प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। इसके बाद, उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मुलाकात की। होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रासीलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया गया। वहीं, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति देश में समग्र नागरिक विमानन सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए 8 जुलाई को बैठक करेगी, जिसमें नागरिक विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा समिति को जानकारी देंगे। यह बैठक 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया बोइंग 787-8 विमान की घातक दुर्घटना और पिछले महीने उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बाद हो रही है।

जदयू नेता और कार्यकर्त्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के ख्याल से मंगलवार को साइकिल रैली निकाली जायेगी। प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने देते हुए कहा साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग करने की अपील करगें। वहीं,इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नामित किया। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप इसके हकदार हैं और उनको यह मिलना चाहिए। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा 14 देशों को भेजे गए पत्रों को साझा किया, जिसमें उन्हें रेसिप्रोकल टैरिफ के बारे में बताया गया जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।यह पत्र जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार और लाओस को भी इसी तरह के पत्र भेजे गए हैं। थाईलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया और कंबोडिया सहित अन्य देशों के नेताओं को भी टैरिफ पत्र भेजे गए ।

Live Updates
23:22 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान

ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर पीएम मोदी बोले कि आज राष्ट्रपति जी द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, मेरे लिए ही नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है। मैं इसके लिए उनका, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं

23:21 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ब्राजील संग रिश्तों पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला भारत और ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी के चीफ आर्किटेक्ट हैं। हमारे संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

23:20 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ब्राजील में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हमने अगले पांच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक ले जाने का फैसला किया है… फुटबॉल ब्राजील का जुनून है, जबकि क्रिकेट भारतीयों का पैशन है।

22:33 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: स्वतंत्र देव का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कांवड़ यात्रा पर कहा, “हमने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल का शासन देखा है। राज्य में रोज दंगा-फसाद होता था, बस फटते थे, गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी। आज सभी त्योहार शांति से संपन्न होते हैं और सभी प्रशासनिक लोग दोनों पक्षों को मानते भी हैं

20:59 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दुर्घटना पर गुलाब देवी क्या बोलीं

यूपी की मंत्री गुलाब देवी कहा, “हम गाड़ी में बैठे थे आगे कोई गाड़ी रुकी जिससे सभी गाड़ियां टकरा गई। जिसकी वजह से ये घटना हुई। रिपोर्ट सब ठीक आई है अब एम्स में भेजा जा रहा है क्योंकि वहां कुछ और मशीने है जिससे सही से जांच हो जाएगी। हमारे प्रदेश मंत्री की माता का देहांत हो गया था इसलिए में वहां जा रही थी

20:57 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी की अहम बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्रासीलिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बात की।

20:38 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्लीवालों को राहत

दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल  और 10 साल पुरानी डीजल वाली गाड़ियों के लिए बड़ी खबर है। ओवरएज्ड वाहनों पर लगा बैन हटा दिया गया है।

18:59 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में डबल मर्डर

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में डबल मर्डर की घटना हुई है। सोनल नाम की एक महिला और एक नवजात (उसकी सहेली की बेटी) की हत्या कर दी गई।

18:58 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भाषा विवाद पर आदित्य

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद पर कहा, “…पिछले 2 साल के भाजपा के राज में मुंबई में काफी सारे मराठी लोगों पर भी अन्याय किया जा रहा है। बहुत सारी ऐसी सोसायटी हैं जहां पर मराठी होने के कारण घर नहीं दिया जा रहा है

18:57 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: खेमका हत्याकांड पर पुलिस

गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी प्रमुख दीक्षा ने कहा, “पटना पुलिस ने जांच में बहुत तेजी दिखाई। जैसे ही हमें सूचना मिली, पूरी टीम काम करने पर लग गई। जमीनी काम में सभी तकनीकी और मानव संसाधन का इस्तेमाल किया गया।

18:56 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: गिरिराज का बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 9 जुलाई को राजद-कांग्रेस द्वारा ‘बिहार बंद’ के आह्वान पर कहा, “कल से बिहार में कुछ संविधान विरोधी लोग आएंगे जो बिहार बंद का आह्वान कर रहे हैं। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम शामिल है।

18:55 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता रेप केस में अपडेट

अलीपुर कोर्ट ने दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले के चार आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

18:04 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बाल-बाल बची मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री हैं।

16:37 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीके के नीतीश से सवाल

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में युवा आयोग का गठन करने की घोषणा पर कहा, “आप बिहार के युवाओं से पूछिए कि वह आयोग चाहता है या रोजगार चाहता है? बिहार का युवा अब ठगा जाने वाला नहीं है, वह आयोग या घोषणाएं नहीं चाहता है।

16:36 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पुर्णिया हत्या पर पप्पू यादव

सांसद पूर्णिया पप्पू यादव ने कहा, “…बाहर में कोई ओझा था वहां पर ये सभी गए थे उस ओझा ने ऐसा कहा कि आपके गांव में डायन है जो आपके बच्चे पर कुछ कर दिया है और इस अंधविश्वास के चलते इतनी बड़ी घटना घट गई

