10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।

India Pakistan Tension News LIVE UpdatesMEA Press Conference Updates Big Points

Live Updates

भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

07:52 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय सेना ने जारी किया पाकिस्तान की काली करतूतों का वीडियो

India Pakistan Attack LIVE: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की हरकतों पर भारतीय सेना करारा जवाब दिया। वहीं अब आर्मी ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के साथ पोस्ट में सेना कहा, ” पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए।”

सेना ने कहा, “पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन का भी सहारा लिया। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और CFV का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।”

07:10 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान के सारे हमले नाकाम

India Pakistan Attack LIVE: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बीती रात जब पाकिस्तान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं समेत विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एल-70 गन, ज़ू-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।

06:47 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

India-Pakistan Operation Sindoor: एयरलाइन इंडिगो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि जिन लोगों ने 8 मई या उससे पहले श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की यात्रा के लिए टिकट बुक की हैं, वे 22 मई तक अपना टिकट कैंसिल करते हैं या अपनी यात्रा री-शेड्यूल करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में कोई चार्ज नहीं लगेगा।

06:20 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीडीएस और सेना प्रमुखों के सथ होगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक

India-Pakistan Operation Sindoor: पाकिस्तान की नापाक हरकतों और भारतीय सेना द्वारा उसके दिए गए मुंहतोड़ जवाब के बाद आज एक तरफ जहां सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, तो दूसरी आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नॉर्थ ब्लॉक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

06:14 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान

India-Pakistan Operation Sindoor: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स का कहना है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता, क्योंकि ये उनका काम नहीं है। उनका कहना है, “हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।

जेडी वेंस ने कहा, “आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। हमारी आशा और हमारी अपेक्षा यह है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा। अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।

06:12 (IST) 9 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज होगी सेना की प्रेस कॉन्फ्रेसं

India-Pakistan Operation Sindoor: आज सुबह विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक एक्स पोस्ट में कहा है कि आज सुबह तक भारत सरकार के प्रेस कॉन्फ़्रेंस का इंतज़ार करिए।