पीएम मोदी इस साल के अंत में होने जा रही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री की जगह पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे। बैठक के वक्ताओं की संशोधित सूची जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू होगा। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा जबकि इसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल में वह पहली बार संयुक्त राष्ट्र सत्र को संबोधित करेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे लेकिन इससे पहले जुलाई में जारी की गई वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल था। उस लिस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करने वाले थे। हालांकि, वक्ताओं की इस सूची में आगे भी संशोधन हो सकता है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी इस साल फरवरी में अमेरिकी दौरे पर गए थे
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस नेताओं ने किया पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दोरा
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और अन्य नेताओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि दुनिया और देश देख रहा है कि कितना नुकसान हुआ है। स्थिति गंभीर है। राहुल गांधी ने हम सभी से संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़े होने और उनका साथ देने को कहा है…यह सरकार और मुख्यमंत्री की लापरवाही के कारण हुआ है।
कांग्रेस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी द्वारा राहत सामग्री भेजी गई है। राहत सामग्री के 4 ट्रक फिरोजपुर भेजे गए हैं। कांग्रेस यह सामग्री सभी प्रभावित जगहों पर भेज रही है। इसमें खाने के पैकेट भी हैं। हमारे पास अब पर्याप्त मात्रा में राशन है। लोगों ने राहत सामग्री भेजने में भी कामयाबी हासिल की है। हमें नवंबर तक लोगों की मदद करनी है।”
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश के हितों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति है। उन्होंने खुद कहा था कि हम भारत के हितों से समझौता नहीं करेंगे। जब डोनाल्ड ट्रंप ने 50% टैरिफ की घोषणा की थी, उस समय भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम अपने किसानों और पशुपालकों के हितों के लिए हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान की पहचान है किले, महल और हवेलियां – गजेंद्र सिंह शेखावत
इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) के 12वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान के किले, महल और हवेलियाँ राजस्थान की पहचान हैं। मध्य प्रदेश में राजस्थान से ज़्यादा किले हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेरे सुझाव पर पहल की है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 20 साल बिहार पर राज करने वालों ने क्या किया?, तेजस्वी यादव ने पूछा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सिर्फ़ ट्वीट नहीं, हम हर जगह कहते हैं कि बिहार का हाल हम देख रहे हैं। 20 साल बिहार पर राज करने वालों ने क्या किया?… शिक्षा, कमाई, सिंचाई, दवाई, प्रति व्यक्ति आय, निवेश की हालत देखिए… इन लोगों ने पहले इस पर बात क्यों नहीं की। अब जब चुनाव आ गया है और तेजस्वी इस बारे में बात कर रहा है, तो ये लोग ऐसा कर रहे हैं… ये लोग किसे बेवकूफ़ बना रहे हैं?”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘हम तहे दिल से सराहना करते हैं’, ट्रंप के बयान के बाद मोदी की प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अनंत चतुर्दशी पर गणेश विर्सजन के लिए बन रहे 5 शुभ मुहूर्त, ऐसे करें गणपति बप्पा को विदा
Ganesh Visarjan Muhurat, Vidhi 2025: गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक देशभर में गणेश उत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को घर लेकर आते हैं। इसके साथ ही कई लोग डेढ़ दिन, तीन, पांच, सांत या फिर पूरे दस दिन बाद बप्पा को विदा कर देते हैं। लेकिन कई लोग बप्पा को अनंत चतुर्दशी के दिन ही विदा करते हैं। इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर 2025, शनिवार है। इस दिन अगर आप भी गणपति बप्पा का विसर्जन करते रहे हैं, तो जान लें शुभ मुहूर्त। इसके साथ ही जानें कैसे करें विदा….
Ganesh Visarjan 2025: अनंत चतुर्दशी पर गणेश विर्सजन के लिए बन रहे 5 शुभ मुहूर्त, ऐसे करें गणपति बप्पा को विदा
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘आप सोच रहे होंगे युद्ध 10 मई को खत्म हो गया, लेकिन…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आप सोच रहे होंगे कि युद्ध 10 मई को खत्म हो गया था, नहीं। यह लंबे समय तक चला क्योंकि बहुत सारे फैसले लेने थे। इससे आगे कुछ भी शेयर करना मेरे लिए मुश्किल होगा। इसलिए कब शुरू करना है, कब रोकना है, समय, स्थान और संसाधनों के संदर्भ में कितना लागू करना है और कैलिब्रेटेड की परिभाषा क्या है, ये सभी चीजें ऐसी हैं जिन पर हम हर समय चर्चा करते रहे।
‘आप सोच रहे होंगे युद्ध 10 मई को खत्म हो गया, लेकिन…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘हमारे इनवर्टर तक जवाब दे गए’, बिजली संकट की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हुए सिविल लाइंस के लोग
Delhi Flood News: सिद्धांत सेठी ने कहा, “पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है। कल हमारे इनवर्टर जवाब दे गए। इन जनरेटरों का इस्तेमाल ही रुकने का एकमात्र उपाय था।”
Delhi Flood News: ‘हमारे इनवर्टर तक जवाब दे गए’, बिजली संकट की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हुए सिविल लाइंस के लोग
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उपराष्ट्रपति की जेड प्लस सिक्योरिटी में होगा बदलाव! केंद्र सरकार अब CRPF को सौंप सकती है जिम्मेदारी
Vice President Z plus Security Cover: सूत्रों ने बताया कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों को इस योजना से अवगत कराया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सरकारी स्कूलों में देश का भविष्य पनपता है- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘शिक्षा महाकुंभ’ कार्यक्रम में कहा, “आज देश के पीएम हो या शिक्षा मंत्री हो या दिल्ली की मुख्यमंत्री हो सभी लोग यदि कही से पढ़ाई किए हैं तो वो सरकारी स्कूल से पढ़े हैं। आप समझते हैं कि इन सरकारी स्कूलों में देश का भविष्य पनपता है और उसका बीज रोपण करने का काम हमारे यहां बैठे ये शिक्षक गण करते हैं…शिक्षक गौरव तब हो सकता है जब देश का गौरव बढ़े और देश का गौरव तब हो सकता है जब हर बाल हृदय में देश के लिए चरित्र निर्माण का गठन हमारे ये शिक्षक करे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी इस साल के अंत में होने जा रही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री की जगह पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे। बैठक के वक्ताओं की संशोधित सूची जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू होगा। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत और अमेरिकी रिश्तों पर बोले ट्रंप के आर्थिक सलाहकार केविट हैसेट
भारत पर अमेरिकी प्रतिबंधों के मद्देनजर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के भविष्य पर जवाब देते हुए व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा कि व्यापार टीम और राष्ट्रपति इस बात से निराश हैं कि भारत रूस के यूक्रेन युद्ध को लगातार वित्तपोषित कर रहा है। उम्मीद है कि यह एक कूटनीतिक मुद्दा है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वैज्ञानिकों ने इजरायल सरकार से की अपील
चार हजार से ज्यादा वैज्ञानिकों ने एक बयान जारी कर के इजराइल सरकार से गाजा में कार्रवाई तत्काल रोकने की अपील की है। अपील करने वाले वैज्ञानिकों में 14 नोबेल पुरस्कार और पाँच फील्ड मेडल विजेता शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई को ‘मानव-निर्मित मानव आपदा’ बताया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केरल कांग्रेस के ट्वीट पर आया तेजस्वी यादव का बयान
कांग्रेस की केरल इकाई के ट्वीट, ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…’ (जो अब हटा दिया गया है) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह गलत ट्वीट था। हम इसका समर्थन नहीं करते ।”
पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा, “यहाँ लोग बाल-बाल बच गए हैं। धान की फसल पानी में डूब गई है। मेरा उनसे (जम्मू-कश्मीर सरकार से) अनुरोध है कि 2014 में जब बाढ़ आई थी, तो मुफ़्ती साहब ने तुरंत सरकार संभाली थी और केंद्र से पैकेज दिलवाया था… उमर अब्दुल्ला से मेरा अनुरोध है कि वे केंद्र से मिले पैकेज का इस्तेमाल करें।”
गुजरात के 160 गाँवों में हाई अलर्ट
गुजरात के पंचमहल जिले के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के बाद वडोदरा नगरपालिका ने (VMC) ने शुक्रवार को अजवा बांध के 62 गेटों को खोलकर 6600 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश जारी किया है। शु्क्रवार दोपहर एक बजे से लेकर चार घंटे तक बांध के गेट खुले रहेंगे। उसके बाद स्थिति की समीक्षा करके आगे निर्णय लिया जाएगा।
