केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में लाखों लोगों को मुफ्त राशन कौन दे रहा है? बिहार में लाखों लोगों को शौचालय किसने दिए? बिहार में लाखों लोगों के घरों में बिजली किसने पहुंचाई? लालू प्रसाद यादव ये सब घुसपैठियों में बांटना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ता इस बार इस संकल्प के साथ मैदान में उतरे हैं कि इस बार हमारा बहुमत ऐसा होगा कि तेजस्वी यादव अगला चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। हमें इसी जोश और जुनून के साथ चुनाव लड़ना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बात की है। बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों के लिए नेपाल की पीएम को भारत का समर्थन व्यक्त किया। पीएम नरेंद्र मोदी X पर एक पोस्ट में कहा कि कार्की के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पड़ोसी देश में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई जनहानि पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली के इंदिरा भवन स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकतंत्र को तबाह करने वाले लोगों को बचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है। यहां पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर इलाके में बादल फटने और भारी बारिश से छह इमारतें मलबे में दबकर नष्ट हो गईं। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। राहत और बचाव कार्य में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात पर नज़र बनाए रखने और प्रभावित लोगों की मदद करने का भरोसा दिलाया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए तेज़ी से अभियान चलाया जा रहा है और गांव के लोग भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!”
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को बधाई दी
झारखंड के मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिवस की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे स्वस्थ और प्रसन्न रहें और इसी तरह देश का नेतृत्व करते रहें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है। हमें विश्वास है कि राजस्थान के हमारे सभी भाई-बहन इस सेवा पखवाड़े से लाभान्वित होंगे।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।”
