प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशलमीडिया वेबसाइट एख्स पर लिखा, “उनके लम्बे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए दिए गये योगदान का हम स्मरण करते हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की राशि भेजी जा रही है। आगे चलकर महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी मिलेगी। सरकार का दावा है कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम साबित होगा।
इधर, पटना में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर चर्चाओं के बीच राजद सांसद संजय यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि सबकुछ महागठबंधन में ठीक है और एनडीए को अपनी चिंता करनी चाहिए। दूसरी ओर, तेलंगाना के अंगारेड्डी में भारी बारिश के कारण मिथिला नगर कॉलोनी में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं, लेह में हालिया हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू है और पांच से अधिक लोगों के जुटने पर रोक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का संकेत दिया है। इस बैठक में गाजा युद्ध और ऊर्जा व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: Odisha दौरे पर होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा की यात्रा पर होंगे। इस दौरान वे अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 1,700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4जी स्टैक का अनावरण करेंगे। झारसुगुड़ा से वह आठ आईआईटी के विस्तार की घोषणा करेंगे, ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा संबलपुर में वीआईएमएसएआर अस्पताल को सुपर-स्पेशलिटी का दर्जा देंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे तथा अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करेंगे। जून 2024 में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 15 महीनों में प्रधानमंत्री का राज्य का यह छठा दौरा होगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लेह के बाजार में आज भी सन्नाटा
लेह के बाज़ार में सन्नाटा पसरा है क्योंकि 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंध जारी हैं। ज़िले में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। बिना पूर्व लिखित अनुमति के कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जा सकता।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी के केस की सुनवाई
मोतिहारी में एक एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी हमसे पूछती है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया। मैं जवाब दे रही हूं कि कांग्रेस ने आपके अधिकारों को मज़बूत किया है। आपका वोट मज़बूत हुआ है। कांग्रेस ने बड़े उद्योग और शैक्षणिक संस्थान बनाए। जब बिहार में कांग्रेस सत्ता में थी, तब बड़े संस्थान बने। कई बड़े बांध और सड़कें बनीं। ये एक शिक्षित समाज था। यहाँ से लोग IAS और IFS बने। आज, कोई रोज़गार नहीं है। मैं पूरे देश में घूमती हूं। हिमाचल प्रदेश में मेरा घर बन रहा था। मज़दूर कहाँ से थे? दिल्ली में जितनी भी इमारतें बन रही हैं, मज़दूर कहाँ से हैं? केरल में, मैं सड़क पर चल रही थी। मैंने रुककर एक मज़दूर से पूछा जो सड़क खोद रहा था कि तुम कहां से हो? पूरी आबादी पलायन कर रही है। यहाँ आपके लिए एक भी नौकरी नहीं छोड़ी गई है।
राहुल गांधी के केस की सुनवाई
संभल जिले की एक अदालत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर तय की है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने दी। राहुल गांधी की ओर से पेश अधिवक्ता सगीर सैफी ने संवाददाताओं को बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे-द्वितीय) आरती फौजदार की अदालत में राहुल गांधी की ओर से जवाब दिया गया और मामले में आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि अब याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से आपत्तियों पर जवाब देने के लिए समय मांगा गया है और अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख तय की है।
मुझे जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से फिर रोक दिया- मीरवाइज उमर फारूक
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से फिर रोक दिया गया है। मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस ने अभी-अभी बताया है कि आज लगातार तीसरे शुक्रवार को मुझे नजरबंद कर दिया गया है और जामा मस्जिद जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
कांग्रेस ने की लद्दाख हिंसा की न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान चार युवकों की मौत की घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे सहयोगी नवांग रिग्जिन जोरा ने लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर 24 सितंबर को हुए विरोध प्रदर्शन में चार युवकों के मारे जाने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।’’
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हम उनके लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं।”