अजवा बांध में 213.50 फीट पानी था जबक इसकी अधिकतम सीमा 212.50 फीट है। अधिकारियों के अनुसार अजवा बांध से पानी छोड़े जाने से विश्वामित्र नदी में जल स्तर 18 फीट तक बढ़ सकता है।
अजवा बांध के अलावा गुजरात के कडाणा बांध और नर्मदा बांध से भी पानी छोड़े जाने की सूचना है। राज्य के 160 गाँवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हेलीकॉप्टर की मदद से हम मणिमहेश में फंसे हुए यात्रियों को निकालने में सफल हुए हैं- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “प्रदेश में भयंकर आपदा आई हुई है, बहुत तबाही हुई है। पिछले 4 दिन में तो तबाही का वो मंजर देखने को मिली है जो पहले नहीं दिखा। खुशी की बात यह है कि हेलीकॉप्टर की मदद से हम मणिमहेश में फंसे हुए यात्रियों को निकालने में सफल हुए हैं… मौसम साफ होते ही आज हमने एयर फोर्स भेजी जिनके माध्यम से जहां राशन नहीं है वहां राशन पहुंचाने का काम किया गया। आज मैं मनाली जा रहा हूं, जिसके बाद मैं कुल्लू जाऊंगा… निश्चित रूप से इस तबाही ने हिमाचल प्रदेश को बहुत नुकसान पहुंचाया है… बागवानों की जो फसल है उन्हें मंडी तक पहुंचाने का दायित्व हमारा है… हमारी सरकार, मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी अधिकारी बैठक करके, किसी न किसी तरह से हिमाचल को इस स्थिति से उबारने का प्रयास कर रहे हैं… मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम आपदा प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…सड़कों, पीने के पानी की योजनाओं और पंचायतों का जो नुकसान हुआ है, उन्हें बसाने का दायित्व भी हिमाचल प्रदेश सरकार का है…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब में बाढ़ का इतिहास: 1955 से लेकर 2025 तक, अब तक कितनी हुई तबाही?
पंजाब कई सालों बाद भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है। अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। पंजाब सरकार ने 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है।
पंजाब में बाढ़ का इतिहास: 1955 से लेकर 2025 तक, अब तक कितनी हुई तबाही?
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट के इंजन में खराबी, पायलट ने PAN-PAN कॉल के बाद सुरक्षित उतारा विमान
दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को उड़ान के दौरान खराबी आ गई। पायलट ने इमरजेंसी हालात को देखते हुए ‘PAN-PAN’ कॉल की और इसे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। विमान को उतरने में 20 मिनट का वक्त लगा। विमान में सवार सभी 161 यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट के इंजन में खराबी, पायलट ने PAN-PAN कॉल के बाद सुरक्षित उतारा विमान
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सिद्धारमैया सरकार ने 60 केस लिए वापस, पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद थाने पर हमला करने का मामला भी शामिल
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 60 आपराधिक मामलों को वापस ले लिया है। सिद्धारमैया सरकार ने जो मुकदमे वापस लिए गए हैं उनमें 2019 कि उस घटना से जुड़ा मामला भी शामिल है जिसमें वर्तमान डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ कनकपुरा में आगजनी और पथराव किया था। शिवकुमार के भाई डी. के. सुरेश को भी 2012 के एक मामले में राहत दी गई है, सरकार ने उस केस को भी वापस ले लिया है।
सिद्धारमैया सरकार ने 60 केस लिए वापस, पशु तस्करों की गिरफ्तारी के बाद थाने पर हमला करने का मामला भी शामिल
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ‘400 किलो आरडीएक्स लेकर जा रहे 34 मानव बम…’, धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस हुई अलर्ट
मुंबई पुलिस को एक व्हाट्सएप नंबर से मिले धमकी भरे मैसेज ने सभी को अलर्ट मोड में डाल दिया है। मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि 34 वाहनों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स ले जा रहे 34 मानव बम भेजे गए हैं, ताकि विस्फोट किया जा सके जो पूरे शहर को हिला देगा। इस मैसेज में यह दावा किया गया है कि ये ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन भेजा गया है।
‘400 किलो आरडीएक्स लेकर जा रहे 34 मानव बम…’, धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस हुई अलर्ट
Aaj ki Taaja Khabar LIVE:‘निकाय चुनावों के लिए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल करें’, कर्नाटक कैबिनेट की राज्य चुनाव आयोग से मांग
सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के बीच, कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग (SEC) को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतपत्र का उपयोग करने की सिफारिश करने का फैसला किया। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि यह निर्णय यह सुनिश्चित करेगा कि चुनाव प्रणाली में विश्वास बना रहे।
‘निकाय चुनावों के लिए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल करें’, कर्नाटक कैबिनेट की राज्य चुनाव आयोग से मांग
Aaj ki Taaja Khabar LIVE:रावी नदी ने पहुंचाया भारत – पाकिस्तान बॉर्डर फेंसिंग को नुकसान, 30 किमी इलाके की बाड़ बही
रावी नदी ने पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारी तबाही मचाई हुई है। रावी में बाढ़ की वजह से भारत – पाकिस्तान सीमा पर लगी करीब 30 किलोमीटर लंबी लोहे की बाड़ बह चुकी है। रावी नदी ने किनारे तोड़ दिए और बीएसएफ को कई चेकपोस्ट छोड़ने पड़े है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में कम से कम 50 जगहों पर नदी के तटबंधों में दरारें आ चुकी हैं।
रावी नदी ने पहुंचाया भारत – पाकिस्तान बॉर्डर फेंसिंग को नुकसान, 30 किमी इलाके की बाड़ बही
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केरल कांग्रेस ने बीड़ी से की बिहार की तुलना, फिर डिलीट किया ट्वीट, बीजेपी ने बताया बिहारियों का अपमान
जीएसटी काउंसिल द्वारा GST में सुधार को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कई घोषणाएं की हैं। इस फैसले से व्यक्तिगत उपयोग की लगभग सभी वस्तुओं पर दरों में कटौती की गयी है। वहीं, तंबाकू और सिगरेट जैसी कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत के विशेष स्लैब का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि, जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। इसे लेकर केरल कांग्रेस के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। ट्वीट में बीड़ी और बिहार की तुलना की गई है जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताया है।
केरल कांग्रेस ने बीड़ी से की बिहार की तुलना, फिर डिलीट किया ट्वीट, बीजेपी ने बताया बिहारियों का अपमान
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: योगी के मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस, एबीवीपी पर विवादित बयान का मामला
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर को एबीवीपी की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। ओपी राजभर पर आरोप है कि उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के लिए कथित रूप से गुंडा शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इस मसले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता पूरे यूपी में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब एबीवीपी ने ओपी राजभर को लीगल नोटिस भेजकर पांच दिन में सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। एबीवीपी ने राजभर से कहा है कि कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनपर मानहानि का केस किया जाएगा।
योगी के मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस, एबीवीपी पर विवादित बयान का मामला
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: यूपी के मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस भेजा गया है। कैबिनेट मंत्री ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ टिप्पणी की थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 तारीख को पटना में हमारी प्रदेश की बैठक है। हम 156 सीटों पर वहां काम कर रहे हैं। 29 सीटों पर हमने ज़मीनी स्तर पर पूरी तैयारी पर ली है। 29 सीटों पर मजबूती से चुनाव जीतने के लिए काम कर रहे हैं। NDA गठबंधन के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी पढ़ने में सुपर फ्लॉप रहे, क्रिकेट में सुपर फ्लॉप रहे लेकिन चीट में टॉप हैं- JDU नेता नीरज कुमार
भाजपा और NDA द्वारा आयोजित बिहार बंद को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं जिनका तो जेपी गंगा पथ पर किया गया डांस भी सुपर फ्लॉप होता है। वे पढ़ने में सुपर फ्लॉप रहे, क्रिकेट में सुपर फ्लॉप रहे लेकिन चीट में टॉप हैं… यह मां-बहन के सम्मान का मामला है… राजनीतिक घटनाक्रम में बंद का आयोजन प्रतीकात्मक है और यदि इसमें कोई गलत तरीका अपनाता है तो यह निंदा का विषय है…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अयोध्या पहुंचे
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और उनकी पत्नी आज सुबह अयोध्या पहुँचे। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी इस साल फरवरी में अमेरिकी दौरे पर गए थे। इस दौरान व्हाइट हाउस में उनकी ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हुई थी, लेकिन टैरिफ को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़नी शुरू हुई।