प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

इससे पहले सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया। उन्होंने बताया कि आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। Indian-Pakistan LIVE Updates

Live Updates

भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

08:24 (IST) 12 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के भिवंडी में भीषण आग

महाराष्ट्र के भिवंडी में भीषण आग। आग से 22 गोदाम जलकर खाक। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।

08:11 (IST) 12 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण रात

भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।

07:50 (IST) 12 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ब्रह्मोस एक हथियार नहीं बल्कि अपने आप में एक संदेश है- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान कहा कि ये मिसाइलें सिर्फ एक हथियार नहीं हैं, बल्कि सशस्त्र बलों की ताकत का संदेश हैं। उन्होंने कहा, “जहां तक ​​ब्रह्मोस का सवाल है, आप सभी जानते हैं कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइलों में से एक है। ब्रह्मोस एक हथियार नहीं बल्कि अपने आप में एक संदेश है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत का संदेश है, हमारे दुश्मनों को रोकने का संदेश है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का संदेश है।”

07:13 (IST) 12 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीमावर्ती गांव सामान्य स्थिति में लौट रहे

कश्मीर के सीमावर्ती गांव धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। कुपवाड़ा के तंगधार के एक निवासी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के कई दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति का माहौल है।

07:09 (IST) 12 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। IGI ने यात्रियों से कहा कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपडेट के माध्यम से सूचित रहें।

– हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।

– सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुँचें।

– सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।

– अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जाँच करें।

22:26 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर का जारी रहना अच्छा संदेश – पूर्व डीजीपी एसपी वैद

ऑपरेशन सिंदूर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। ऑपरेशन जारी रहेगा और हम जहां भी वे (आतंकवादी) छिपे होंगे, वहां हमला करेंगे…ऑपरेशन सिंदूर जारी है और यह एक अच्छा संदेश है…प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों को पूरी ताकत से जवाब देने की खुली छूट दे दी है।”

21:31 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जयशंकर ने की मिस्र के विदेश मंत्री से बात

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, “मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती से फोन पर बात की। उन्हें हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराया और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के महत्व पर जोर दिया। भारत और मिस्र के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।”

21:08 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जैसलमेर में किया गया ब्लैकआउट

India Pakistan News LIVE: राजस्थान के जैसलमेर में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

20:42 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो सकती है- डीजीएमओ राजीव घई

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं। सामान्य परिस्थितियों में एक-दूसरे देशों की वायुसेनाएं एक-दूसरे पर हमला नहीं करतीं…सामान्य परिस्थितियों में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ आतंकवादियों द्वारा की जाती है। हमारे पास सूचना है कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो सकती है, जो हमारी चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।”

19:58 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आतंकवादी कैंपों को तबाह करने का टारगेट हासिल किया- एयर मार्शल भारती

India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…क्या हमने आतंकवादी कैंपों को नष्ट करने का अपना टारगेट हासिल कर लिया है, इस सवाल का जवाब ‘हां’ है और इसका नतीजा पूरी दुनिया देख रही है।”

19:44 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है भारतीय नौसेना- वाइस एडमिरल प्रमोद

India Pakistan News LIVE: वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को बचाव की मुद्रा में रहने के लिए मजबूर किया, ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब, हमने लगातार नजर रखी…. हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही संतुलित, गैर-उग्र और जिम्मेदार रही है… जैसा कि हम कह रहे हैं, भारतीय नौसेना पाकिस्तान द्वारा किसी भी कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।”

19:40 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान जानता है हम क्या करने जा रहे हैं-वाइस एडमिरल प्रमोद

India Pakistan News LIVE: वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “…इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो वह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।”

19:29 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान के कमांड सेंटर, सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया- एयर मार्शल भारती

India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, संतुलित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटर, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए गए…।”

19:21 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: Airfields को निशाना बनाने की कोशिश को किया नाकाम- डीजीएमओ राजीव घई

India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों की घुसपैठ हुई और इस बार airfields और कुछ अहम logistic installations को निशाना बनाने का प्रयास किया गया हालांकि इन्हें विफल कर दिया गया।”

19:15 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लाहौर के नजदीक से किए जा रहे थे ड्रोन हमले- एयर मार्शल भारती

India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक हुआ… हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे… प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया… ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया। ड्रोन हमले लाहौर के नजदीक कहीं से किए जा रहे थे।”

