खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ इजरायल और लेबनान के बीच में युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है तो वही दूसरी तरफ दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अगर इजरायल-लेबनान संघर्ष की बात करें तो ताजा हमले में लेबनान में 500 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है, वही हिजबुल्ला के लड़ाकों ने भी इजरायल के पांच ठिकानों को निशाना बनाया है।

दिल्ली की बुलडोजर कार्रवाई की बात करें तो वो ड्रग पैडलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। राजधानी की कुल 102 इमारतों को गिराने की बात हो रही है, इस सिलसिले में एमसीडी से बात भी कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बुलडोजर चलाने पर जोर दिया जा रहा है।

Live Updates
12:05 (IST) 23 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति पर चीन

श्रीलंका में अनुरा कुमारा दिसानायके नए राष्ट्रपति बन गए हैं, वामपंथी सोच रखने वाले इस नेता की ताजपोशी से चीन भी खुश है। तर्क दिया गया है कि अब भारत पर निर्भरता कम होगी और चीन और श्रीलंका के रिश्ते पहले से मजबूत हो जाएंगे। यहां तक कहा गया है कि अब श्रीलंका की सरकार और चीन की समान विचारधार रहने वाली है।

09:58 (IST) 23 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: खालसा कॉलेज में बवाल

दिल्ली के खालसा कॉलेज में बवाल की खबर सामने आई है। छात्रों के गुटों के बीच में संघर्ष की स्थिति बनी है, बताया जा रहा है कि सिख छात्र की कथित तौर पर पगड़ी उतारने की कोशिश हुई जिसके बाद बवाल शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई।

09:04 (IST) 23 Sep 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मोदी का आज का अमेरिका दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी का आज भी अमेरिका में व्यस्त दिन रहने वाला है। एक तरफ वे यूएन की महासभा को संबोधित करेंगे तो वही दूसरी तरफ उनकी तरफ से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से भी मुलाकात होने वाली है। हाल ही में नेपात मे सत्ता बदली है, ऐसे में उस मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है।