पंजाब में आई बाढ़ पर पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब की स्थिति बहुत गंभीर है। लोग और सरकार राहत के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यह अनुरोध है कि जो लोग मदद के लिए आगे आ सकते हैं, वे मदद के लिए आगे आएं। हम पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन मामले में अपना फैसला 13 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप है कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दी गई थीं।

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को दबोचा है – दो दिल्ली से, एक-एक मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची से। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई पुर्जे भी बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसियां फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं और नेटवर्क की गहराई से छानबीन की जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र विकास और जनकल्याण के पथ पर निरंतर अग्रसर है। आज गांधीनगर के साणंद विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 66 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। पौधरोपण, स्ट्रीट लाइट, सड़कें, नालियां, स्कूल और आँगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े ये कार्य साणंद निवासियों के दैनिक जीवन को और भी अधिक सुविधाजनक, स्वस्थ और सुविधा संपन्न बनाएंगे।”

वहीं, राजनीति और समाज से जुड़ी बड़ी हलचलें भी सुर्खियों में हैं। नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देवभक्ति और देशभक्ति अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं। इधर, बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया और कांग्रेस पर सवाल उठाए। अभिषेक बनर्जी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में कथित रूप से करोड़ों रुपये खर्च कर वोट प्रभावित करने का दावा किया, तो डोडा में आप विधायक मेहराज मलिक की नज़रबंदी पर परिवार ने न्याय की गुहार लगाई। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में 66 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

23:13 (IST) 11 Sep 2025

पंजाब की स्थिति बहुत गंभीर- हरभजन सिंह

पंजाब में आई बाढ़ पर पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने कहा, "पंजाब की स्थिति बहुत गंभीर है। लोग और सरकार राहत के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन इसमें समय लगेगा। आने वाला समय महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जब पानी कम होगा तभी हमें नुकसान का पता चलेगा। किसानों को भारी नुकसान हुआ है, कई हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो गई और लोगों के घर बह गए। सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि पानी के साथ आई रेत को कैसे हटाया जाएगा। यह अनुरोध है कि जो लोग मदद के लिए आगे आ सकते हैं, वे मदद के लिए आगे आएं। हम पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

23:07 (IST) 11 Sep 2025

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जिले के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए अलग से कार्यालय खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। भविष्य में मैहर का विकास अभूतपूर्व होगा। कृषि की दृष्टि से देश में जो भी नए प्रयोग हो सकते हैं, हम उन्हें करने का प्रयास कर रहे हैं। 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विकसित कृषि संकल्प अभियान फिर से शुरू होगा। सभी के लिए खुशखबरी है कि नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी। कृषि क्षेत्र में सभी को लाभ होगा। मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभारी हूं कि किसानों के हितों से कोई समझौता हमें स्वीकार्य नहीं है। राष्ट्रहित हमारे लिए सर्वोपरि है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत हर निर्णय लेता है।"

21:55 (IST) 11 Sep 2025

31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर कहा, "छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ ​​मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सली समय रहते आत्मसमर्पण कर दें। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है।"

20:35 (IST) 11 Sep 2025

यह केरल और पूरी कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति- पी. पी. थंकाचन के निधन पर कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. पी. थंकाचन के निधन पर पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी ने कहा, "यह सार्वजनिक जीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। यह केरल और पूरी कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है।"

20:34 (IST) 11 Sep 2025

पीएम मोदी इस क्षेत्र में पीएम मित्र पार्क के तहत एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "पीएम मोदी इस क्षेत्र में पीएम मित्र पार्क के तहत एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि पीएम मित्र पार्क की शुरुआत हमसे होने जा रही है। यह (धार) कृषि आधारित क्षेत्र है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें 17 अक्टूबर को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पीएम जब भी मध्य प्रदेश आते हैं, एक नया इतिहास रचते हैं।"

15:03 (IST) 11 Sep 2025

सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा

गुजरात के राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन, उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए, महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

14:48 (IST) 11 Sep 2025

एसएसबी ने अब तक नेपाल की जेल से भागे 60 कैदियों को पकड़ा

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक नेपाल की जेल से भागे 60 कैदियों को पकड़ा है। इन सभी को भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न चौकियों पर रखा गया है। सभी कैदियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

