17 December Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की वजह से देश मजबूत है। अमित शाह ने कहा कि चित्रों के बिना संविधान अधूरा है। संविधान में रामायण और गीता के भी चित्र मौजूद हैं। भारत का संविधान दुनिया में सबसे सफल है। 25 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र अपने आखिरी हफ्ते में एंट्री कर चुका है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर कहा कि जब एक राष्ट्र, एक चुनाव बिल कैबिनेट में आया, तो पीएम मोदी ने कहा कि इसे संसद की संयुक्त समिति को भेजा जाना चाहिए। हर स्तर पर इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।
अन्य बड़ी खबर
राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी: राजस्थान में राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी राजस्थान पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं राजस्थान की जनता को, राज्य की भाजपा सरकार को एक वर्ष पूरा होने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। एक वर्ष की इस यात्रा के बाद आप सभी बड़ी संख्या में यहां आशीर्वाद देने आए हैं।’
देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
शिवसेना ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है।
राजस्थान के कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहाा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, उनका यहां स्वागत है, लेकिन उन्होंने जयपुर, अलवर, अजमेर में पानी को लेकर जो वादे किए थे, 10 साल बीत गए, वसुंधरा जी ने ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) बनाई, हमने उसे आगे बढ़ाया, 10,000 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की, ईसरदा, नवनेरा बांध बनकर तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने राजस्थान की कभी मदद नहीं की। आज का दौरा केवल दिखावा है। उन्होंने कभी MoU का खुलासा नहीं किया। उन्हें लगता है कि भीड़ नहीं जुटेगी, इसलिए वे सरकारी मशीनरी का जितना हो सके उतना दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी सरकारी बसें लगी हुई थीं, कुछ लोगों के लिए छोड़ी जा सकती थीं, बसें लाने के लिए जानबूझकर स्कूल बंद किए गए। यह सही नहीं है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चल रही भूख हड़ताल पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जो किसानों के मुद्दे पर 21वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।
