आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के साथ व्यापक चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

ब्रिटिश नेता ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे। स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों द्वारा एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के ढाई महीने बाद हुई है। इस समझौते से बाजार पहुंच बढ़ेगी, शुल्क में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है।

राजनाथ सिंह ने की ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम संग मीटिंग: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ बैठक की। इस बारे में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में हमने रक्षा उद्योग, साइबर रक्षा, समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय चुनौतियों सहित भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग के पूर्ण आयाम की समीक्षा की।

कफ सिरप मामले में कंपनी मालिक गिरफ्तार

वहीं, कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु स्थित फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप का निर्माण किया था। छिंदवाड़ा एसपी के अनुसार, रंगनाथन को आज चेन्नई कोर्ट में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा। इस बीच, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 5 का इलाज चल रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली की। इस रैली का उद्देश्य पार्टी की राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन कर 2027 यूपी विधानसभा चुनावों के लिए खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है।

Live Updates
11:57 (IST) 9 Oct 2025

इंदौर में कार-वैन की टक्कर में 4 की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कार और वैन की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महू तहसील में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवले गांव के पास बुधवार देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद वैन में आग लग गई। महू से मानपुर की ओर जा रही कार रात लगभग 11.15 बजे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही वैन से टकरा गई।

11:32 (IST) 9 Oct 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

10:58 (IST) 9 Oct 2025

Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, "पीएम मोदी को 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। यह राम मंदिर के निर्माण के पूरा होने का प्रतीक होगा। पीएम ने संकेत दिया है कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बात के पूरे संकेत हैं कि पूरा मंदिर परिसर तब तक पूरा हो जाएगा और भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। सभागार का निर्माण 2026 के पहले 6 महीनों में पूरा होगा।"

10:20 (IST) 9 Oct 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर कीर स्टार्मर का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर कीर स्टार्मर का स्वागत किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की आर्थिक राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले बुधवार को मुंबई पहुँचे थे।

09:55 (IST) 9 Oct 2025

कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने जनसभा को संबोधित किया

लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब हमारी सरकार सत्ता में थी, जब पार्टी संस्थापक कांशीराम का यह स्मारक बनाया गया था तो हमने तय किया था कि आगंतुकों को टिकट बेचे जाएँगे और उस पैसे का इस्तेमाल इस स्मारक के रखरखाव के लिए किया जाएगा। भाजपा सरकार ने इस पैसे का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।"

09:46 (IST) 9 Oct 2025

Taza Khabar LIVE: रणधीर जायसवाल ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी का स्वागत किया

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर ख़ान मुत्तक़ी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है। हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।"

09:36 (IST) 9 Oct 2025

Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी का इजरायल-हमास शांति समझौते पर ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी परिचायक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।"

09:21 (IST) 9 Oct 2025

AAP की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कलंगुटकर ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन न करने के पार्टी आलाकमान के रुख के प्रति नाराजगी जताते हुए बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया। कलंगुटकर ने कहा कि उन्होंने राज्य कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के केजरीवाल के इस ऐलान से निराश हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस रुख का मतलब है कि विपक्षी वोट बंट जाएंगे, जिससे भाजपा को फायदा होगा।

09:18 (IST) 9 Oct 2025

चलो बस भवन विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना में बस किराए में वृद्धि के विरोध में बीआरएस पार्टी ने "चलो बस भवन विरोध प्रदर्शन" का आह्वान किया है। जिसके बाद हैदराबाद में बस भवन पर भारी पुलिस तैनात की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1976119764008526100

09:16 (IST) 9 Oct 2025

Taaja Khabar LIVE: कांशीराम की पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर, हजारों बसपा कार्यकर्ता कांशीराम स्मारक पर एकत्रित हुए। पार्टी प्रमुख मायावती आज सुबह सभा को संबोधित करेंगी।

09:14 (IST) 9 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता

बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता और प्रतिद्वंद्वी दलों/उम्मीदवारों को टारगेट करने वाले सिंथेटिक वीडियो के लिए एआई के उपयोग पर प्रासंगिक दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।

09:13 (IST) 9 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर उग्रवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग)’ के एक स्वयंभू ‘मेजर’ को मंगलवार को इंफाल वेस्ट जिले के नगैरंगबम ताओखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों ने जबरन वसूली और अपहरण में शामिल प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के एक सक्रिय काडर को इंफाल ईस्ट जिले के अराप्ती स्थित उसके घर से बुधवार को गिरफ्तार किया।