आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): कांग्रेस सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से फतेहपुर में उनके घर मुलाकात की। हरिओम वाल्मीकि की 2 अक्टूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने परिवार से बात की और कांग्रेस परिवार को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां खड़ी होगी और न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगी।
वहीं राजनीतिक घटनाक्रम में, गुजरात के मंत्री प्रफुलकुमार नारनभाई पंसुरिया ने कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ और उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वह स्वीकार करेंगे। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजनों के नियमों को एकीकृत कर नया नियम बनाया जाएगा। उन्होंने भाजपा और आरएसएस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की सोच समाज के लिए हानिकारक है और महान व्यक्तियों के साथ भी अन्याय का कारण बनी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महागठबंधन के लिए शिवसेना यूबीटी ने तेजस्वी को बताया सीएम फेस
बिहार में महागठबंधन के सीएम चेहरे पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों में हुई गलतियाँ, जिनमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा न करना, साथ ही सीट आवंटन और उम्मीदवार चयन को लेकर तीनों गठबंधन सहयोगियों के बीच विवाद शामिल हैं, बिहार में नहीं दोहराई जानी चाहिए। तेजस्वी यादव जी एक बहुत लोकप्रिय उम्मीदवार हैं। वह नीतीश कुमार जी और मुख्यमंत्री पद के अन्य तथाकथित उम्मीदवारों के साथ लगभग कड़ी टक्कर में हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने तेजस्वी यादव के लिए कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए अभूतपूर्व काम किया है। इसलिए यह समय है कि भारतीय गठबंधन के हिस्से के रूप में और इसकी भावना के अनुसार, जो हम मानते हैं कि हम सभी को उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो मजबूत है और उन्हें समर्थन दिया जाएगा, उनकी मदद की जाएगी, और उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीएम योगी ने की अयोध्या के दीपोत्सव पर टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब हमारी सरकार बनी तो हमारे मंत्रियों और अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि क्या वे दिवाली पर बधाई देने आ सकते हैं और मेरा कार्यक्रम क्या होगा। मैंने उन्हें बताया कि दिवाली पर मैं गोरखपुर के गांवों में रहता हूं और दिवाली मिलन कार्यक्रमों में भाग लेता हूं। पहले दिवाली पर अयोध्या में कोई कार्यक्रम नहीं होता था। फिर मैंने कहा कि दिवाली पर कुछ आयोजित किया जाना चाहिए। अब अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम एक ऐसा आयोजन बन गया है जहां लाखों दीप जलाए जाते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार चुनाव पर आया बाबा रामदेव का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव पर योग गुरु बाबा रामदेव कहते हैं कि बिहार में महागठबंधन समेत हर कोई पूरी ताकत दिखा रहा है। सबको भरोसा है कि वे जीतेंगे, चाहे वो महागठबंधन हो, प्रशांत किशोर हों या फिर ओवैसी। लेकिन, एनडीए, जो न सिर्फ़ इस समय देश का सबसे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली गठबंधन है, बल्कि जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जिनका व्यक्तित्व हिमालय जितना मज़बूत है। आज कोई भी विपक्षी नेता प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रहा है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हमें सोचना होगा कि कैसे पिछड़ गया बिहार – अमित शाह
बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी के बीच पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम सभी को सोचना होगा कि गौरवशाली इतिहास वाले बिहार को ऐसा क्या हो गया है कि वो धीरे-धीरे एक बीमारू राज्य बन गया है। वो बिहार जिसने कभी देश के संविधान निर्माण के लिए संविधान सभा का अध्यक्ष दिया था। वो बिहार जिसने आज़ादी से पहले और बाद में लोकतंत्र पर हमले के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व किया था। वो बिहार अचानक ऐसा कैसे हो गया कि अब पूरे देश में उसे एक पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता है?
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह ने कही सबसे बड़े बहुमत की बात
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने सारण में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में इस बार एनडीए अब तक का सबसे बड़ा बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी करने वाला है।
एलसीए तेजस एमके 1ए को वाटर कैनन से सलामी
महाराष्ट्र के नासिक में एलसीए तेजस एमके 1ए को आज अपनी पहली परीक्षण उड़ान के बाद वाटर कैनन से सलामी दी गई।
भाजपा ने मोरपाल सुमन को राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मोरपाल सुमन को राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
महागठबंधन को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा ठगबंधन
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “यह महागठबंधन नहीं, ठगबंधन है। अब वे एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं…” उन्होंने आगे कहा, “गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। गृह मंत्री बार-बार कह चुके हैं कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह एनडीए विधायक दल तय करेगा। यही परंपरा रही है… गृह मंत्री के बयान को पूरे संदर्भ में देखा जाना चाहिए… विपक्षी दलों के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, इसलिए वे राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस तरह की गलत सूचनाओं का सहारा ले रहे हैं…।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से की मुलाकात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुजरात मंत्रिमंडल के मौजूदा हालात की जानकारी उनको दी और नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी।
ब्राजील के उपराष्ट्रपति से विदेश मंत्री ने की मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्राजील के उपराष्ट्रपति और विकास, उद्योग, व्यापार एवं सेवा मंत्री गेराल्डो अल्कमिन से मुलाकात की।
महाराष्ट्र की राहुरी सीट से विधायक शिवाजी कर्डिले का निधन
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले की राहुरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शिवाजी कर्डिले का शुक्रवार को हृदयाघात से निधन हो गया। परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 66 वर्ष के थे।
दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी झूठी निकली, छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए भेजा था ईमेल: पुलिस
बाहरी दिल्ली के एक निजी स्कूल को भेजा गया बम की धमकी वाला ई-मेल फर्जी निकला जिसे परीक्षा से बचने के लिए एक छात्र ने भेजा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल में विशाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें परिसर में बम होने का दावा किया गया है।