10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।
India Pakistan Tension News LIVE Updates । MEA Press Conference Updates Big Points
भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “दुनिया को यह समझना होगा कि पाकिस्तान नहीं सुधरेगा, वे खुद को नहीं सुधारेंगे… पाकिस्तान को अलग-थलग करना जरूरी है। आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) की आज बैठक हो रही है। हमने आईएमएफ से मांग की है कि ऐसे देश को फंड नहीं दिया जाना चाहिए जो आतंकवाद को पनाह देता है, उसे बचाता है और उसे पैदा करता है…”
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में कई निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार में इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल और मