प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
इससे पहले सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया। उन्होंने बताया कि आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। Indian-Pakistan LIVE Updates
भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
महाराष्ट्र के भिवंडी में भीषण आग। आग से 22 गोदाम जलकर खाक। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।
भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान कहा कि ये मिसाइलें सिर्फ एक हथियार नहीं हैं, बल्कि सशस्त्र बलों की ताकत का संदेश हैं। उन्होंने कहा, “जहां तक ब्रह्मोस का सवाल है, आप सभी जानते हैं कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइलों में से एक है। ब्रह्मोस एक हथियार नहीं बल्कि अपने आप में एक संदेश है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत का संदेश है, हमारे दुश्मनों को रोकने का संदेश है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का संदेश है।”
कश्मीर के सीमावर्ती गांव धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं। कुपवाड़ा के तंगधार के एक निवासी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के कई दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति का माहौल है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। IGI ने यात्रियों से कहा कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपडेट के माध्यम से सूचित रहें।
– हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।
– सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुँचें।
– सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
– अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जाँच करें।
ऑपरेशन सिंदूर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। ऑपरेशन जारी रहेगा और हम जहां भी वे (आतंकवादी) छिपे होंगे, वहां हमला करेंगे…ऑपरेशन सिंदूर जारी है और यह एक अच्छा संदेश है…प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों को पूरी ताकत से जवाब देने की खुली छूट दे दी है।”
#WATCH | Jammu | On #OperationSindoor, Former J&K DGP SP Vaid says, "Operation Sindoor was started to fight against terrorism. The operation will be continued and we will hit wherever they (terrorists) hide…Operation Sindoor is on and this is a powerful message…A free hand… pic.twitter.com/pax0FMweT3
— ANI (@ANI) May 11, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, “मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती से फोन पर बात की। उन्हें हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराया और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के महत्व पर जोर दिया। भारत और मिस्र के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।”
India Pakistan News LIVE: राजस्थान के जैसलमेर में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
#WATCH | Rajasthan: A precautionary blackout has been enforced in Jaisalmer.
— ANI (@ANI) May 11, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/iSXdCtwtWx
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं। सामान्य परिस्थितियों में एक-दूसरे देशों की वायुसेनाएं एक-दूसरे पर हमला नहीं करतीं…सामान्य परिस्थितियों में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ आतंकवादियों द्वारा की जाती है। हमारे पास सूचना है कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो सकती है, जो हमारी चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।”
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "…The activities that have been going on for the last 3-4 days are no less than a war. Under normal circumstances, the air forces of each other's countries do not fly in the air and attack each other…Under normal… pic.twitter.com/35wk4QrvWo
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…क्या हमने आतंकवादी कैंपों को नष्ट करने का अपना टारगेट हासिल कर लिया है, इस सवाल का जवाब ‘हां’ है और इसका नतीजा पूरी दुनिया देख रही है।”
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "…Have we achieved our objectives of decimating the terrorist camps, and the answer is a thumping Yes and the results are for the whole world to see…" pic.twitter.com/EH2MMjifpY
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को बचाव की मुद्रा में रहने के लिए मजबूर किया, ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब, हमने लगातार नजर रखी…. हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही संतुलित, गैर-उग्र और जिम्मेदार रही है… जैसा कि हम कह रहे हैं, भारतीय नौसेना पाकिस्तान द्वारा किसी भी कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।”
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Vice Admiral AN Pramod says, "In the aftermath of the cowardly attacks on innocent tourists at Pahalgam in Jammu and Kashmir by Pakistani sponsored terrorists on 22nd April, the Indian Navy's Carrier battle group, surface forces, submarines and… pic.twitter.com/ECYUWUpjoj
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “…इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो वह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Vice Admiral AN Pramod says "…This time if Pakistan dares to take any action, Pakistan knows what we are going to do." pic.twitter.com/5fMq3LjMF8
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, संतुलित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटर, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए गए…।”
India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों की घुसपैठ हुई और इस बार airfields और कुछ अहम logistic installations को निशाना बनाने का प्रयास किया गया हालांकि इन्हें विफल कर दिया गया।”
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "…On land, we also undertook certain measures such as deployment of air defence and electronic warfare assets to establish an integrated grid with the Indian Air Force and I have seen and heard some of… pic.twitter.com/WKPBZLcoZD
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक हुआ… हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे… प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया… ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया। ड्रोन हमले लाहौर के नजदीक कहीं से किए जा रहे थे।”
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti says, "On the night of 8th and 9th, starting as early as 22:30 hours, our cities had a mass raid of drones, unmanned aerial vehicles, starting right from Srinagar going right up to Naliya…We were prepared and our air defence preparedness… pic.twitter.com/lbxpkhi0s3
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…9-10 मई की रात को, उन्होंने (पाकिस्तान ने) सीमाओं के पार हमारे एयरस्पेस में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए।”
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "…On the night of 9-10 May, they (Pakistan) flew drones and aircraft into our airspace all across the borders and made largely unsuccessful attempts to target numerous military infrastructure.… pic.twitter.com/rbn9Ze0e6I
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: एयर मार्शल ए.के. भारती ने मुरीदके आतंकी शिविर पर मिसाइल के हमले का वीडियो दिखाया।
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Muridke terror camp. #OperationSindoor pic.twitter.com/fzMCcCMCRn
