खबरों के लिहाज से आज मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन की चर्चा होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर अभी भी विवाद की स्थिति है। मौसम की मार भी पहाड़ी राज्यों में देखने को मिल रही है, मंडी में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है। इसके अलावा ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। देवघर में भी दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हुई है, मामले की जांच जारी है।
निमिषा प्रिया के केस को लेकर भी चर्चा तेज है। पहल यमन से खबर आई कि फांसी की सजा को रद्द कर दिया गया, लेकिन दावा हो रहा है कि पिछली तमाम ऐसी रिपोर्ट्स गलत रहीं। अंतरराष्ट्रीय खबरों में राष्ट्रपति ट्रंप ने यूके के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, रूस को भी युद्ध खत्म करने के लिए दो महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। नजर तो कंबोडिया और थाईलैंड पर भी रहने वाली है, युद्ध जरूर रुक चुका है, लेकिन जमीन पर तनाव की स्थिति अभी भी कायम है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि एक ऐसा देश जिसके पास लोकतंत्र का एक भी तिनका ना हो, उससे बातचीत नहीं हो सकती, गोलियों की आवाज में संवाद की आवाज खो जाती है।
बिहार में जारी SIR की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी इस पर रोक नहीं लगने वाली है। आधार को लेकर कोर्ट ने कुछ सवाल जरूर चुनाव आयोग से पूछे हैं।
बिहार का एक खूंखार अपराधी, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम था, रविवार रात हापुड़ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एनकाउंटर में मारा गया।
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा, “जब ऐसे ऑपरेशन होते हैं, तो उस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए… हमारी सेना ने बहुत अच्छा काम किया है और पाकिस्तान जैसे देश को सबक सिखाया है
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, “अगर मैं बोलूंगा तो यह अंदर (सदन में) होगा… मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है… मेरा मौका अंदर है।
पी चिदंबरम ने पहलगाम विवाद पर कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है, उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बाराबंकी के मंदिर में भगदड़ की घटना पर कहा, “बंदर के कूदने की वजह से तार टूटा और करंट फैला जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। यह बहुत दुखद घटना है। करंट फैलने की बात से भगदड़ मच गई।
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने पी चिदंबरम के बयान पर कहा, “जब लोग राजनीतिक रूप से हतोत्साहित होते हैं, तो वे सवाल पूछते हैं। भारत में राजनीतिक दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात दुश्मन देश की हो, तो उस पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।
पी चिदंबरम कहते हैं कि NIA ने इतने दिनों में क्या किया है। क्या उन्होंने आतंकियों की पहचान कर ली है, उन्हें पता चल गया है कि वो कहां से आए थे। वो ‘Home Grown Terrorists’ भी तो हो सकते हैं।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर पर आज लोकसभा में चर्चा होनी है, सरकार और विपक्ष दोनों की टक्कर देखने को मिलेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में फौज के साहस, पराक्रम को हम बधाई देते हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद वे PoK भी ले लेते।