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मिग-21 के रिटायरमेंट समारोह में क्या बोले रक्षा मंत्री
चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “लंबे समय से मिग-21 अनेक वीरतापूर्ण कार्यों का साक्षी रहा है। इसका योगदान किसी एक घटना या किसी एक युद्ध तक सीमित नहीं रहा है। 1971 के युद्ध से लेकर कारगिल संघर्ष तक, या बालाकोट हवाई हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, ऐसा कोई क्षण नहीं रहा जब मिग-21 ने हमारे सशस्त्र बलों को जबरदस्त ताकत प्रदान न की हो।”
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मिग-21 लड़ाकू विमान का रिटायरमेंट समारोह
छह दशकों से भी अधिक समय से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की ताकत रहे प्रसिद्ध रूसी लड़ाकू विमान मिग-21 को सेवामुक्त करने के लिए शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित विमान को पहली बार छह दशक से भी अधिक समय पहले यहां से ही वायु सेना में शामिल किया गया था। ‘पैंथर्स’ उपनाम वाले तेईसवें स्क्वाड्रन के अंतिम मिग-21 विमान को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में विदाई दी जा रही है। एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ‘बादल 3’ नाम से स्क्वाड्रन की अंतिम उड़ान भरेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी और बी एस धनोआ तथा वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना की विशिष्ट स्काईडाइविंग टीम ‘आकाश गंगा’ द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, जो 8,000 फुट की ऊंचाई से ‘स्काईडाइव’ करेगी। इसके बाद मिग-21 विमानों की शानदार फ्लाईपास्ट होगी।
भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एक्रोबेटिक्स टीम के बीएई हॉक एमके132 विमान मिग-21 लड़ाकू विमान बेड़े के रिटायर होने पर चंडीगढ़ में समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विमान ने युद्धाभ्यास भी किया।
पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे महिला रोजगार योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।
लद्दाख की घटनाएं क्रांति नहीं हैं: एलजी कविंदर गुप्ता
लद्दाख के एलजी कविंदर गुप्ता का कहना है कि लद्दाख में विरोध की जो घटनाएं हुई हैं, उसे क्रांति नहीं कही जा सकती हैं। इसे साजिश कहा जा सकता है। लद्दाख अभी भी शांतिपूर्ण है, लेकिन जो लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें हम ऐसा नहीं करने देंगे।
स्वामी चैतन्यानंद की जमानत पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू
दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ की हरकत के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद की जमानत पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।
ओवैसी गजवा-ए-हिंद के पक्षधर हैं: गिरिराज सिंह
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज बेगूसराय में चुनावी रैलियां करेंगे। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “… वह मुसलमानों के नेता हैं। वह मुसलमानों को भड़काते हैं। वह और कांग्रेस गृहयुद्ध चाहते हैं और कुछ नहीं। वे गजवा-ए-हिंद के पक्षधर हैं और देश के टुकड़े करना चाहते हैं। ऐसा नहीं होने वाला है। हमारे पूर्वजों ने गलती की थी। अगर उन्होंने 1948 में ओवैसी जैसे लोगों को पाकिस्तान भेज दिया होता और पाकिस्तान से हिंदुओं को यहां लाया गया होता, तो वह यहां पैदा नहीं होते।”
बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के पांचवें आम चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। कोकराझार जिले में कुल 40 बीटीसी सीटों में से 12 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 43 उम्मीदवार कोकराझार उप-मंडल से, 48 गोसाईगांव उप-मंडल से और 1 उम्मीदवार परबतझोरा से चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी के मिर्जापुर जिले के एसएसपी सोमेन बर्मा ने कहा, “संवेदनशीलता और इस समय चल रहे त्योहारों को देखते हुए जिले में फ्लैग मार्च किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा। हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाएगी।”
पेपर लीक मामले में धामी सरकार का एक्शन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के कथित पेपर लीक प्रकरण में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। हरिद्वार में परीक्षा के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्र पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं मुख्य आरोपी खालिद मलिक के परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को 5 साल की जेल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को पेरिस की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। फ्रांस की राजधानी पेरिस की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को लीबिया अभियान वित्तपोषण मामले में बृहस्पतिवार को कुछ आरोपों में दोषी पाया। सरकोजी पर 2007 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए तत्कालीन लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कथित तौर पर अवैध धन जुटाने का आरोप था।
