कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को बृहस्पतिवार को भारतीय गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि पाकिस्तान द्वारा रची गई इस साजिश के तहत हिंदू नागरिकों को निशाना बनाया गया ताकि भारत में भावनाएं भड़काई जा सकें। CWC की बैठक के बाद यह आरोप भी लगाया कि BJP इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है। कार्यसमिति ने यह भी कहा कि ‘सुरक्षा तंत्र की कमियों और व्यवस्थागत चूक’ की जांच होनी चाहिए।
राजधानी दिल्ली में भी इस समय हाई अलर्ट है। जो भी पर्यटक स्थल हैं, वहां पर भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है। मायानगरी मुंबई में भी सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। खबरों में रूस-यूक्रे युद्ध भी रहने वाला है क्योंकि अब पहली बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की से बात करने की बात कही है, वे युद्ध खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। मौसम के लिहाज से भी आज का दिन लोगों के लिए जबरदस्त गर्मी वाला रहने वाला है, हीटवेव की वॉर्निंग जारी हो चुकी है।
जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, "भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा।"
पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद 24 अप्रैल (गुरुवार) को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए, जबकि 4,107 यात्री पहुंचे। सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं। इसमें श्रीनगर मार्ग पर बढ़ी हुई मांग के जवाब में संचालित अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं: डीजीसीए
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकवादी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है...सीआरपीएफ को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया?...त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी...कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए...मैं जिस तरह से आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की निंदा करता हूं...यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हम पानी कहां रखेंगे?...केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे...यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है..."
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "बैठक बहुत अच्छी रही और वास्तव में सभी राजनीतिक नेताओं ने सर्वसम्मति से पाकिस्तान के संबंध में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया। सरकार ने इसे सही ठहराया है।"
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी का मौजूद रहना बहुत जरूरी है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी ने हमले की निंदा की है। कश्मीर में शांति के प्रयास पर बात की गई। राहुल ने कहा कि सरकार को किसी भी एक्शन के लिए समर्थन है।
सरकार की सर्वदलीय बैठक खत्म। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में करीब दो घंटे तक चली बैठक।
पाकिस्तान ने एलओसी पर सैनिक बढ़ा दिये हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाक ने सैनिक बढ़ा दिये हैं, सैनिकों को बंकर से निगरानी करने को कहा है।
पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में ओवैसी की अपील, "कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएँ। इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौक़ा मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूँ के वो दुश्मन के चाल में ना फँसे।"
अटारी-वाघा चेकपोस्ट पर ध्वज उतारने का समारोह गेट खोले बिना ही आयोजित किया गया।
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में गुरुवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।
कनाडा ने भी आखिरकार आतंकी हमले की निंदा की है। कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसे ‘नासमझ हिंसा’ करार देते हुए शोक जताया। कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने X पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से मैं स्तब्ध हूं। यह निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों पर बेतुकी हिंसा थी। कनाडा इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है और पीड़ितों व उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।' यह बयान हमले के करीब 36 घंटे बाद आया। कनाडा G7 देशों में इकलौता था जिसने पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक के लिए राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने प्रश्न किया कि इसे केवल ‘‘संसदीय दलों’’ तक ही क्यों सीमित रखा गया? तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने प्रश्न किया, ‘‘ क्या उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई है या सभी संसदीय दलों की बैठक?’’ पार्टी के नेता ने नाम न उजागर करने का अनुरोध करते हुए कहा,‘‘ जब मामला इतना गंभीर है तो सभी दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया जाना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि अगर बुलाया जाता तो पार्टी नेता ममता बनर्जी जरूर बैठक में शामिल होतीं। टीएमसी के लोकसभा सदस्य सुदीप बंद्योपाध्याय बृहस्पतिवार शाम को होने वाली बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।
बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के साथ प्रतीकात्मक रूप से हाथ मिलाने की रस्म को स्थगित किया। बीएसएफ़ के बयान के मुताबिक, भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट समारोह के दौरान सीमा द्वार बंद रहेंगे।
पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ़ जवान को पकड़ा। BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग जारी है। जवान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। जवान ने गलती से बॉर्डर को पार कर लिया था। वह फिरोजपुर में बॉर्डर से आगे निकल गया था।
पाकिस्तान की तरफ से बयान आया है कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। इसके अलावा इस्लामाबाद ने SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारतीयों के लिए वीजा निलंबित किया।
जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूत साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने चुनिंदा देशों के राजदूतों को पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी।
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "यह कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है। पहले वे सेना पर हमला करते थे। अब वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं... खुफिया और सुरक्षा बलों के सक्रिय होने के बावजूद, वे ऐसा करने में कामयाब रहे। इसने सभी को अंदर तक हिला दिया है। वे हम पर हमला करने वाले कौन होते हैं?... अगर वे मारते हैं, तो यह उनके लिए आखिरी दिन है... भारत बहुत मजबूत है। कोई भी भारत को हिला या धमका नहीं सकता। यह एक कायरतापूर्ण गतिविधि है... आतंकवादियों के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है... आतंकवादियों का समर्थन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत के खिलाफ है..."
भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Pehalgam Terrorist Attack के विरोध में पाकिस्तानी झंडे जलाए।
भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में बहुत ही साहसिक निर्णय लिए गए हैं। सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि पर रोक लगाना है, बहुत बड़ा निर्णय है। पाकिस्तान कश्मीर में खून खराबा करेगा और फिर यहां से जल पाकिस्तान में जाएगा, ये मंजूर नहीं है। SAARC का वीजा अब पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा। जो भी पाकिस्तानी भारत में हैं वे 48 घंटों के अंदर देश छोड़ दें।"
केंद्र सरकार कल 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में मौन विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलगाम में आतंकी को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक, TRF के कमांडर को सुरक्षाबलों ने घेरा।
पहलगाम आतंकवादी हमले पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, "इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएँ। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं।"
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के चाचा दिनेश उधवानी ने कहा, "अगर इस घटना में पाकिस्तान के हाथ की पुष्टि होती है तो मैं चाहूंगा कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए।"
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पत्र में लिखा है, "पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है।"
भारतीय रेलवे ने अपने गंतव्यों को लौटने वाले पर्यटकों के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है। यात्रियों की सहायता और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए SMVD कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर बुधवार को कश्मीर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। मुख्यमंत्री ने नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उनकी पत्नी को सांत्वना देते भी नजर आईं। पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय नरवाल भी शामिल हैं, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे। नरवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे।
पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए रीशेड्यूल और कैंसीलेशन पर छूट को 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया है। यह छूट 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग पर लागू होगी। स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा स्थिति के बीच यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए, हम आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भी संचालित कर रहे हैं। हम पीड़ितों, उनके परिवारों और इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ दिल से एकजुटता में खड़े हैं।