कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण (जाति जनगणना) पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हम शोषितों को सशक्त बनाएंगे और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। इस मामले पर कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में शनिवार रात को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बिगड़ गए। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिसके कारण यातायात स्थगित करना पड़ा। धरम कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। लगातार बारिश और बादल फटने के बावजूद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने 100 से अधिक फंसे हुए ग्रामीणों को बचाया। नाले के उफान पर आने से आई बाढ़ में कई वाहन बह गए।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर देश भर की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने निशिकांत दुबे के बयान की आलोचना की है जबकि बीजेपी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है।

दिल्ली के दयालपुर में शुक्रवार रात को हुए हादसे के बाद लगातार परेशान करने वाली खबर आ रही हैं। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और इसमें से 8 लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में मुस्तफाबाद की दयालपुर इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं। 

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज है। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने भी मुर्शिदाबाद का दौरा किया। बताना होगा कि हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।  

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के दौरे पर हैं। खड़गे वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। खड़गे बक्सर में रैली भी करेंगे। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। 

दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें Jansatta.com के साथ।

Live Updates
15:44 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां हताश- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वक्फ (संशोधन) कानून 90 प्रतिशत से अधिक मुसलमानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला है। लोग वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा करके करोड़ों की रकम अपने घर ले जाते थे। ऐसे लोग हताश हैं, कांग्रेस, सपा, टीएमसी और देश में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कई पार्टियां हताश हैं और वे केवल वोट बैंक के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करना चाहती हैं, उनकी दुकानें बंद होने वाली हैं।”

14:40 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हिंदू मुर्शिदाबाद छोड़ रहे, CM ममता बनर्जी भड़काऊ भाषण दे रहीं- BJP सांसद समिक भट्टाचार्य

बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “…पश्चिम बंगाल में मौजूदा स्थिति यह है कि संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुर्शिदाबाद से पलायन जारी है। हिंदू मुर्शिदाबाद छोड़ रहे हैं। हम 80 के दशक के मध्य से ही यह कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की पूरी डेमोग्राफी बदल दी गई है। यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भड़काऊ भाषण दे रही हैं।”

14:14 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: तलवार लहराने वालों पर कार्रवाई होगी- अखिलेश यादव

रामजी लाल सुमन से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी।”

13:41 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जनेऊ उतरवाए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा और हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कर्नाटक सीईटी परीक्षा केंद्र में छात्रों से जनेऊ उतरवाए जाने के बाद बीदर में विरोध प्रदर्शन किया।

13:05 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जैन समुदाय के सदस्य बोले- मंदिर वहीं बनाएंगे

जैन समुदाय के सदस्यों ने विले पार्ले इलाके में एक जैन मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगाया।

12:39 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिले राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिले। 11 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस इलाके में हिंसा हुई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1913488075851735151

11:25 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में नई सरकार आने के बाद खराब हुए हालात- संदीप दीक्षित

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के की हत्या पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “आरोपी और मृतक अलग-अलग धर्मों से हैं तो इन दिनों इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को जांच कर हत्या के पीछे की वजह पता करनी चाहिए, पहले वहां ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन पता नहीं पिछले 2 महीने में क्या बदलाव हुए हैं। ऊपर भी बीजेपी की सरकार है और नीचे भी, तो अचानक वहां हिंदू कैसे डरने लगे? इसका मतलब है कि दिल्ली में नई सरकार आने के बाद हालात खराब हुए हैं।”

10:58 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मैं अखिलेश यादव से पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करूंगा- सपा सांसद रामजी लाल सुमन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आगरा दौरे को लेकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, “मैं अखिलेश यादव से पूरे घटनाक्रम (संसद में राणा सांगा पर उनकी टिप्पणी, जिसके कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ) पर चर्चा करूंगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह सदन में राणा सांगा पर की गई अपनी टिप्पणी पर अब भी कायम हैं, सांसद ने कहा, “इस मामले पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। अब इस पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। कुछ नया बोलें।”

10:20 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद पहुंची NCW की टीम

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया है। NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “हम अपना दौरा पूरा करने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे।”

09:59 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: एनडीआरएफ की टीम और एजेंसियां ​​बचाव काम में जुटीं- मोहसिन शाहेदी

मुस्तफाबाद में इमारत ढहने पर डीआईजी (एनडीआरएफ) मोहसिन शाहेदी ने कहा, “स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम और अन्य एजेंसियां ​​बचाव के काम में लगी हुई हैं। यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और हमें भारी मशीनों को लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हमें उम्मीद है कि हम लोगों की जान बचा पाएंगे।”

09:31 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश

प्रयागराज में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर अफसर आरके चौरसिया ने ANI से कहा, “हमें सूचना मिली कि परेड में एक टेंट के गोदाम में आग लग गई है। घटना को देखते हुए आसपास के सभी जिलों से फायर टैंकर मंगवाए। सभी डिफेंस टैंकर भी बुलाए गए हैं। आग बहुत ज्यादा है। गोदाम में भारी सामान होने के कारण यह आग लगी है। वहां सिलेंडर भी रखे थे, जो आग में फट गए।”

09:13 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अपने कार्यकर्ताओं से हंगामा करवा रही कांग्रेस- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “वे (कांग्रेस) अपने कार्यकर्ताओं से हंगामा करवा रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले, इन तथ्यों को छिपा नहीं सकती। मेरे सहयोगी ने एटीएम (नेशनल हेराल्ड के लिए) शब्द का इस्तेमाल किया था, अगर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सच्चाई बताएगी तो उनके कार्यकर्ता खुद ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

09:00 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।

08:53 (IST) 19 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव अभियान जारी

दिल्ली के दयालपुर इलाके में इमारत गिरने के बाद एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।