30 May Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर खूब हमला बोला। मोदी पटना में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री कानपुर गए और पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले। गुरुवार को मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे थे। पीएम ने कहा था कि बंगाल हिंसा, भ्रष्टाचार और अराजकता से त्रस्त है और लोग अब इस निर्मम सरकार से छुटकारा चाहते हैं।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET PG परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर शशि थरूर ने इसका जवाब दिया है। थरूर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आतंकवादी हमलों पर भारत की प्रतिक्रिया पर बात की थी और उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "... पाकिस्तान के DGMO ने 10 मई को दोपहर 3.35 बजे हमारे DGMO को फोन किया और फिर हम युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए।
भारत सरकार ने इंडिगो एयरलाइन से तुर्किश एयरलाइन के साथ अपने लीज एग्रीमेंट को खत्म करने के लिए बोला है। सरकार की तरफ से 3 महीने की डेडलाइन दी गई है
भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "हम सभी अपना काम कर रहे हैं... सत्तारूढ़ पार्टी के साथ मेरे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं अपने राजनीतिक हित को अपने राष्ट्र के हित से आगे नहीं आने दूंगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने जब जवाबी हमला भारत पर किया तब सीमा सुरक्षा बल की जम्मू फ्रंटियर में लगभग 118 से अधिक पाकिस्तानी पोस्ट्स ना सिर्फ़ तबाह किया गया।
आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए राहत की खबर आई है। चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 7.4% दर्ज की गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि #operationsindoor में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
कनपुरिया अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर कहना चाहता हूं कि #operationsindoor के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।
कानपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था। लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी एशनया की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं।
पीएम मोदी बोले कि हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश #operationsindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।
डेनमार्क के कोपेनहेगन में कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं... डेनमार्क भारत की चिंताओं को समझता है और भारत (आतंकवाद से) पीड़ित है... उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हम भारत का समर्थन करना जारी रखेंगे।"
डेनमार्क के कोपेनहेगन में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...हमारी उनसे मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने आतंकवाद की समस्या को समझा, अपने विचार व्यक्त किए और डेनमार्क सबसे पहले एकजुटता व्यक्त करने वाला देश था...उन्होंने भारत की स्थिति को समझा। हम तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं।"
कोटद्वार की एडीजे कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 120 बी (षडयंत्र), 354 ए और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुंछ दौरे पर जिले के निवासी सुरजन सिंह ने कहा, "हमारे गृह मंत्री ने यहां के लोगों के दुख-दर्द को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान द्वारा यहां नागरिकों पर हमला करने की कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करते हैं...जब गोलाबारी शुरू हुई, तो मेरे घर में भी धमाका हुआ। मेरा भतीजा गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई...अमित शाह ने कहा कि वे गोलाबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए बेहतर मुआवजा पैकेज देंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुंछ में सिंह सभा गुरुद्वारा का दौरा किया और वहां मत्था टेका। यह गुरुद्वारा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलीबारी के दौरान प्रभावित हुआ था।
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे सत्यापन अभियान पर स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "...अब तक 900 बांग्लादेशियों की पहचान की जा चुकी है और निर्वासन की प्रक्रिया जारी है...हमने पाया कि कुछ लोगों ने फर्जी सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि बनवाए थे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है। उनके दस्तावेज रद्द कर दिए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है...दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी दिल्ली में गहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।"
पुंछ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हमने संदेश दिया है कि भारत निर्दोष नागरिकों, भारतीय सशस्त्र बलों पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हमले का अधिक सटीकता के साथ जवाब दिया जाएगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में कहा, "बिहार में रेलवे की स्थिति भी तेजी से बदल रही है...ये विकास कार्य पहले भी हो सकते थे। लेकिन बिहार में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए जो लोग जिम्मेदार थे, उन्होंने गरीबों की जमीन लूटी। ये उनके सामाजिक परिवर्तन के तरीके थे: गरीबों को लूटना और उनकी मजबूरी का फायदा उठाना...बिहार के लोगों को भविष्य में भी जंगलराज के झूठ और धोखे से सावधान रहना जरूरी है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में कहा, "बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले वर्षों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है। कैसे कुछ साल पहले सासाराम और आसपास के जिलों में नक्सलवाद हावी था... इन लोगों को बाबा साहब अंबेडकर पर कोई भरोसा नहीं था। उन परिस्थितियों में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए पूरी कोशिश की... 2014 से पहले 75 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे। अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित रह गए हैं। वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा पूरी तरह खत्म हो जाएगी।"
उत्तराखंड के बेहद चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार की अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया है। पुलिस ने इस मामले में वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज मुझे INS विक्रांत पर अपने नौसैनिकों के बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। जब मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव INS विक्रांत पर खड़ा होता हूं, तो मुझे खुशी के साथ-साथ गर्व और विश्वास भी होता है कि जब तक देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके मजबूत हाथों में है, तब तक कोई भी भारत को शक की नजर से नहीं देख सकता।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काराकाट पहुंच गए हैं। मोदी काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "जिस दिन राहुल गांधी के हाथ में सत्ता होगी और उन्हें भारत के लिए फैसले लेने का अधिकार होगा, उस दिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा होगा। यह मेरा विश्वास है क्योंकि वह बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं।"
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, "चाहे राहुल गांधी हों, जयराम रमेश हों या रेवंत रेड्डी, उन्होंने जिस तरह के बयान दिए हैं, उससे भारतीय सेना का मनोबल गिराने की कोशिश की गई है।"
श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा, "विस्फोट के बाद इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में कई कबाड़ गोदाम में लगी आग में कई वाहन जलकर खाक हो गए। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
केरल के कोट्टायम में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुंछ के दौरे पर रहेंगे। एक स्थानीय शख्स ने कहा, "वह हमारे गृह मंत्री हैं, हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं। लोगों ने बहुत कुछ सहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारे गृह मंत्री से कुछ पैकेज मिलेगा।”