पीएम मोदी ने किया एक लाख करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में केंद्र एवं राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा के नापला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बड़ा बयान
गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश गांवकर ने कहा, “मुझे बहुमत से अध्यक्ष चुना गया है। मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का आभारी हूँ। हमने दो प्रस्ताव पारित किए – एक जीएसटी संशोधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए, और दूसरा उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए। मैं सदन के सभी सदस्यों को न्याय दिलाऊँगा।”
हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है- पीएम मोदी
बांसवाड़ा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। हम किसी और पर निर्भर न रहें, ये अब बहुत जरूरी है। इसका रास्ता स्वदेशी मंत्र से होकर जाता है। हमारे देश में उत्पादित कोई भी चीज स्वदेशी है, चाहे कंपनी या ब्रांड किसी भी देश का हो।”
हमने टैक्स के जंजाल से देश को मुक्त किया- पीएम मोदी
राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने टैक्स के जंजाल से देश को मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बचत ही बचत है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश बचत उत्सव मना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के कोने-कोने में बिजली पहुंचाई है, जबकि कांग्रेस के राज में लूट ही लूट थी।
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को लीबिया अभियान वित्तपोषण मामले में कुछ आरोपों में दोषी पाया गया
पेरिस की एक अदालत ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को लीबिया अभियान वित्तपोषण मामले में बृहस्पतिवार को कुछ आरोपों में दोषी पाया। हालांकि उन्हें सभी आरोपों में दोषी नहीं ठहराया गया। सरकोजी पर 2007 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए तत्कालीन लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कथित तौर पर अवैध धन जुटाने का आरोप है। अदालत अभी भी अपने फैसले पर विस्तार से विचार कर रही है और उसने 70 वर्षीय सरकोजी को तत्काल सजा नहीं सुनाई है। सरकोजी दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील कर सकते हैं, जिससे अपील लंबित रहने तक उनकी सजा निलंबित रहेगी।
प्रतापगढ़ में पुलिस उपनिरीक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज
प्रतापगढ़ जिले की महिला थाना पुलिस ने थाना कोहंडौर में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) प्रशांत राज हुड़्डा ने बताया कि ज़िला गाजीपुर निवासी और 2023 बैच के पुलिस उपनिरीक्षक सुजीत कुमार यादव 2024 से थाना कोहंडौर में तैनात थे। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम झांसी से आई एक युवती ने सुजीत यादव के साथ कई वर्षों से उसके प्रेम संबंध होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर सुजीत ने उसके साथ संबंध बनाये।
बीजेपी ने बिहार और प बंगाल के चुनाव प्रभारी किए घोषित, धर्मेंद्र प्रधान को बिहार तो भूपेंद्र यादव को मिली पं बंगाल की जिम्मेदारी
बीजेपी ने बिहार और पं. बंगाल के चुनाव प्रभारी किए घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार तो भूपेंद्र यादव को मिली पं बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी है।
शहर में हुई हिंसा के एक दिन बाद लेह का मुख्य बाजार वीरान पड़ा है और दुकानें बंद हैं। लेह में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लघु उद्योग भारती की प्रशंसा की
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के पाली में कहा, “लघु उद्योग भारती ने ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक नौकरियों के आधुनिकीकरण और उत्पादकता बढ़ाने के लिए अद्भुत काम किया है, ताकि पलायन को रोका जा सके… हमारे पारंपरिक उद्योगों को एक नया रूप दिया जाएगा…।”
लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर आजम खान के समर्थन में लगा पोस्टर
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई के बाद लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर एक बैनर लगा हुआ है। पोस्टरों में लिखा है, “…आजम लौटे, ये एक नई सुबह की पहचान है, गौर से सुनो…हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है।”
नालंदा में छात्रा की मौत के बाद हंगामा
बिहार के नालंदा में गुरुवार को छत से गिरकर एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया। छात्रों ने सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान एक दिन की प्रक्रिया नहीं है, यह एक सतत प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। हम इसे देश में आगे बढ़ा रहे हैं… हमारे सफाई कर्मचारी हमारे हीरो हैं… हम स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान भी चला रहे हैं। महाराष्ट्र प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा…।”
