प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशलमीडिया वेबसाइट एख्स पर लिखा, “उनके लम्बे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए दिए गये योगदान का हम स्मरण करते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की राशि भेजी जा रही है। आगे चलकर महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी मिलेगी। सरकार का दावा है कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम साबित होगा।
इधर, पटना में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर चर्चाओं के बीच राजद सांसद संजय यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि सबकुछ महागठबंधन में ठीक है और एनडीए को अपनी चिंता करनी चाहिए। दूसरी ओर, तेलंगाना के अंगारेड्डी में भारी बारिश के कारण मिथिला नगर कॉलोनी में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं, लेह में हालिया हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू है और पांच से अधिक लोगों के जुटने पर रोक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का संकेत दिया है। इस बैठक में गाजा युद्ध और ऊर्जा व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेले में उद्यमियों से मुलाकात कर उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किए।
