राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को सोमनाथ, द्वारका और गिर का दौरा करेंगी। शनिवार सुबह राष्ट्रपति द्वारका में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगी और दोपहर में अहमदाबाद रवाना होंगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। कैनबरा संसद में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस से मुलाकात की। दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। इन नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए 11 अक्टूबर को बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप दिल्ली में बैठक करेगा। इसके बाद, 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 13 अक्टूबर को NDA की पहली संयुक्त सूची जारी होने की उम्मीद है।
राजद के दो विधायकों ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें
अगले माह होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो विधायकों- संगीता कुमारी और चेतन आनंद ने शुक्रवार को विधानमंडल से इस्तीफा दे दिया। दोनों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गयी अधिसूचना में कहा गया है कि संगीता कुमारी (मोहनिया) और चेतन आनंद (शिवहर) के इस्तीफे के बाद दोनों सीट रिक्त हो गई हैं।
भाकपा ने तेजस्वी यादव को सौंपी 24 उम्मीदवारों की सूची
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 24 संभावित उम्मीदवारों की सूची ‘इंडिया’ गठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव को सौंप दी है। राजा ने यहां पार्टी की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा, ‘इंडिया’ गठबंधन के एक घटक दल के रूप में राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने और जनता के हित में काम करने वाली सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्पीड़न झेलकर भारत आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई शरणार्थी: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से धर्म के कारण उत्पीड़न झेलकर भारत आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई शरणार्थी हैं, जबकि जो लोग बिना किसी उत्पीड़न के अवैध रूप से देश में प्रवेश करते हैं, वे घुसपैठिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सभी के आने की जगह नहीं है, बल्कि उन लोगों का स्वागत है जिन्होंने अन्याय सहा है।
महाराष्ट्र मंत्री बावनकुले ने संजय राउत के मराठवाड़ा वाले बयान पर बोला हमला
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संजय राउत के मराठवाड़ा पर बयान को नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार क्षेत्र के विकास में सक्रिय हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार और कांग्रेस पर “निजामी रवैया” अपनाने का आरोप लगाया और भाजपा द्वारा औरंगाबाद को संभाजीनगर और अहमदनगर को अहिल्यानगर नाम देने के फैसले को मराठवाड़ा मजबूत करने वाला कदम बताया।
आईपीएस अफसर खुदकुशी केस में भाजपा सरकार ने न्याय देने में देरी की: सांसद कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर कहा कि मामला पहले भी उठाया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने न्याय देने में देरी की और सिस्टम ने याचिका अनसुनी छोड़ दी, जिससे अधिकारियों को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। शैलजा ने कहा कि सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए।
चिराग पासवान के पार्टी उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला कल
लोजपा (राम विलास) ने एनडीए में सीट बंटवारे और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के नाम पर अंतिम रूप से चर्चा के लिए कल सुबह 11 बजे पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है।
राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं: सांसद जगदंबिका पाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने यूपी के सिद्धार्थनगर में कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। अगर उन्हें भाषा और शिष्टाचार का ज्ञान नहीं है, मुहावरे नहीं समझते, तो कम से कम पढ़ाई तो कर लें। वह कोलंबिया जाकर विदेश में कहेंगे कि भारत में लोकतंत्र नहीं है। मैं पूछना चाहता था कि अगर भारत में लोकतंत्र नहीं है, तो मैं सांसद कैसे बन सकता हूं... जिस तरह से वह हर दिन नए मुद्दे उठाते हैं, लेकिन ये असली मुद्दे नहीं हैं। वह सिर्फ खबरों में रहने के लिए ऐसा करते हैं। वह विदेश में जाकर इस देश का अपमान करते हैं, इसलिए उन्हें विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
भारत और अफगानिस्तान के लिए चाबहार एक अच्छा रास्ता होगा: मौलवी अमीर खान मुत्तकी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी का कहना है कि- "चाबहार एक अच्छा रास्ता होगा... भारत और अफगानिस्तान को बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए... क्योंकि अमेरिका ने भी कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। भारत और अफगानिस्तान को अमेरिका के साथ संयुक्त वार्ता करनी चाहिए। हम दोनों के लिए इस मार्ग का उपयोग करना जरूरी है। हम व्यापार के महत्व को समझते हैं, जो बढ़ गया है, और सभी व्यापार मार्ग खुले होने चाहिए... अगर मार्ग बंद हो जाता है, तो इसका असर भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार पर पड़ता है..."
