कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण (जाति जनगणना) पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हम शोषितों को सशक्त बनाएंगे और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। इस मामले पर कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में शनिवार रात को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बिगड़ गए। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिसके कारण यातायात स्थगित करना पड़ा। धरम कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। लगातार बारिश और बादल फटने के बावजूद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने 100 से अधिक फंसे हुए ग्रामीणों को बचाया। नाले के उफान पर आने से आई बाढ़ में कई वाहन बह गए।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर देश भर की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने निशिकांत दुबे के बयान की आलोचना की है जबकि बीजेपी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है।
दिल्ली के दयालपुर में शुक्रवार रात को हुए हादसे के बाद लगातार परेशान करने वाली खबर आ रही हैं। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और इसमें से 8 लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में मुस्तफाबाद की दयालपुर इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं।
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज है। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने भी मुर्शिदाबाद का दौरा किया। बताना होगा कि हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के दौरे पर हैं। खड़गे वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। खड़गे बक्सर में रैली भी करेंगे। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें Jansatta.com के साथ।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “भाजपा ने निशिकांत दुबे के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह उनकी निजी राय है, पार्टी की नहीं। अगर भाजपा ईमानदार है तो उसे तुरंत निशिकांत दुबे को पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए। वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे सभी इसमें शामिल हैं। एक सांसद द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर इतना बड़ा बयान देना, यह सुप्रीम कोर्ट की मानहानि का मामला है और उन पर स्वत: अवमानना का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार राज्य में यह नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें केंद्र से कोई पैसा नहीं मिला और केंद्र को हिमाचल की कोई परवाह नहीं है। मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर एक इंच भी विकास हुआ है, तो यह तब हुआ है जब पीएम एनडीए से थे। जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम थे, तो इस राज्य को विशेष पैकेज मिला था। जब प्रधानमंत्री कांग्रेस से थे, तो आपने हिमाचल को उन लाभों से वंचित कर दिया जो विशेष राज्य को मिलते थे। इस साल हिमाचल के विकास के लिए 11,806 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।”
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “वे (भाजपा) हताश हैं। वे उन राज्यों में इस विधेयक को क्यों रोकते हैं जहां विपक्ष की सरकार है? वे देश में तानाशाही लाना चाहते हैं।”
कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण (जाति जनगणना) पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “हम शोषितों को सशक्त बनाएंगे और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। इस मामले पर कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा।” राहुल गांधी के पत्र पर उन्होंने कहा, “मैंने वह पत्र नहीं देखा है। कांग्रेस पार्टी सभी समुदायों को समान रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना है। हमने कहीं भी नहीं कहा कि हम किसी के साथ अन्याय करना चाहते हैं। शोषितों को सशक्त बनाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। जैन, वोक्कालिगा और लिंगायत सहित सभी समुदायों में गरीब लोग हैं और सभी को न्याय दिलाया जाएगा।”
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश का शव उनके बेंगलुरू स्थित घर पर मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ओम प्रकाश 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी थे। शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या का मामला लग रहा है।
दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड में दो महिलाओं और दो नाबालिगों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, “जांच के दौरान, आरोपी व्यक्तियों, ज़िकरा, साहिल और दो नाबालिगों के खिलाफ सबूत इकठ्ठा किए गए, जिन्होंने कुणाल (मृतक) पर हमला करने की साजिश रची थी। साहिल की कुणाल से पुरानी दुश्मनी थी और 17 अप्रैल को गुट ने उसे पकड़ लिया और उस पर कई बार चाकू से वार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।”
आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मैंने रेखा गुप्ता का भाषण सुना। जब मैं 2022 में दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बना, तो सभी पानी के टैंकरों में जीपीएस लगा हुआ था। हर साल सर्दियों में टैंकरों की संख्या कम हो जाती है और गर्मियों में बढ़ जाती है। एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, पूरी दिल्ली से टैंकर बुराड़ी ग्राउंड में खड़े किए गए, भाषण दिए गए, सिर्फ इसलिए कि 60 दिन पूरे होने के बाद, भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी। इसलिए वे झूठी उपलब्धियां बता रहे हैं। एक मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को झूठ बोलने से डरना चाहिए।”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने इस वर्ष के महाकुंभ के बारे में यह दावा करके माहौल गर्म कर दिया कि यह योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे से पहले चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।
बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन मानते हैं। जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच शुरू की है, यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी को परेशान करने और हमें खत्म करने के लिए है। गांधी परिवार किसी के सामने झुकने वाला नहीं है।”
