आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को “बिहार अधिकार यात्रा” शुरू कर दी है। पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले चरण में पटना, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर जिलों को कवर किया जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं और जो जिले छूट गए थे, वहां भी जा रहे हैं। एक नए बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने के लिए, किसानों-मजदूरों के सम्मान के लिए, माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए और बिहार में कारखाने और उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकल रहे हैं। पहला कार्यक्रम जहानाबाद में होगा, उसके बाद आज नालंदा जिले में कार्यक्रम होगा। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि हम बाकी जिलों में भी यात्रा करेंगे।”
“खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है- रोहित पवार
भारत बनाम पाक एशिया कप मैच विवाद पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, “खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है। बीसीसीआई ही फैसले ले रहा है। केंद्र सरकार दोषी है। एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए था। खिलाड़ियों ने निर्देशों के अनुसार खेला और जीत हासिल की, लेकिन मैच नहीं होना चाहिए था।”
देश के हर कोने में लोग जश्न मनाएंगे- बीजेपी नेता
भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। मुझे लगता है कि देश के हर कोने में लोग जश्न मनाएंगे। वह कई और वर्षों तक सफलतापूर्वक देश चलाते रहेंगे।”
लखनऊ के कैसरबाग में गिरा पेड़
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में मछली मंडी के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है।
बिहार चुनाव में धांधली जारी है- सुप्रिया श्रीनेत
बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “बिहार में चुनावी धांधली अभी भी जारी है। चुनाव आयोग ने 4 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े हैं। गौर करने वाली बात यह है कि नए मतदाताओं में से केवल 27% ही 18 से 20 साल की उम्र के हैं, बाकी सभी इससे ऊपर के हैं… इसमें कुछ लोग तो 100 साल के भी हैं। इसके अलावा 58% ऐसे लोग हैं जिन्होंने आपत्ति जताई है और कहा है कि उनके नाम हटाए जाएं… बिहार में SIR के नाम पर चुनाव में धांधली करने की पूरी साजिश रची गई है… इससे पता चलता है कि कहीं न कहीं बिहार में चुनाव के दौरान बड़ी अनियमितताएं करने की कोशिश की जा रही है।”
असम सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जारी- मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “अवैध धन प्राप्त करने के आरोप में असम सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सरकार को जानकारी मिली है कि यह अधिकारी हिंदुओं की ज़मीन एक खास समुदाय को हस्तांतरित कर रहा था।”
भाजपा से पूछना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट का कड़ा थप्पड़ उन्हें कैसा लगता है- प्रियांक खड़गे
वक्फ संशोधन अधिनियम के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “भाजपा अब क्या महसूस करती है, क्योंकि वे ही कह रहे थे कि यह असंवैधानिक है, वे ही कह रहे थे कि यह तुष्टिकरण की राजनीति है, वे ही कह रहे थे कि यह अवैध है। आपको भाजपा से पूछना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट का कड़ा थप्पड़ उन्हें कैसा लगता है।”
हमारे गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है- तेजस्वी यादव
महागठबंधन के सीएम चेहरे पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। जनता बिहार की मालिक है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार, वे बदलाव चाहते हैं। बिहार में किसी से भी जाकर पूछ लीजिए कि वे किसे (मुख्यमंत्री के रूप में) देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा। लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।”
पीएम मोदी विपक्ष पर निराधार आरोप लगा रहे हैं- कुणाल घोष
पीएम मोदी पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “वह (पीएम मोदी) एक-एक करके राज्यों का दौरा कर रहे हैं और अपने विपक्ष पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। अगर विदेशी देश में घुसपैठ कर रहे हैं, तो सीमा पीएम मोदी की सरकार के हाथ में है। यह बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसी के हाथ में है। अगर कोई सीमा से देश में घुसपैठ करता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है? गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार की। वह त्रिपुरा में क्या कहेंगे? वहां डबल इंजन की सरकार है।”
अब लाठी की सरकार नहीं चलेगी- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “यह सरकार (NDA) लाठी की सरकार है। इसलिए बिहार की जनता कह रही है कि नीतीश कुमार का 2005-2025 बहुत हो गया। अब लाठी की सरकार नहीं चलेगी। अब लोगों के हाथों में कलम होगी। लोग नौकरी, न्याय, अधिकार चाहते हैं। वे सम्मान नहीं देते। इसलिए लोग इस NDA सरकार से तंग आ चुके हैं। बिहार में नौकरी और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है और यह 2020 से हो रहा है।”
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “कल से सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है। सेवा पखवाड़ा और भाजपा अगले 15 दिनों तक पूरे राज्य में रक्तदान समेत कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया। अगर किसी सरकार ने इन करों को हटाया, तो वह मोदी सरकार थी। सभी को मिलकर ‘चलो जीते हैं’ कार्यक्रम को घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए।”
ईडी ने सोनू सूद को भेजा समन
वर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में 24 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया है।
हम जनता की आवाज उठा रहे हैं- तेजस्वी यादव
विपक्षी दलों द्वारा उनके और राहुल गांधी के बीच अनबन को लेकर सवाल उठाए जाने पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कौन क्या सवाल उठा रहा है और कौन नहीं, हमें इस पर स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नहीं है। हम जानते हैं कि हम जनता के लिए लड़ रहे हैं, हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और जनता बदलाव चाहती है। चाहे वह हम और राहुल गांधी हों या हमारे गठबंधन के साथी, हम सभी एकमत हैं और बिहार में बदलाव चाहते हैं। हम वही चाहते हैं जो जनता चाहती है, इसलिए कोई क्या कहता है और क्या अटकलें लगाता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