16:34 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बिहार बंद पर कांग्रेस

इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ी बात बोली है। वे कहते हैं कि बिहार में जो कल बंध इसलिए बुलाया गया है क्योंकि चुनाव आयोग जो वैसे तो एक स्वतंत्र संस्थान है, वो इस समय केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

15:09 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: संसद की एक समिति ने नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और हवाई अड्डा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की

संसद की एक समिति ने नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और हवाई अड्डा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कई सांसदों ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में सवाल किए और पूछा कि इसपर रिपोर्ट कब तक तैयार होगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई।

14:50 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रैली से पहले पुलिस ने MNS के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भयंदर शहर में प्रस्तावित प्रदर्शन रैली से पहले पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रैली के लिए अनुमति दी गई थी जिसमें मनसे नेताओं के भाग लेने की योजना थी लेकिन पार्टी ने एक खास मार्ग पर जोर दिया जिससे कानून व्यवस्था की चुनौतियां पैदा हो गईं।

14:15 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट में बम की धमकी

हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट में आज सुबह-सुबह बम की धमकी मिली। बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी वर्तमान में कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। मिरचौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, “हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को आज सुबह 3:15 बजे बम की धमकी वाला मेल मिला। अधिकारियों ने इसे सुबह 11 बजे देखा और हमें सूचित किया। बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कुछ नहीं मिला है। हम बाद में और जानकारी देंगे।”

13:50 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेलंगाना में ओबीसी के लिए लागू करो 42% आरक्षण – के. कविता

बीआरएस की एमएलसी  के कविता ने तेलंगाना में ओबीसी समुदाय के लिए 42% आरक्षण लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग है, तेलंगाना में ओबीसी के लिए 42% आरक्षण लागू किया जाए। स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं, इसलिए मैं राहुल गांधी से अनुरोध करती हूं कि वे अपने मुख्यमंत्री को फोन करें और चुनाव से पहले सरकारी आदेश जारी करने के लिए कहें। राज्य विधानसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करूंगा कि वे तेलंगाना के ओबीसी के साथ खड़े हों, क्योंकि वे खुद भी ओबीसी हैं।

13:41 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी का निधन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल का जोधपुर AIIMS में मंगलवार को निधन हो गया। उनका पिछले कुछ दिनों से AIIMS जोधपुर में इलाज चल रहा था।

13:31 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब में दस लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा – स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन इलाज के लिए पैसे की जरूरत होती है। खर्च के कारण कई बुजुर्ग इलाज से इनकार कर देते हैं, वे खुद को किस्मत के हवाले कर देते हैं… लोग बस जिंदगी से हार मान लेते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि अगर हम लोगों की जिंदगी बढ़ा पाएं, तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इलाज के लिए 10 लाख रुपये खर्च होना आम बात है। सबसे पहले पैसे मांगे जाते हैं, लेकिन हमें परवाह करनी चाहिए। आज एक बड़ा दिन है जब हमने सिर्फ वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड वाले लोगों का इलाज बढ़ाने का फैसला किया है…

13:17 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: कोलकाता में बारिश के कारण जलभराव

दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने क्षेत्र में बुधवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का अनुमान जताया है। पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिणी पश्चिम बंगाल में रातभर से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोलकाता, सॉल्ट लेक और हावड़ा शहर में जलभराव की खबरें हैं।

12:36 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: तमिलनाडु में ट्रेन से टकराई स्कूल वैन

तमिलनाडु में कडलूर जिले के सेम्मनगुप्पम में मंगलवार की सुबह एक स्कूल वैन के चलती ट्रेन से टकरा जाने के कारण दो छात्रों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन टक्कर लगने के बाद रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछलकर गिरी। लोको पायलट ने कुछ दूर जाकर ट्रेन को रोक लिया। रेलवे ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए ‘गेटकीपर’ को निलंबित कर दिया और मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

12:06 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट वापस लौटी

इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया जिसमें 51 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था। उन्होंने बताया कि यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 6:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा।

11:41 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: भाषा विवाद पर मनसे का विरोध प्रदर्शन

भाषा विवाद पर मनसे के विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, “इसमें कोई राजनीति नहीं है। जिस स्थान के लिए उन्होंने अनुमति मांगी है, उससे कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हमने उनसे स्थान बदलने को कहा है और फिर अनुमति दी जाएगी लेकिन वे स्थान बदलने को तैयार नहीं हैं…”

11:04 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में बारिश और आंधी का ‘येलो अलर्ट’

दिल्ली में मंगलवार के लिए बारिश और आंधी की संभावना के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने दिनभर सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है।

10:59 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई

सेम्बनकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र और बस चालक घायल हो गए। क्रॉसिंग पर मरम्मत का काम चालू है।

10:43 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: चीन के वीजा नियमों में ढील

चीन ने अपने वीजा नियमों में ढील दी है, जिससे 74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा के 30 दिनों तक इस एशियाई देश की यात्रा कर सकते हैं। इस नीति का उद्देश्य पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। पिछले साल दो करोड़ से अधिक लोग बिना वीजा के चीन गए थे, जो 2023 के मुकाबले दोगुनी संख्या है।

09:59 (IST) 8 Jul 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की सूचना

उत्तराखंड | राज्य आपदा प्रतिवादन बल के अनुसार, चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की सूचना है। घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।