कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण (जाति जनगणना) पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हम शोषितों को सशक्त बनाएंगे और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। इस मामले पर कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में शनिवार रात को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बिगड़ गए। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिसके कारण यातायात स्थगित करना पड़ा। धरम कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। लगातार बारिश और बादल फटने के बावजूद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने 100 से अधिक फंसे हुए ग्रामीणों को बचाया। नाले के उफान पर आने से आई बाढ़ में कई वाहन बह गए।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर देश भर की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने निशिकांत दुबे के बयान की आलोचना की है जबकि बीजेपी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है।
दिल्ली के दयालपुर में शुक्रवार रात को हुए हादसे के बाद लगातार परेशान करने वाली खबर आ रही हैं। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और इसमें से 8 लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में मुस्तफाबाद की दयालपुर इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं।
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज है। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने भी मुर्शिदाबाद का दौरा किया। बताना होगा कि हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के दौरे पर हैं। खड़गे वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। खड़गे बक्सर में रैली भी करेंगे। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें Jansatta.com के साथ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वक्फ (संशोधन) कानून 90 प्रतिशत से अधिक मुसलमानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला है। लोग वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा करके करोड़ों की रकम अपने घर ले जाते थे। ऐसे लोग हताश हैं, कांग्रेस, सपा, टीएमसी और देश में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कई पार्टियां हताश हैं और वे केवल वोट बैंक के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करना चाहती हैं, उनकी दुकानें बंद होने वाली हैं।”
बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “…पश्चिम बंगाल में मौजूदा स्थिति यह है कि संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुर्शिदाबाद से पलायन जारी है। हिंदू मुर्शिदाबाद छोड़ रहे हैं। हम 80 के दशक के मध्य से ही यह कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की पूरी डेमोग्राफी बदल दी गई है। यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भड़काऊ भाषण दे रही हैं।”
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP MP Samik Bhattacharya says, "…The current situation in West Bengal is that the constitutional system has completely collapsed and migration from Murshidabad is continuing. Hindus are leaving Murshidabad…We have been saying this since the… pic.twitter.com/P8CjGw7HJi
— ANI (@ANI) April 19, 2025
रामजी लाल सुमन से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी।”
#WATCH | Agra, UP | After meeting the party's MP Ramji Lal Suman, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "The Samajwadi Party will move ahead following the Constitution of Babasaheb Ambedkar and the rights that we have under it. Action will be taken against those who waved… pic.twitter.com/WXoroQTcpd
— ANI (@ANI) April 19, 2025
अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा और हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कर्नाटक सीईटी परीक्षा केंद्र में छात्रों से जनेऊ उतरवाए जाने के बाद बीदर में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Bidar, Karnataka: Members of Akhila Karnataka Brahmin Mahasabha and pro-Hindu organisations hold protest in Bidar after the students were made to remove sacred thread (Janeu) during the Karnataka CET exam centre pic.twitter.com/YgwicNfpVK
— ANI (@ANI) April 19, 2025
जैन समुदाय के सदस्यों ने विले पार्ले इलाके में एक जैन मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगाया।
#WATCH | Mumbai: Members of the Jain community hold protest against the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) after it demolished a Jain temple in the Vile Parle area pic.twitter.com/zpNzodcMmh
— ANI (@ANI) April 19, 2025
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिले। 11 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस इलाके में हिंसा हुई थी।
दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “आरोपी और मृतक अलग-अलग धर्मों से हैं तो इन दिनों इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को जांच कर हत्या के पीछे की वजह पता करनी चाहिए, पहले वहां ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन पता नहीं पिछले 2 महीने में क्या बदलाव हुए हैं। ऊपर भी बीजेपी की सरकार है और नीचे भी, तो अचानक वहां हिंदू कैसे डरने लगे? इसका मतलब है कि दिल्ली में नई सरकार आने के बाद हालात खराब हुए हैं।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आगरा दौरे को लेकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, “मैं अखिलेश यादव से पूरे घटनाक्रम (संसद में राणा सांगा पर उनकी टिप्पणी, जिसके कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ) पर चर्चा करूंगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह सदन में राणा सांगा पर की गई अपनी टिप्पणी पर अब भी कायम हैं, सांसद ने कहा, “इस मामले पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। अब इस पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। कुछ नया बोलें।”
#WATCH | Agra, UP | On SP chief Akhilesh Yadav's visit to Agra to meet him, SP MP Ramji Lal Suman says, "I will discuss the whole incident (his remarks on Rana Sanga in parliament, that induced protests against him) with Akhilesh Yadav…"
— ANI (@ANI) April 19, 2025
On being asked if he still stands by… pic.twitter.com/tTRmCflWPp
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया है। NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “हम अपना दौरा पूरा करने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे।”
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने पर डीआईजी (एनडीआरएफ) मोहसिन शाहेदी ने कहा, “स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम और अन्य एजेंसियां बचाव के काम में लगी हुई हैं। यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और हमें भारी मशीनों को लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हमें उम्मीद है कि हम लोगों की जान बचा पाएंगे।”
प्रयागराज में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर अफसर आरके चौरसिया ने ANI से कहा, “हमें सूचना मिली कि परेड में एक टेंट के गोदाम में आग लग गई है। घटना को देखते हुए आसपास के सभी जिलों से फायर टैंकर मंगवाए। सभी डिफेंस टैंकर भी बुलाए गए हैं। आग बहुत ज्यादा है। गोदाम में भारी सामान होने के कारण यह आग लगी है। वहां सिलेंडर भी रखे थे, जो आग में फट गए।”
#WATCH | Prayagraj, UP | Fire Officer RK Chaurasia says, "We got information that fire has broken out in a tent's godown in the parade. I immediately called all the fire tankers at the fire station… The CFO also came here with me. I called for fire tankers from all the nearby… https://t.co/Pqew8nYjm7 pic.twitter.com/buRW75Eajl
— ANI (@ANI) April 19, 2025
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “वे (कांग्रेस) अपने कार्यकर्ताओं से हंगामा करवा रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले, इन तथ्यों को छिपा नहीं सकती। मेरे सहयोगी ने एटीएम (नेशनल हेराल्ड के लिए) शब्द का इस्तेमाल किया था, अगर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सच्चाई बताएगी तो उनके कार्यकर्ता खुद ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।
दिल्ली के दयालपुर इलाके में इमारत गिरने के बाद एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
#WATCH | Delhi: National Disaster Response Force (NDRF) carry out search and rescue operation in the Mustafabad area, where a building collapsed earlier today, claiming the lives of 4 people
— ANI (@ANI) April 19, 2025
8-10 people are still feared trapped, said Sandeep Lamba, Additional DCP, North East… pic.twitter.com/nAfSQkmH1q