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Buxar, Congress President Mallikarjun Kharge says, "PM Modi and BJP treat us as enemies. The way they have filed a chargesheet against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi and started an investigation against Robert Vadra, this is just to… pic.twitter.com/Aj5JGDqFZV
— ANI (@ANI) April 20, 2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक कल्याण के मुद्दे उठाना है। जनता बदलाव के मूड में है। जनता विकल्प तलाश रही है और इंडिया गठबंधन उस विकल्प के रूप में उनके सामने खुद को पेश कर रहा है। सरकार की नीतियां जनता के हित में नहीं हैं।”
मुर्शिदाबाद और मालदा हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “मैंने मालदा और मुर्शिदाबाद का दौरा किया, वहां बहुत हिंसा हुई, जिस तरह से लोगों को पीटा गया वह असहनीय है, महिलाएं बहुत दर्द में थीं। अगर हम उनकी जगह हों, तभी हम उनका दर्द समझ सकते हैं।”
मुर्शिदाबाद हिंसा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पश्चिम बंगाल में कार्रवाई हो रही है, जांच चल रही है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अगर दंगे कराने के पीछे कोई है तो वह हमेशा भाजपा है। भाजपा के लोग समाज में ऐसे विवाद पैदा करना चाहते हैं ताकि वे राजनीतिक लाभ उठा सकें।”
#WATCH | Prayagraj, UP: On Murshidabad violence, Samajwadi Party chief and MP Akhilesh Yadav says "Action is being taken in West Bengal, investigation is going on. Many people have also been arrested. If anyone is behind instigating riots, it is always the BJP…The BJP people… pic.twitter.com/EeoGGmq5Q8
— ANI (@ANI) April 20, 2025
रामबन जिले के स्थानीय निवासी ने कहा, “सुबह 3 बजे से पूरे रामबन में लगातार बारिश शुरू हो गई। हम एलजी और सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि प्रशासन लोगों के साथ खड़ा हो। लोगों को ज़रूरी मदद मुहैया कराई जानी चाहिए। संपत्ति के नुकसान का आकलन करने के बाद लोगों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए। बचाव अभियान और राहत शिविर जल्द से जल्द शुरू किए जाने चाहिए।”
#WATCH | J&K: Ramban landslide | "Incessant rains started at 3 am in the entire Ramban. We request that the LG and the CM ensure that the administration stands with the people. The people should be provided with the required help. People should be compensated after an assessment… https://t.co/t8YfhKwH3d pic.twitter.com/kNQfH0cWIC
— ANI (@ANI) April 20, 2025
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “रामबन में हुए दुखद भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से दुखी हूं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि जहां भी जरूरत हो, तत्काल बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा संबंधी सलाह का पालन करें और संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें।”
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं हो सकता था। आम आदमी को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। ये कौन लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी के हर ऐसे मिशन का नेतृत्व करते हैं? पहले विधानसभा या लोकसभा में विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता था और विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया जाता था और कानून पारित कर दिए जाते थे। अब न्यायपालिका के साथ दादागिरी। यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है।”
#WATCH | Delhi | On BJP MP Nishikant Dubey's remarks on the Supreme Court, Congress MP Pramod Tiwari says, "Nothing could have been more difficult for democracy than this. The common man has faith in the Supreme Court. Who are these people who lead every such mission of the… pic.twitter.com/iMwBJVz1z2
— ANI (@ANI) April 20, 2025
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया और सभी ने इसे स्वीकार किया, यहां तक कि मुसलमानों ने भी इसे स्वीकार किया। निशिकांत दुबे जो कह रहे हैं, उससे पता चलता है कि मुसलमान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, भले ही फैसला उनके खिलाफ हो लेकिन निशिकांत दुबे जैसे लोग भाजपा की विचारधारा को सही ठहराते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाने के लिए तैयार हैं।”
#WATCH | Delhi | On BJP MP Nishikant Dubey's remarks on the Supreme Court, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "… The Highest Court gave the judgment on the Ayodhya issue, and everyone accepted it; even Muslims accepted that. What Nishikant Dubey is saying shows that Muslims are… pic.twitter.com/cAQoPrbLkc
— ANI (@ANI) April 20, 2025
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह अदालत की अवमानना, संविधान के उल्लंघन का स्पष्ट मामला है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ संसद के एक सदस्य द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है। यह न्यायपालिका पर गंभीर हमला है। स्पीकर और कोर्ट को कार्रवाई करनी चाहिए। वे न्यायपालिका को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: On BJP MP Nishikant Dubey's statement on the Supreme Court, Congress General Secretary KC Venugopal says, "It is a clear case of contempt of court, violation of Constitution… This cannot be taken lightly. A serious allegation has been made by a member of… pic.twitter.com/ccL2i3fJL6
— ANI (@ANI) April 20, 2025
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी पर केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “जेपी नड्डा पहले ही इस मुद्दे पर बोल चुके हैं। वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने कल जो ट्वीट किया वह भाजपा की आधिकारिक स्थिति को बताता है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं।
