प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
इससे पहले सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया। उन्होंने बताया कि आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। Indian-Pakistan LIVE Updates
भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “युद्धविराम में समय लगता है। जब दो देशों की सेनाएं आमने-सामने होती हैं, तो तनाव कम होने में समय लगता है। थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। हमें ऐसे लोगों में नहीं बदलना चाहिए जो हमेशा युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। जब युद्ध होता है, तो लोग अपना घर खो देते हैं, अपनी जान गंवा देते हैं, बच्चे मारे जाते हैं, वे अनाथ हो जाते हैं और अस्पताल भर जाते हैं। इसलिए, जंग किसी चीज़ का इलाज नहीं है। मुझे लगता है कि हमें धैर्य रखना चाहिए।”
#WATCH | Baramulla, J&K: On J&K CM Omar Abdullah's tweet, PDP chief Mehbooba Mufti says, "Ceasefire takes time. When the militaries of two countries are in eye-to-eye contact, it takes time to de-escalate. There should be some patience. We should not turn into people who are… pic.twitter.com/Jo1BtNi0As
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया। यह मिसाइल कल सुबह गिरी थी।
#WATCH | Rajasthan: Security forces defused a missile that fell in a field in Jaisalmer and was found yesterday morning. pic.twitter.com/w5OtvsRmvc
— ANI (@ANI) May 11, 2025
दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘इंदिरा होना आसान नहीं’ और ‘भारत को इंदिरा की याद आती है’ नारे लिखे पोस्टर लगाए हैं।
#WATCH | Delhi | Posters with slogans 'Indira hona aasan nahi' and 'India misses Indira' can be seen outside the Congress headquarters. pic.twitter.com/u6598Gtpqj
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है। 1998 में इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी। वह परीक्षण हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, रक्षा कर्मियों और कई अन्य हितधारकों के अथक प्रयासों का परिणाम था।
#WATCH | At inaugural ceremony of BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility in Lucknow, Defence Minister Rajnath Singh says, "…It is National Technology Day today. On this day in 1998, under the leadership of Atal Bihari Vajpayee, our scientists held nuclear test in… pic.twitter.com/aepRW87750
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम की घोषणाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के विपक्ष के सर्वसम्मत अनुरोध को दोहराया है। पहले वाशिंगटन डीसी द्वारा और बाद में भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा की गई।
Congress President and Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun kharge writes to PM Modi, reiterating the Opposition's unanimous request for a special session of Parliament to discuss the Pahalgam terror attack, Operation Sindoor and the ceasefire announcements—first by… pic.twitter.com/kVFkxmevhe
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान जारी किया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचें।
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान के बीच सहमति को लेकर चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि युद्ध विराम एक गलत शब्द है क्योंकि यह कोई युद्ध नहीं था। भारत पाकिस्तान को दंडित कर रहा था क्योंकि वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है। उन्हें अब भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना बंद कर देना चाहिए।
India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई पर रोक की आपसी सहमति के बाद देर रात से भारत-पाक सीमाओं पर शांति की स्थिति है। इस बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मामलों की अहम मीटिंग ले रहे हैं। इसमें उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीडीएस अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव शामिल हैं।
India Pakistan News LIVE: अमृतसर के डीसी ने कहा कि आप एक छोटा सायरन सुनेंगे। इसका मतलब है कि हम अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
India Pakistan News LIVE: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत पाकिस्तान सीजफायर और उससे पहले के तनाव को लेकर कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता से समझौता किए बिना भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप अद्भुत शौर्य और साहस का परिचय दिया है और अब तक की कार्रवाई ने पूरी दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता को नई पहचान दी है।
India Pakistan News LIVE: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा कि यदि अख़बार पर भरोसा किया जाए तो ये सबकुछ हो सकता है।
1- भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा
2- मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा
3- मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आख़िरी होगी,पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा
सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनक़ाब करने का एक ज़रिया मात्र है
तब बात नहीं रण होगा, संघर्ष महा भीषण होगा।
India Pakistan News LIVE: पंजाब में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं। हमें राशन, पानी और तेल सामान्य रूप से मिल रहा है। मैं नहीं चाहता कि देश में शांति कभी भंग हो। कोई भी देश युद्ध के माध्यम से प्रगति नहीं कर सकता। भारत में लोग प्रगति चाहते हैं।
India Pakistan News LIVE: पंजाब के रहन वाले मनजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन हमलों को सेना ने विफल कर दिया और उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसलिए, अमृतसर के लोगों को सेना पर भरोसा है। यहां कोई घबराहट नहीं है। कल रात उन्होंने संघर्ष विराम का उल्लंघन करके जो गलती की, वह बेहद निंदनीय है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Manjeet Singh says, "…All the drone attacks Pakistan launched were thwarted and given a fitting reply by the Army…So, people of Amritsar trust the Army. There is no panic here…The mistake they committed last night, when they violated ceasefire, is… pic.twitter.com/SG3KTiYQbk
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। ऐसे वक्त में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन करने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
India Pakistan News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से होने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि 1971 एक महान उपलब्धि थी। इंदिरा गांधी ने उपमहाद्वीप का नक्शा फिर से लिखा, लेकिन परिस्थितियां अलग थीं। बांग्लादेश एक नैतिक कारण से लड़ रहा था और बांग्लादेश को आज़ाद कराना एक स्पष्ट उद्देश्य था। पाकिस्तान पर सिर्फ़ गोले दागते रहना एक स्पष्ट उद्देश्य नहीं है।
India Pakistan News LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद, पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा कि सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उससे संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करते हैं। सरकार द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई (पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों के लिए) एक श्रद्धांजलि थी। हम अपने जीवन में सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भारत के लोगों और सेना का धन्यवाद करते हैं क्योंकि वे इस कठिन परिस्थिति में हमारे साथ रहे हैं।
India Pakistan News LIVE: बेंगलरु में आज सुबह बीजेपी ऑपरेश सिंदूर के बाद भारतयी सेना के समर्थन मे तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसमें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवडी नारायणस्वामी और अन्य लोग इस यात्रा में हिस्सा रहे हैं।
India Pakistan News LIVE: अमृतसर डीसी ने सुबह 5.24 बजे जारी एक बयान में कहा कि हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और घबराएं नहीं।
India Pakistan News LIVE: भारतीय सिख समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज किया कि भारतीय सेना ने खुद भारत में गुरुद्वारों पर हमला किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का दावा कर रहा है…देश के लोग जानते हैं कि पाकिस्तान देश और पंजाब का दुश्मन है। पंजाब के युवा नशे की वजह से बर्बाद हो गए हैं। हम पाकिस्तान से प्रेम और भाईचारे पर बयान देने की उम्मीद नहीं कर सकते। अगर वे सिखों के हितैषी होने का दावा करते हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि बंटवारे के समय 20 लाख सिख थे, आज पाकिस्तान में केवल 8000 सिख हैं। उनमें से अधिकांश पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया है…वे देश के सिखों को गुमराह नहीं कर सकते।
India Pakistan News LIVE: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि फिलहाल परिचालन सामान्य है लेकिन हालात के मद्देनजर कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है और सिक्योरिटी चेकिंग में वेटिंग टाइम भी बढ़ सकता है।
#WATCH | J&K | Situation seems normal in Jammu city. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/Hu4JSo1dQv
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने पाकिस्तान की तरफ से देर रात अचानक सीजफायर का उल्लंघन होने पर आपातकाल बैठक बुलाई थी। इसमें सी को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे।
India Pakistan News LIVE: विदेश सचिव ने देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और LoC पर सीजफायर का उल्लंघन करने की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई सहमति का बार-बार उल्लंघन हुआ है। इन उल्लंघनों का उचित जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और आगे उल्लंघनों को रोकना चाहिए। हमारे सशस्त्र बल सतर्क हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर किसी भी उकसावे का दृढ़ता से जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