19:04 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की- DGMO राजीव घई

India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…9-10 मई की रात को, उन्होंने (पाकिस्तान ने) सीमाओं के पार हमारे एयरस्पेस में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए।”

18:58 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आतंकी शिविर पर मिसाइल हमले का वीडियो किया जारी

India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने मुरीदके आतंकी शिविर पर मिसाइल के हमले का वीडियो दिखाया।

18:56 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान ने किया LoC का उल्लंघन- डीजीएमओ राजीव घई

India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद शामिल थे… इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा LoC का भी उल्लंघन किया गया…और हमारे गांव और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल उनके हमले का शिकार हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।”

18:51 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान में चल रहे थे आतंकी शिविर- डीजीएमओ राजीव घई

India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “नौ शिविर थे जिनके बारे में आप सब जानते हैं, जिनकी पुष्टि हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने की थी। इनमें से कुछ पीओजेके में थे जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे। मुरीदके जो लश्कर-ए-तैयबा का केंद्र था, इसने अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को पैदा किया है।”

18:49 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए- डीजीएमओ राजीव घई

India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।”

18:24 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीजफायर को लेकर सरकार स्पष्टीकरण दे- अधीर रंजन चौधरी

India Pakistan News LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रधानमंत्री को अपने भाषण में बताना चाहिए कि क्या हुआ और कहां हुआ। 26/11 के हमलों के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दिया और देश के प्रधानमंत्री ने एक विशेष सत्र बुलाकर अपने विचार रखे। यह सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”

18:15 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला- हैदर शाह

India Pakistan News LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी। ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर उनके पिता हैदर शाह ने कहा, “…हम खुश हैं क्योंकि पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है…सैयद आदिल हुसैन ने मानवता दिखाई और बहुत से लोगों की जान बचाई। हमें उन पर गर्व है।”

17:41 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान ने अमेरिका से की थी सीजफायर की अपील- प्रफुल्ल बख्शी

India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा, “…पाकिस्तान ने अमेरिका से युद्ध विराम की अपील की थी क्योंकि ब्रह्मोस द्वारा उसके तीन ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान की नींद खुली और उसे अहसास हुआ कि यह कितना बड़ा हमला था और उसने अमेरिका से युद्ध विराम की अपील की…भारत अमेरिका का सम्मान करता है और इसीलिए युद्ध विराम को स्वीकार किया गया है।”

17:03 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: क्या पाकिस्तान आतंकी ढांचे को खत्म करेगा- संदीप दीक्षित

India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “मैं अमेरिका के रुख पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं सेना को धन्यवाद देता हूं कि जवाबी कार्रवाई हुई और फिर सीमा पर शांति हो गई… मुख्य सवाल यह है कि डीजीएमओ की बातचीत का नतीजा क्या होगा, क्या पाकिस्तान आतंकी ढांचे को खत्म करेगा?”

17:02 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मीडिया को ब्रीफ करेंगे तीनों सेनाओं के DGMO

आज शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं- भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के Director General Military Operations मीडिया को ब्रीफ करेंगे।

16:44 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आर्मी चीफ ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

India Pakistan News LIVE: भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा, “10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।”

16:36 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एलजी ने दी राइफलमैन सुनील कुमार को श्रद्धांजलि

India Pakistan News LIVE: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राइफलमैन सुनील कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील कुमार आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए थे।

16:15 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गांव लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर

India Pakistan News LIVE: सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझुनू के मंडावा गांव में उनके निवास पर लाया गया। आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए थे।

15:40 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया- केशव प्रसाद मौर्य

India Pakistan News LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भारत ने करारा जवाब दिया। भारत ने सबसे पहले आतंकी कैंप को नष्ट किया। जब पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया तो उन्हें भी उनकी जगह दिखा दी गई। भारत को देश की सरकार और सशस्त्र बलों पर गर्व है।”

15:34 (IST) 11 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आतंकवाद को रोकने के लिए काम करें दोनों देश- डीएमके नेता

India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, “…यह दोनों देशों के लिए उपयुक्त है क्योंकि युद्ध से दोनों देशों में बहुत अधिक क्षति होगी और कई मौतें होंगी…दोनों देशों की सरकारों को किसी न किसी तरह से आतंकवाद को रोकने के लिए काम करना चाहिए…यह हमारा अनुरोध है।”