात्रियों को लेकर बस हाजीपुर से दसुआ जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को दसुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विर्क ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इनका पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी।’’
लोकसभा की संसदीय मामलों की समिति की बैठक 8 जुलाई को होगी, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कल की बैठक में फीस, टैरिफ और अन्य उपयोगकर्ता शुल्क के विनियमन के निर्धारित एजेंडे के अलावा अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर भी चर्चा होने की संभावना है।
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि टेक्सास राज्य में 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गवर्नर एबॉट ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि हिल कंट्री क्षेत्र में खोजकर्ताओं को 28 बच्चों सहित 68 लोगों के शव मिले हैं।
दिल्ली में आईएमडी ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने, आसमान में बादल छाए रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है। इस बीच, दिल्ली में एक्यूआई 81 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के भारत निर्वाचन आयोग के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमति जताई है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वैच्छिक रक्तदाताओं की जानकारी देने वाला एक ‘ऐप’ जल्द ही शुरू करेगी। गुप्ता ने आनंद विहार क्षेत्र में एक रक्तदान शिविर में यह घोषणा की। सीएम ने कहा, “हम जल्द ही रक्तदाता ऐप्लीकेशन शुरू करेंगे, जिसमें उन लोगों का विवरण होगा जो रक्तदान करना चाहते हैं। इसमें उनका ब्लड ग्रुप, अंतिम बार रक्तदान कब किया, और क्या वे तीन महीने बाद दोबारा रक्तदान करने के लिए पात्र हो गए हैं या नहीं, यह सब जानकारी होगी।”
गोंडा से पूर्व सांसद एवं विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह का लखनऊ में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सिंह की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
