आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।” प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। वह आश्रम और महासमाधि स्थल का दौरा करने के साथ ही बाबा के जीवन और शिक्षाओं का सम्मान करते हुए स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद, वह तमिलनाडु में पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। आंध्र प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयम्बटूर जाएंगे। वहां पर दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तमिलनाडु में कार्यक्रम के दौरान, वह देश भर के 9 करोड़ किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।

वहीं, दूसरी ओर बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले, बुधवार को पहले बीजेपी और जेडीयू विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी। इसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जहां नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अल फलाह समूह के अध्यक्ष जावद अहमद सिद्दीकी को अदालत ने 1 दिसंबर तक 13 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

Live Updates
09:28 (IST) 19 Nov 2025

जापान में भीषण आग

दक्षिण-पश्चिम जापान के एक आवासीय इलाके में लगी भीषण आग से भारी नुकसान पहुंचा है और 170 से अधिक लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दमकलकर्मी बुधवार सुबह भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। जापान की अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कम से कम 170 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ओइता शहर में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के बीच मछली पकड़ने वाले एक बंदरगाह के पास आग भड़क उठी और देखते ही देखते पास के जंगल तक फैल गई।

09:12 (IST) 19 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

08:49 (IST) 19 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री कौन होंगे

बिहार में शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "बिहार में हमारी बहुत बड़ी जीत हुई है। खुशी का माहौल है। कई नेता आएंगे और समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री कौन होंगे।"

08:45 (IST) 19 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली का AQI

दिल्ली का AQI बुधवार को 543 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य इलाकों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह 7 बजे दोनों शहरों में AQI का स्तर क्रमशः 576 और 548 था। उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय AQI 466 था। हरियाणा के फरीदाबाद में सुबह 7 बजे AQI 531 दर्ज किया गया। हरियाणा का AQI 398 रहा।

08:38 (IST) 19 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: अल फलाह समूह के चेयरमैन जावद अहमद ईडी की हिरासत में

दिल्ली की एक अदालत ने अल फलाह समूह के चेयरमैन जावद अहमद सिद्दीकी को 13 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। विस्तृत रिमांड आदेश में कहा गया है कि यह मानने के लिए उचित आधार मौजूद हैं कि उन्होंने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, जाली मान्यता दावों और अल-फलाह विश्वविद्यालय पारिस्थितिकी तंत्र से धन के विचलन से जुड़े धन शोधन का अपराध किया है।