14:23 (IST) 11 Sep 2025

जब भी उत्तर भारत में संकट आता है राहुल गांधी विदेश जाना पसंद करते हैं- शहजाद पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का कहना है, "जब भी उत्तर भारत में संकट आता है, लोकसभा नेता राहुल गांधी पंजाब, हिमाचल प्रदेश जाने के बजाय विदेश जाना पसंद करते हैं। राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का डेटा विदेश में किसी व्यक्ति द्वारा तैयार किया जा रहा था। यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी को देश में विश्वास की कमी पैदा करने और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की प्रेरणा विदेश में किसी से मिली हो।"

14:07 (IST) 11 Sep 2025

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जल्द 50 लाख ‘रूफटॉप सोलर’ के आंकड़े पर पहुंचेंगे

वीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देश भर में 20 लाख से ज़्यादा घरों में रूफटॉप सोलर प्रणाली (छत पर सौर बिजली परियोजना) लगाई जा चुकी हैं और बहुत जल्द इसमें 30 लाख की संख्या और जुड़ जाएगी। हालांकि, मंत्री ने देश भर में इस योजना के तहत एक करोड़ लाभार्थियों के लिए रूफटॉप सोलर उपकरण लगाने के लक्ष्य का आधा हिस्सा हासिल करने के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं बताई।

13:38 (IST) 11 Sep 2025

पटियाला में बस के पेड़ से टकराने से 15 यात्री घायल

पंजाब के पटियाला जिले में एक बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए। यह हादसा नाभा प्रखंड के फरीदपुर गांव के पास उस समय हुआ जब राज्य परिवहन की एक बस मल्लेवाल से पटियाला की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।

13:36 (IST) 11 Sep 2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कतर जाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बृहस्पतिवार को कतर की यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा इजरायल द्वारा हाल में किए गए हवाई हमलों के बाद खाड़ी देश के साथ एकजुटता दर्शाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मंगलवार को इजरायल ने तेल-संपन्न कतर में हमला कर हमास के कम से कम छह ओहदेदारों को मार डाला था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा “दोहा में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली कायराना हवाई हमलों” के बाद एकजुटता और क्षेत्रीय एकता का प्रतीक है।

13:33 (IST) 11 Sep 2025

मेक्सिको में गैस टैंकर विस्फोट में चार लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी में भीषण गैस टैंकर विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी और 90 घायल हुए हैं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिकन अधिकारी बुधवार को मेक्सिको सिटी के एक प्रमुख राजमार्ग पर 13,000 गैलन (49,500 लीटर) से अधिक पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर लॉरी में हुए विस्फोट की जाँच कर रहे हैं। इस विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए।

13:01 (IST) 11 Sep 2025

Aaj ki Taza Khabar LIVE: मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की वार्ता

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ़ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विज़न महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मार्च में, मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था। उस समय, हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ।"

12:56 (IST) 11 Sep 2025

Aaj ki Taza Khabar LIVE: दंतेवाड़ा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर मार्ग पर साताधार और मालेवाही के पास हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि एक डॉग हैंडलर गंभीर रूप से घायल हो गया है और एक इंस्पेक्टर को मामूली चोटें आई हैं।

12:54 (IST) 11 Sep 2025

दिल्ली से काठमांडू जा रहे स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी

दिल्ली से काठमांडू (SG 41) जा रहे स्पाइसजेट के यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान में इंतज़ार करना पड़ा। यात्री विमान से उतर चुके हैं। आगे की जानकारी का इंतज़ार है। एयरलाइन के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई। एयरलाइन इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रही है।

12:51 (IST) 11 Sep 2025

Aaj ki taza kahbar LIVE: पीएम मोदी की मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

https://twitter.com/ANI/status/1966038757137645848

12:18 (IST) 11 Sep 2025

Aaj ki taza kahbar LIVE: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से कुल पाँच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुर्जे भी बरामद किए हैं। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, "पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह एक पाकिस्तानी हैंडलर समर्थित अखिल भारतीय आतंकी मॉड्यूल था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक झारखंड का, दो दिल्ली के हैं (जो मूल रूप से मुंबई के रहने वाले थे), एक तेलंगाना का और एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है। सल्फर पाउडर, सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, pH वेइंग चेकर, बॉल बेयरिंग और IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

11:54 (IST) 11 Sep 2025

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच आज द्विपक्षीय बैठक होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1966024144853807223

