प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
इससे पहले सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया। उन्होंने बताया कि आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। Indian-Pakistan LIVE Updates
भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था, जिसमें तुर्की निर्मित कुछ गोला-बारूद भी शामिल है।
इंडियन आर्मी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया, जो चीन निर्मित है। इसके अलावा तुर्की के ड्रोन्स पर भी बात हुई। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने ANI से कहा, “ये युद्ध के खजाने हैं। एक बार जब हमें ये मलबे या टुकड़े मिल जाते हैं, तो हम रिवर्स इंजीनियरिंग कर सकते हैं और पाकिस्तानियों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों में इस्तेमाल की गई चीनी तकनीक को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसी तरह, तुर्की के सोंगर ड्रोन और अन्य ड्रोन। अब हम फिर से इंजीनियरिंग कर सकते हैं और बेहतर तरीके से पता लगा सकते हैं कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी ड्रोन या मिसाइलों में कौन से इलेक्ट्रॉनिक्स जैमर और कौन सी इंजीनियरिंग है। यह चीन के साथ भविष्य की स्थिति में हमारे लिए मददगार होगा। इसलिए यह हमारे लिए सोने की खान है।”
भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को आज उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई
#WATCH | Chapra, Saran, Bihar | Last rites of BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz performed at his native village.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz lost his life in the line of duty due to cross-border shelling from Pakistan in Jammu and Kashmir's RS Pura sector on May 10. pic.twitter.com/euIgAaHo4p
पीएम नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर ब्रिटेन से चर्चा की है और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच बनी सहमति को कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टेमी ब्रूस ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान को लेकर बातचीत में अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति को कायम रखने और संवाद जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद और संचार में सुधार के लिए सतत प्रयास के लिए अमेरिका की ओर से समर्थन जताया।’’
कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की ‘‘मध्यस्थता’’ को लेकर सोमवार को एक बार फिर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या उसने द्विपक्षीय मामले में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार कर लिया है?
पार्टी महासचिव भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार एवं प्रशासन के स्तर पर जवाबदेही तय करने की मांग भी की तथा सवाल किया कि क्या गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा देंगे? उन्होंने कहा कि सरकार को पूरे घटनाक्रम पर सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाकर स्थिति साफ करनी चाहिए तथा सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवश्य शामिल होना चाहिए।
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच शाम को बातचीत होगी। यह बातचीत आज सुबह होनी थी।
भारत ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि एक अन्य मुख्य बात आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन था। एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली ने पाकिस्तान के सैन्य हमलों को विफल कर दिया।
जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के गैर सैन्य इलाकों में कई बिना फटे गोले पाए गए हैं। ये गोले पाकिस्तान के उस दावे को झूठा साबित करती है कि किसी रिहायशी क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया।
एयर मार्शल एके भारती, डीजी एयर ऑपरेशन ने एक सवाल के जवाब में राम चरित मानस की पंक्तियां दोहरते हुए कहा – विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..”
