आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): केरल विधानसभा ने सदन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में यूपीएफ के तीन विधायकों को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है।गुरुवार को केरल विधानसभा ने यूडीएफ विधायकों रोजी एम जॉन, एम विंसेंट, सनीश कुमार जोसेफ को निलंबित करने के लिए सरकार द्वारा पेश प्रस्ताव पारित कर दिया। इन तीनों विधायकों का काग्रेस पार्टी से संबंंध है।
ब्रिटिश पीएम से मिले प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ व्यापक चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
ब्रिटिश नेता ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे। स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों द्वारा एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के ढाई महीने बाद हुई है। इस समझौते से बाजार पहुंच बढ़ेगी, शुल्क में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है।
राजनाथ सिंह ने की ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम संग मीटिंग: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ बैठक की। इस बारे में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में हमने रक्षा उद्योग, साइबर रक्षा, समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय चुनौतियों सहित भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग के पूर्ण आयाम की समीक्षा की।
चिराग पासवान और नित्यानंद राय की दिल्ली में बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रालोद) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय की दिल्ली में बैठक चल रही है।
केरल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
कोझिकोड जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर पर हुए हमले के बाद सरकारी चिकित्सकों ने पूरे केरल में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे सरकारी चिकित्सकों ने केरल में रोगियों की देखभाल को छोड़कर सभी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है। केरल सरकार चिकित्सा अधिकारी संघ (केजीएमओए) ने कहा कि कोझिकोड जिले में सरकारी अस्पतालों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू हैं।
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बिहार की जनता बदलाव चाहती है कि बेरोज़गारी जड़ से खत्म हो- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है, “इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और चाहती है कि बेरोज़गारी जड़ से खत्म हो। सामाजिक न्याय के साथ-साथ हम बिहार की जनता के लिए आर्थिक न्याय भी चाहते हैं। तेजस्वी ने जो कहा है, वो किया है, और जो कह रहा है, वो करेगा। ये हो सकता है, बस इच्छाशक्ति चाहिए।”
केरल विधानसभा ने कांग्रेस के तीन विधायकों को किया सस्पेंड
गुरुवार को केरल विधानसभा ने यूडीएफ विधायकों रोजी एम जॉन, एम विंसेंट, सनीश कुमार जोसेफ को निलंबित करने के लिए सरकार द्वारा पेश प्रस्ताव पारित कर दिया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की घोषणा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने घोषणा की, “सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा की मांग बहुत अधिक है। इसलिए, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि और अधिक ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे, जिससे ब्रिटेन भारत में उच्च शिक्षा का अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्रदाता बन जाएगा और हमारे विजन 2035 को साकार करेगा।”
Aaj ki Taza Khabar LIVE: श्रीलंका की नौसेना ने 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंका की नौसेना ने यहां कहा कि उत्तरी श्रीलंका के तलाईमन्नार में बृहस्पतिवार को 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी पांच नौकाएं जब्त कर ली गई हैं। उन पर श्रीलंका के जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप है। ये गिरफ्तारियां मन्नार और डेल्फ्ट के समुद्री क्षेत्रों में चलाए गए समन्वित गश्ती अभियानों के दौरान की गईं।
राकेश किशोर की सदस्यता समाप्त
उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (SCBA) ने अदालत कक्ष के भीतर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को ‘गंभीर कदाचार’ का दोषी मानते हुए उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
इंदौर में कार-वैन की टक्कर में 4 की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कार और वैन की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महू तहसील में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवले गांव के पास बुधवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद वैन में आग लग गई। महू से मानपुर की ओर जा रही कार रात लगभग 11.15 बजे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही वैन से टकरा गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, “पीएम मोदी को 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। यह राम मंदिर के निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा। पीएम ने संकेत दिया है कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बात के पूरे संकेत हैं कि पूरा मंदिर परिसर तब तक पूरा हो जाएगा और भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। सभागार का निर्माण 2026 के पहले 6 महीनों में पूरा होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर कीर स्टार्मर का स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर कीर स्टार्मर का स्वागत किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की आर्थिक राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले बुधवार को मुंबई पहुँचे थे।
कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने जनसभा को संबोधित किया
लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब हमारी सरकार सत्ता में थी, जब पार्टी संस्थापक कांशीराम का यह स्मारक बनाया गया था तो हमने तय किया था कि आगंतुकों को टिकट बेचे जाएँगे और उस पैसे का इस्तेमाल इस स्मारक के रखरखाव के लिए किया जाएगा। भाजपा सरकार ने इस पैसे का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।”
Taza Khabar LIVE: रणधीर जायसवाल ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी का स्वागत किया
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, “अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर ख़ान मुत्तक़ी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है। हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।”
Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी का इजरायल-हमास शांति समझौते पर ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी परिचायक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।”
AAP की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा
आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कलंगुटकर ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन न करने के पार्टी आलाकमान के रुख के प्रति नाराजगी जताते हुए बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया। कलंगुटकर ने कहा कि उन्होंने राज्य कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के केजरीवाल के इस ऐलान से निराश हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस रुख का मतलब है कि विपक्षी वोट बंट जाएंगे, जिससे भाजपा को फायदा होगा।
चलो बस भवन विरोध प्रदर्शन
तेलंगाना में बस किराए में वृद्धि के विरोध में बीआरएस पार्टी ने “चलो बस भवन विरोध प्रदर्शन” का आह्वान किया है। जिसके बाद हैदराबाद में बस भवन पर भारी पुलिस तैनात की गई।
Taaja Khabar LIVE: कांशीराम की पुण्यतिथि
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर, हजारों बसपा कार्यकर्ता कांशीराम स्मारक पर एकत्रित हुए। पार्टी प्रमुख मायावती आज सुबह सभा को संबोधित करेंगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता
बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता और प्रतिद्वंद्वी दलों/उम्मीदवारों को टारगेट करने वाले सिंथेटिक वीडियो के लिए एआई के उपयोग पर प्रासंगिक दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर उग्रवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग)’ के एक स्वयंभू ‘मेजर’ को मंगलवार को इंफाल वेस्ट जिले के नगैरंगबम ताओखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों ने जबरन वसूली और अपहरण में शामिल प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के एक सक्रिय काडर को इंफाल ईस्ट जिले के अराप्ती स्थित उसके घर से बुधवार को गिरफ्तार किया।