आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। आप सांसद संजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताया है। के कविता की न्यायिक हिरासत 21 अगस्त तक बढ़ गई है। संसद का मानसून सत्र जारी है और राज्यसभा में आज जमकर हुआ है। इससे पहले वक्फ एक्ट कानून को समीक्षा के लिए जेपीसी के पास भेज दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक कमेटी का गठन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट आज हिजाब से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करेगा। आज की ताजा खबरों में इन सभी अहम खबरों पर हमारी नजर रहने वाली है।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड अधिनियम में बड़ा संशोधन करने जा रही है। इसे लेकर जल्द की संसद में एक बिल लाया जा सकता है। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों की वक्फ बोर्ड से संबंधित 40 संशोधनों को मंजूरी दी थी। दावा किया जा रहा है कि नए संशोधनों के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां कम हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से वक्फ बोर्ड पर कांग्रेस द्वारा वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के बाद भू-माफिया की तरह काम करने, व्यक्तिगत भूमि, सरकारी भूमि, मंदिर की भूमि और गुरुद्वारों सहित विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को जब्त करने का आरोप लगाया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: स्वाति मालीवाल के साथ जो मारपीट हुई है, उसमें दिल्ली पुलिस की चार्जशीट ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं। असल में अब यह बात सामने आ रही है कि 13 मई को जब स्वाति को बिभव कुमार ने पीटा था, सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे। अब यह दावा दिल्ली पुलिस ने ही अपनी चार्जशीट में किया है। चार्जशीट की बात तो बुधवार को ही सामने आ गई थी, लेकिन अब आज गुरुवार को कई इनसाइड डिटेल पता चली है।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में आज नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण होगा। बांग्लादेश की राजनीति के लिए बीता पूरा हफ्ता काफी चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे में सेना एक स्थिर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। मोहम्मद यूनुस ने देशभर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे से शुरू हुए आंदोलन के बाद शेख हसीना ने पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अब वह भारत में हैं। इस दौरान सेना ने मोर्चा संभाला और अंतरिम सरकार बनाने की बात कही थी।