उन्होंने आगे कहा- समझदार के लिए इशारा काफी है
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar's poem in the video presentation, Air Marshal AK Bharti says, "…'विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'.." pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12, 2025
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया।”
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे, पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था।
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया…”
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत सोमवार शाम को होगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हॉटलाइन पर होने वाली यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। बातचीत को कुछ घंटे के लिए टालने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत चौंकाने वाला था कि हमारी संप्रभुता पर इस तरह चर्चा होगी अगर युद्धविराम होना था तो इसकी घोषणा पीएम मोदी को करनी चाहिए थी। इस चर्चा में तीसरे व्यक्ति के शामिल होने का कोई जरिया नहीं है…इस पर चर्चा के लिए संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए…फिर, उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाया। कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा। इसमें कोई मुद्दा नहीं है…”
पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में बहुत सारे विस्फोटक फटे ही नहीं थे। कश्मीर से लेकर राजस्थान, गुजरात तक पुलिस, बीएसएफ व सेना ऐसे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर रही है।
VIDEO | Rajasthan: An unexploded explosive device being diffused by security personnel. The explosive was reportedly fired by Pakistan.#IndiaPakistanConflict #OperationSindoor
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
(Visuals from unspecified time and location)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/XavWZFeKeX
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर को होने वाली, भारत-पाकिस्तान सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) की वार्ता आज शाम को निर्धारित हुई है।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब उड़ानों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, “एयरड्रोम क्लोजर नोटम को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार है।”
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “जब भी जरूरत पड़ी, सरकार ने लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा को बनाए रखते हुए सभी विपक्षी नेताओं को जानकारी दी।” उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए पत्र में यह बात कही गई है।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “भारतीय सेना बहादुर और शक्तिशाली है। वे ऐसी स्थिति में हैं कि अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है, तो वे उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और पूरी तरह हावी हो जाएंगे। दो दिन पहले, दूसरे देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो गया है। आज के संदर्भ में यह एक निराशाजनक बयान है। ऐसा संदेश नई दिल्ली से आना चाहिए था, वाशिंगटन से नहीं। हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का समर्थन करते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। बैठक में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल विमानों का परिचालन सामान्य है. हालांकि, बदलती वायु सीमा स्थितियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है।
कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार का पूरा समर्थन जताया है। हालांकि कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। एक सवाल यह है कि क्या शिमला समझौते का उल्लंघन हुआ है
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को स्पष्टता के साथ आगे आना चाहिए। इस मामले पर विस्तार से चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
बीजेपी के सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमने 11 एयर बेस को ध्वस्त किया। पाकिस्तान एक न्यूक्लियर देश है, उनके एयर फोर्स के 30% इन्फ्रास्ट्रक्चर को हमने ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।”
व्योमिका की बचपन की दोस्त शालिनी रमन पुराने दिनों को याद करती हैं और कहती हैं, “वह (व्योमिका) कहती थी कि व्योम का मतलब हवा है और वह हवा में रहना चाहती है। इसलिए हम सभी सोचते थे कि वह पायलट या एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनेगी।” Operation Sindoor की व्योमिका सिंह को कैसे याद करते हैं टीचर और क्लासमेट। पढ़ें- पूरी खबर
आज दोपहर 2:30 बजे तीनों सेनाओं – भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।
पाकिस्तान को आईएमएफ से मिले कर्ज पर भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कहा, “पाकिस्तान एक भिखारी देश है, उनकी स्थिति बहुत खराब है। भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले IMF लोन का विरोध किया है। वे भीख मांगते हैं और इसे हासिल करते हैं। उन्हें भविष्य में भी भीख मांगनी पड़ेगी।”
VIDEO | On IMF loan given to Pakistan, BJP leader Brij Bhushan Singh (@b_bhushansharan) says, "Pakistan is a beggar country, their situation is very bad. India has opposed to the IMF loan given to Pakistan. They beg and get it. They will have to beg in future as well."#Pakistan… pic.twitter.com/lno33kwfQT
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
पंजाब के सीमावर्ती गांवों फिरोजपुर और पठानकोट में भी हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। पठानकोट में आज सुबह स्थिति सामान्य दिख रही है फिरोजपुर के एक निवासी ने कहा, “शांति बनाए रखनी चाहिए। युद्ध कोई समाधान नहीं है।”
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति पर अमेरिकी विदेश विभाग ने एएनआई से कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की समझदारी, विवेक और शांति का रास्ता चुनने की राजनीति की सराहना करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव रुबियो दोनों देशों से पूर्ण युद्धविराम बनाए रखने और सीधे संवाद में शामिल होने का आग्रह करते रहे हैं। भविष्य में संघर्ष को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में संयुक्त राज्य अमेरिका अपना समर्थन देना जारी रखेगा।”
इसरो के चेयरमैन वी नारायणन ने कहा, “देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उद्देश्य से कम से कम 10 सैटेलाइट लगातार चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आप सभी हमारे पड़ोसियों के बारे में जानते हैं। अगर हमें अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो हमें अपने उपग्रहों के माध्यम से सेवा करनी होगी। हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी। हमें पूरे उत्तरी भाग की लगातार निगरानी करनी होगी। उपग्रह और ड्रोन तकनीक के बिना, हम इसे हासिल नहीं कर सकते।”