हम अपराध मुक्त सरकार देंगे- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहते हैं, “जब तेजस्वी आएंगे, जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। हम अपराध मुक्त सरकार देंगे।”
आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं और जो जिले छूट गए थे, वहां भी जा रहे हैं। एक नए बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने के लिए, किसानों-मजदूरों के सम्मान के लिए, माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए और बिहार में कारखाने और उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकल रहे हैं। पहला कार्यक्रम जहानाबाद में होगा, उसके बाद आज नालंदा जिले में कार्यक्रम होगा। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि हम बाकी जिलों में भी यात्रा करेंगे।”
कांग्रेस ने कभी गठबंधन स्वीकार नहीं किया- बिहार के मंत्री
आरजेडी-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “कांग्रेस ने कभी गठबंधन को स्वीकार नहीं किया। ये व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाले लोग हैं। सभी ने इंडिया गठबंधन का हश्र देखा- एक भव्य फाइव स्टार होटल में बैठक चल रही थी और बाद में वे सभी पांच अलग-अलग दिशाओं में अपने-अपने रास्ते चले गए।”
‘चलो जीते हैं’ रथ को सम्राट चौधरी ने दिखाई हरी झंडी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कल पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले ‘चलो जीते हैं’ रथ को हरी झंडी दिखाई।
बिहार अधिकार यात्रा जहानाबाद से शुरू होगी- आजेडी सांसद
RJD सांसद संजय यादव कहते हैं, “वोटर अधिकार यात्रा के बाद कुछ ज़िले छूट गए थे, जिसमें वहां के हमारे तमाम कार्यकर्ता और नेता आए और कहा कि जिले छूट गए हैं, तो तेजस्वी जी ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ये यात्रा निकालने का फ़ैसला लिया। दूसरी बात, तेजस्वी जी नए बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ ये यात्रा निकाल रहे हैं। युवाओं को नौकरी और रोज़गार, महिलाओं को अधिकार, शिक्षकों का सम्मान, बिहार में उद्योग लगें, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो। इन सब मुद्दों को लेकर तेजस्वी जी अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। और इसकी शुरुआत आज जहानाबाद से होगी और 20 तारीख़ को वैशाली में इसका समापन होगा।”
वोट चोरी के मुद्दे पर क्या बोले जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी
‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर जेडी(एस) नेता निखिल कुमारस्वामी ने कहा, “राहुल गांधी ने जिस वोट चोरी की बात की थी, उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है और अब वे बैलेट पेपर सिस्टम पर वापस जाना चाहते हैं। लेकिन जब यूपीए सरकार बनी थी, तब बैलेट पेपर का इस्तेमाल नहीं हुआ था, तब भी ईवीएम का ही इस्तेमाल हुआ था। इस बार विधानसभा में कांग्रेस को राज्य में लगभग 136 सीटें मिलीं और कांग्रेस ईवीएम पर संदेह कर रही है। अगर ऐसा है, तो कांग्रेस और सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए और हमें नए सिरे से चुनाव कराना चाहिए।”
अमित शाह रोहतास जिले के डेहरी दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को रोहतास जिले के डेहरी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक और सांसदों के साथ अहम बैठक करेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।
रविवार को हैदराबाद में हुई भारी बारिश पर तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव कहते हैं, “हैदराबाद की नागरिक स्थिति बेहद खराब है। हमने सरकार से बार-बार एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया है और विरोध प्रदर्शन भी किए हैं, फिर भी लापरवाही जारी है।”
पुराने अधूरे वादों के लिए पीएम को माफी मांगनी चाहिए- उदित राज
बिहार के पूर्णिया रैली में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता उदित राज कहते हैं, “प्रधानमंत्री मोदी कई बार बिहार आ चुके हैं। उन्होंने वादा किया था कि वे पूर्णिया की चीनी मिल को पुनर्जीवित करेंगे और उस चीनी से बनी चाय पिएंगे। क्या ऐसा हुआ? नए वादे करने से पहले, उन्हें वापस जाकर जनता से उन पुराने अधूरे वादों के लिए माफी मांगनी चाहिए। बिहार देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यों में से एक है। वे इन सवालों का जवाब क्यों नहीं देते?”
सीएम धामी ने सड़क का निरीक्षण किया
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पानी के बहाव के कारण रायपुर के मालदेवता में बह गई 100 मीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया।
मंडी जिले के निहरी इलाके में भूस्खलन
मंडी जिले के निहरी इलाके में भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया। पास की एक चट्टान का मलबा एक घर पर गिर गया, जिससे वह ढह गया। बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं और बचाव अभियान अभी भी जारी है।
वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोले बीजेपी नेता
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “जो लोग इस मामले को अदालत में ले गए, अदालत ने साबित कर दिया है कि जो कानून पारित किया गया है वह सही है।”
भूस्खलन के कारण कई इलाकों में मलबा जमा हो गया – हरिगिरी
सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना पर सदर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हरिगिरि ने कहा, “कल रात कुछ जगहों पर बादल फटे, जिससे जलस्तर बढ़ गया है। भूस्खलन के कारण कई इलाकों में मलबा जमा हो गया है। मलबा साफ होने के बाद, सर्वेक्षण और मूल्यांकन के लिए टीमें भेजी जाएँगी। कुछ रिसॉर्ट और होटल क्षतिग्रस्त हुए हैं।”
हमारे खिलाड़ी देश के नागरिक हैं- बीजेपी नेता दिलीप घोष
एशिया कप मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद उठे ‘हाथ मिलाने’ के विवाद के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “हमारे खिलाड़ी देश के नागरिक हैं। उन्होंने वही किया जो उन्हें उचित लगा और देश उनके साथ खड़ा है।”
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “देहरादून के सहस्त्रधारा में कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं।”