आईपीएस पूरन की पत्नी ने एफ़आईआर पर उठाए सवाल
हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरण कुमार की कथित आत्महत्या के संबंध में मामला दर्ज होने के एक दिन बाद, उनकी पत्नी ने शुक्रवार को पुलिस को पत्र लिखकर प्राथमिकी में ‘‘अधूरी जानकारी’’ देने को लेकर सवाल उठाया और ‘‘सभी नामजद आरोपियों के नाम उपयुक्त रूप से दर्शाने के लिए इसमें संशोधन करने’’ की मांग की।
बीजेपी पर कांग्रेस के आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों के साथ अपराध की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि दलितों पर अत्याचार के हालिया मामले आरएसएस-भाजपा की सामंतवादी सोच का नतीजा हैं।
2025 का नोबल पीस प्राइज
2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरिना मचाडो को वेनेजुएला के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के उनके अथक कार्य और तानाशाही से लोकतंत्र में न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण संक्रमण प्राप्त करने के उनके संघर्ष के लिए दिया जाएगा।
ममता बनर्जी खुद को बंगाल की पीएम मानती- गिरिराज सिंह
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एसआईआर वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी को खुद को भारत के एक राज्य की सीएम के तौर पर स्वीकार करना चाहिए। वह सोचती हैं कि वह बंगाल की पीएम हैं इसलिए वहां का कानून अलग है।
एस जयशंकर के साथ बैठक में क्या बोले अफग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक में अफग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने कहा, "अफग़ानिस्तान में हाल ही में आए भूकंप में भारत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी थी। अफग़ानिस्तान भारत को एक घनिष्ठ मित्र के रूप में देखता है। अफग़ानिस्तान आपसी सम्मान, व्यापार और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित संबंध चाहता है। हम आपसी समझ का एक परामर्शी तंत्र बनाने के लिए तैयार हैं जो हमारे संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा।"
अफग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी और एस जयशंकर के बीच बैठक
अफग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर ख़ान मुत्ताकी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान में खनन के अवसरों का पता लगाने के लिए भारतीय कंपनियों को आपका निमंत्रण भी अत्यंत सराहनीय है। इस पर आगे भी चर्चा की जा सकती है। व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में हमारी साझा रुचि है। मुझे काबुल और नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने की जानकारी पाकर खुशी हो रही है..."
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर जवाब
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश सरकार पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर परामर्श कर रहे हैं।
फिलीपींस में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत
दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार सुबह आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तथा सुनामी की आशंका के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा
मायावाती ने जताया आभार
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पार्टी संस्थापक कांशीराम के ‘परिनिर्वाण दिवस’ पर आयोजित रैली में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक लंबी पोस्ट में कहा, ''कल मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुए महा-आयोजन में, उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ-साथ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए उप्र के सभी 75 जिलों के गांव-गांव व शहर-शहर से पार्टी के लाखों-लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुंचे थे जिनको सुरक्षित लाने व वापिस ले जाने में पार्टी की प्रदेश इकाई के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई है इन सभी की पार्टी बहुत-बहुत आभारी है।''
Taza Khabar LIVE: यूपीएससी एग्जाम के लिए नमो भारत सेवाएं
12 अक्टूबर को होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर, न्यू अशोक नगर, दिल्ली और मेरठ दक्षिण, यूपी के बीच चलने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 8:00 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी और रात 10:00 बजे तक चालू रहेंगी।
नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे
बिहार चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत जारी रहने के बीच भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे।
Taza Khabar LIVE: दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी घायल
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ लिया गया और तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ''पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!'' उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया पर यादव को श्रद्धांजलि दी।
वियना से नई दिल्ली जा रही फ्लाइट को तकनीकी खराबी के संदेह में दुबई डायवर्ट कर दिया गया
9 अक्टूबर को वियना से नई दिल्ली जा रही AI-154 को तकनीकी खराबी के संदेह में दुबई डायवर्ट कर दिया गया। विमान दुबई में सुरक्षित उतरा और उसकी आवश्यक जाँच की गई। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया, "सभी यात्रियों को देरी के बारे में सूचित किया गया, उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया और उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 बजे रवाना हुई।"
दिल्ली निवासी जल्द ही व्हाट्सऐप पर जन्म, जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकेंगे
दिल्ली सरकार अपनी कई सेवाओं को ‘फेसलेस’ (बिना आमने-सामने संपर्क के) बनाने पर काम कर रही है, जिसके तहत जन्म और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए अब व्हाट्सऐप के जरिये आवेदन किए जा सकेंगे और इस मैसेजिंग ऐप पर ही प्रमाणपत्र मिल जाएंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों की लगभग 50 सेवाओं की पहचान की गई है, जिनके लिए लोग व्हाट्सऐप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
Taza Khabar LIVE: मुलायम सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर क्या बोले सपा सांसद राम गोपाल यादव
पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "नेताजी के समर्थकों की एक विस्तृत श्रृंखला थी। उन्होंने किसी भी पार्टी के किसी भी व्यक्ति को कभी ना नहीं कहा। उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की। उन्होंने इस पार्टी की स्थापना की जो अब देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। यह वह दिन है जब उनके अनुयायी एक बार फिर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं।"
सीएम योगी ने अयोध्या में हुई जनहानि पर जताया शोक
अयोध्या में हुए विस्फोट की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अयोध्या में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पाकिस्तान को मिसाइल बिक्री पर क्या बोला अमेरिका
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान को मिसाइल बिक्री की मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया है, "इस खरीद में पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी तरह का सुधार शामिल नहीं है।"
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि
समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मना रही है। उनका निधन 10 अक्टूबर, 2022 को हुआ था।
फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सुबह 7.14 बजे फिलीपींस के मिंडानाओ में रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया।
Aaj ki Taza Khabar LIVE: अयोध्या में घर में विस्फोट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कल एक घर में विस्फोट और छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं।
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बंगाल में कफ सिरप को लेकर निर्दे्श
‘बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए)’ ने राज्य के सभी खुदरा और थोक दवा विक्रेताओं को तत्काल प्रभाव से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और खरीद रोकने का निर्देश दिया। यह निर्देश मध्यप्रदेश में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से हुई कई बच्चों की मौत के बाद जारी किया गया है। एक परामर्श में, बीसीडीए ने इस कफ सिरप का स्टॉक न करने की चेतावनी दी।