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद शामिल थे… इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा LoC का भी उल्लंघन किया गया…और हमारे गांव और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल उनके हमले का शिकार हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।”
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "…Those strikes across those nine terror hubs left more than 100 terrorists killed, including high value targets such as Yusuf Azhar, Abdul Malik Rauf and Mudasir Ahmed that were involved in the hijack of IC814 and the… pic.twitter.com/IeH6Je6STE
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “नौ शिविर थे जिनके बारे में आप सब जानते हैं, जिनकी पुष्टि हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने की थी। इनमें से कुछ पीओजेके में थे जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे। मुरीदके जो लश्कर-ए-तैयबा का केंद्र था, इसने अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को पैदा किया है।”
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "It set into motion a very diligent and microscopic scarring of the terror landscape across the borders and the identification of terror camps and training sites. The locations that emerged were numerous, but as we… pic.twitter.com/46s0Arka6g
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।”
#WATCH | Delhi: DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "…In those strikes across 9 terror hubs left more than 100 terrorists killed…" pic.twitter.com/lPjM4BQSgc
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रधानमंत्री को अपने भाषण में बताना चाहिए कि क्या हुआ और कहां हुआ। 26/11 के हमलों के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दिया और देश के प्रधानमंत्री ने एक विशेष सत्र बुलाकर अपने विचार रखे। यह सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”
#WATCH | Delhi: On Operation Sindoor, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "The government should give clarification. The Prime Minister should explain in his speech what happened and where. During the 26/11 attacks, Union HM, Maharashtra CM and other prominent people… pic.twitter.com/AuIOKz4zMc
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी। ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर उनके पिता हैदर शाह ने कहा, “…हम खुश हैं क्योंकि पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है…सैयद आदिल हुसैन ने मानवता दिखाई और बहुत से लोगों की जान बचाई। हमें उन पर गर्व है।”
#WATCH | Anantnag, J&K: Syed Adil Hussain Shah, a local, died in the Pahalgam terror attack while trying to save the tourists
— ANI (@ANI) May 11, 2025
On #OperationSindoor and India-Pakistan understanding, his father Hyder Shah says, "…We are happy as PM Modi has avenged the Pahalgam terror… pic.twitter.com/u4gqmwCHUs
India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा, “…पाकिस्तान ने अमेरिका से युद्ध विराम की अपील की थी क्योंकि ब्रह्मोस द्वारा उसके तीन ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान की नींद खुली और उसे अहसास हुआ कि यह कितना बड़ा हमला था और उसने अमेरिका से युद्ध विराम की अपील की…भारत अमेरिका का सम्मान करता है और इसीलिए युद्ध विराम को स्वीकार किया गया है।”
#WATCH | Delhi | On India-Pakistan understanding, Defence Expert Praful Bakshi says, "…Pakistan had appealed to America for a ceasefire because after the attack on its three bases by BrahMos, Pakistan woke up and realised how big an attack it was and appealed to America for a… pic.twitter.com/U6wmxOiMUF
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “मैं अमेरिका के रुख पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं सेना को धन्यवाद देता हूं कि जवाबी कार्रवाई हुई और फिर सीमा पर शांति हो गई… मुख्य सवाल यह है कि डीजीएमओ की बातचीत का नतीजा क्या होगा, क्या पाकिस्तान आतंकी ढांचे को खत्म करेगा?”
#WATCH | Delhi | On India-Pakistan understanding, Congress leader Sandeep Dikshit says, "I don't want to comment on America's stance. Talking about ceasefire, I don't think it was that huge violation… I thank the army that there was a retailiatory action and then there was… pic.twitter.com/EcT2gRXV7g
— ANI (@ANI) May 11, 2025
आज शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं- भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के Director General Military Operations मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
India Pakistan News LIVE: भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा, “10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।”
Indian Army tweets, "Consequent to the ceasefire and airspace violations on night of 10-11 May 2025, Chief of Army Staff General Upendra Dwivedi reviewed the security situation with the Army Commanders of the Western Borders. The Chief of Army Staff has granted full authority to… pic.twitter.com/DsLLYaPSLl
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राइफलमैन सुनील कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील कुमार आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए थे।
#WATCH | Jammu | Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha pays his last respect to Rifleman Sunil Kumar, who laid down his life in the line of duty, during the shelling by Pakistan, in the RS Pura sector. pic.twitter.com/j0JkXLQcA6
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझुनू के मंडावा गांव में उनके निवास पर लाया गया। आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए थे।
#WATCH | Rajasthan: Mortal remains of Sergeant Surendra Moga brought to his residence in Mandawa village of Jhunjhunu. He lost his life in the line of duty, during the shelling by Pakistan, in RS Pura sector. pic.twitter.com/WCHBNr6MU2
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भारत ने करारा जवाब दिया। भारत ने सबसे पहले आतंकी कैंप को नष्ट किया। जब पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया तो उन्हें भी उनकी जगह दिखा दी गई। भारत को देश की सरकार और सशस्त्र बलों पर गर्व है।”
#WATCH | Lucknow: On the agreement reached between India and Pakistan, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "India gave a fitting reply. They first destroyed the terrorist camp. When Pakistan Army supported the terrorists, they too were shown their place. India takes pride in… pic.twitter.com/YU0VIFqUqY
— ANI (@ANI) May 11, 2025
India Pakistan News LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, “…यह दोनों देशों के लिए उपयुक्त है क्योंकि युद्ध से दोनों देशों में बहुत अधिक क्षति होगी और कई मौतें होंगी…दोनों देशों की सरकारों को किसी न किसी तरह से आतंकवाद को रोकने के लिए काम करना चाहिए…यह हमारा अनुरोध है।”
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | On India-Pakistan understanding, DMK leader TKS Elangovan says, "… It is suitable for both countries because a war will ultimately lead to much damage and many deaths in both countries… Both countries' governments should somehow work to stop… pic.twitter.com/cLCc6SdiyL
— ANI (@ANI) May 11, 2025