11:46 (IST) 11 Sep 2025

पीएमके संस्थापक रामदास ने बेटे अंबुमणि को पार्टी से निकाला

पातालि मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक रामदास ने अपने बेटे अंबुमणि रामदास को पार्टी से निकाल दिया। पाताल मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक रामदास ने कहा, "अंबुमणि पीएमके को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वह राजनेता बनने के लायक नहीं हैं और उन्होंने मनमाने ढंग से काम किया है। मेरे बिना, अंबुमणि आगे नहीं बढ़ पाते।"

https://twitter.com/ANI/status/1966015210121998555

10:22 (IST) 11 Sep 2025

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर अंकित को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी में मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर अंकित को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर काबू किया। अंकित को एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलाने का आदेश मिला था।

10:14 (IST) 11 Sep 2025
मॉरीशस और भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे: दयाशंकर मिश्रा

उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्रा का कहना है, "मॉरीशस को दुनिया का दूसरा भारत माना जाता है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम कल काशी आए थे...आज प्रधानमंत्री मोदी काशी आ रहे हैं...काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है...आज उनके बीच बातचीत होगी। निश्चित रूप से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे..."

https://twitter.com/ANI/status/1965998826272993291

09:27 (IST) 11 Sep 2025

योगी आदित्यनाथ ने महंत अवैद्यनाथ को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूज्य महाराज को नमन करता हूं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश और धर्म को समर्पित किया और अपने गुरुदेव, युगपुरुष महंत दिग्विजयनाथ जी के आदर्शों को आत्मसात किया।”

08:37 (IST) 11 Sep 2025

वाराणसी में आज पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय बैठक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके लिए वाराणसी में सुरक्षा और तैयारियों के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी अपने समकक्ष रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। दोनों नेताओं की इस मुलाकात से भारत-मॉरीशस रिश्तों में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

21:08 (IST) 10 Sep 2025

विपक्ष मुद्दाविहीन है- राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री

राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा, "विपक्ष मुद्दाविहीन है। हर दिन वे कोई न कोई नया नाटक करते हैं और इस नाटक के माध्यम से राजस्थान की जनता तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान की जनता जानती है कि यह नाटक ज़्यादा दिन नहीं चलने वाला है और राजस्थान की जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पहले ही नकार चुकी है।"

20:25 (IST) 10 Sep 2025

भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम बातचीत और कूटनीति के ज़रिए मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के ख़िलाफ़ दृढ़ता से खड़ा है।"

19:27 (IST) 10 Sep 2025

डीएमके आईसीयू में है- एआईएडीएमके महासचिव एडापडी पलानीसामी

एआईएडीएमके महासचिव एडापडी पलानीसामी ने कहा, "क्या ऐसा है? जरा चारों ओर देखिए, लोग उत्साह से उठ खड़े हुए हैं, चुनावों का इंतज़ार कर रहे हैं। डीएमके आईसीयू में है, सिर्फ़ वेंटिलेटर पर जी रही है। वेंटिलेटर हटा तो सब ख़त्म। आपके पास सिर्फ़ सात महीने बचे हैं। अहंकार छोड़िए और लोगों की सेवा शुरू कीजिए।"

18:10 (IST) 10 Sep 2025

हम वे लोग हैं जो संविधान को बचाएंगे- मल्लिकार्जुन खड़गे

गुजरात में डीसीसी अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम वे लोग हैं जो संविधान को बचाएंगे और जो इसे समाप्त करना चाहते हैं वे भी यहीं गुजरात से हैं।"

16:42 (IST) 10 Sep 2025

सी.पी. राधाकृष्णन से मिले सुदर्शन रेड्डी

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन से मिलने महाराष्ट्र सदन पहुंचे।राधाकृष्णन ने रेड्डी को हराया है।

16:35 (IST) 10 Sep 2025

नेपाल पर चीन का बयान

नेपाल के हालात पर चीन ने बयान दिया है। चीन ने कहा है कि सभी पक्ष मिलकर स्थिति को संभाले और हमारे नागरिकों का ध्यान रखें।

15:45 (IST) 10 Sep 2025

यूपी में 22 जिलों के गांवों में चलेंगी सरकारी बसें

उत्तर प्रदेश में जल्द ही ग्रामीण इलाकों को जिले के डिपो मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री जनता बस सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 22 जिलों में इस परिवहन सेवा का संचालन शुरू होगा और गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। एक जिले के सबसे बड़े ब्लॉक तहसील को दूसरे जिले के साथ कनेक्ट किया जाएगा।