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath held Janta darshan on the premises of Gorakhnath temple and listened to people's grievances.. pic.twitter.com/PrHcPSVN8t
— ANI (@ANI) April 20, 2025
मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “मैं राज्यपाल को ऐसे कठिन समय में क्षेत्र का दौरा करने के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन ममता बनर्जी, जिनके निर्देश पर यह हुआ है, वे शादियों में भाग ले रही हैं। वे भाषण देती हैं जिसमें वे दोषियों को ‘शांतिदूत’ कहती हैं। हमारे बीजेपी विधायक राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। ममता बनर्जी क्या कर रही हैं? उनके पास प्रशासन और सरकार है; उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।”
#WATCH | Paschim Medinipur: On Murshidabad violence, BJP leader Dilip Ghosh says, "… I thank the governor for visiting the area during such tough times… But Mamata Banerjee, at whose direction this has happened, is attending weddings… She gives speeches in which she calls… pic.twitter.com/0isZbLXlGt
— ANI (@ANI) April 20, 2025
कांग्रेस ने शनिवार को 25 से 30 अप्रैल तक देश भर के सभी राज्यों में ‘संविधान बचाओ’ रैलियां आयोजित करने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी के इस कदम का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक न्याय का संदेश घर-घर पहुंचाना है।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और फैसला मुसलमानों के सर्वोत्तम हित में होगा। कई दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा घबराई हुई है क्योंकि उनके पास महंगाई, बेरोजगारी के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है।”
#WATCH | Mainpuri | On the Waqf Amendment Act, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…We have trust in the Supreme Court and the decision will be in the best interests of the Muslims…Many parties have approached the Supreme Court…The BJP is nervous as they have… pic.twitter.com/OxsCBCtHXg
— ANI (@ANI) April 19, 2025
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने आर्टिकल 141 का अध्ययन किया। उन्होंने कहा, “141 धारा रहती है कि हम यानी संसद जो कानून पास करता है, वह लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, सभी पर लागू होता है। आर्टिकल 368 कहता है कि पार्लियामेंट को सभी कानून बनाने का अधिकार है। आज सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि 3 महीने में राष्ट्रपति बता दें क्या करना है, 3 महीने में गवर्नर बता दें क्या करना है।”
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती पर टीएमसी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने कहा, “मिथुन चक्रवर्ती मेरे मित्र हैं लेकिन वह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। उन्हें राजनीति में लाया गया है। वह विधायक, पार्षद, सांसद नहीं रहे हैं। वह एक बार राज्यसभा के सदस्य बने, वह भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की वजह से। अब वह भाजपा के दबाव के कारण बयान दे रहे हैं।”
डीसीपी क्राइम ब्रांच अपूर्व गुप्ता ने बताया, “पिछले दो महीनों में एएनटीएफ क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग कार्टेल सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। हमने अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते पंजाब और फिर दिल्ली में वितरण के लिए लाई गई हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए पहले दो लोग कश्मीरी थे। हमने महिला का पता लगाया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। हमने तकनीकी साक्ष्य के लिए उसके फोन बरामद किए और बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री मिली। महिला के अन्य सहयोगी और पंजाब के सात लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान कनेक्शन के अलावा पूरा कार्टेल लखविंदर लांडा से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार कश्मीरी व्यक्ति श्रीनगर के एक संपन्न परिवार से आता है, लेकिन हम उसके खिलाफ दंगे और पथराव के मामले पाकर हैरान थे। हम पूरे कार्टेल में लांडा की भूमिका स्थापित करने के लिए एनसीबी और एनआईए की मदद लेंगे। हम केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इस जांच में विदेशी भागीदारी को भी शामिल करेंगे। शाजिया के परिवार का कश्मीरी चरमपंथियों से सीधा संबंध है।”
मुस्तफाबाद में शुक्रवार देर रात एक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है। जबकि पांच घायलों का इलाज जारी है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है तो संसद और विधानसभा बंद कर देनी चाहिए।”
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को पूरी तरह बांग्लादेश बनाने का मन बना लिया है। ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी नहीं हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। वह बंगाल की संस्कृति और मूल्यों को बर्बाद कर रही हैं। वह उच्च स्तरीय जांच क्यों नहीं करा रही हैं?”
#WATCH | Patna: Bihar Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha says, "Mamata Banerjee has made up her mind to convert West Bengal into Bangladesh completely. Such people are not well-wishers of the nation and action against them is necessary. She is ruining the culture and values… pic.twitter.com/FbKot4YGLR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा, “हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करेगी। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। महापुरुषों का सम्मान करना हमारी संस्कृति में है। हमारी सरकार पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजना के जरिए लगातार लोगों का विश्वास जीत रही है।”
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "Our government will strengthen the law and order in Uttar Pradesh. No one is allowed to play with the law. It is in our culture to respect great men…Our government is continuously winning the trust of the people… pic.twitter.com/yuqyO8yE8g
— ANI (@ANI) April 19, 2025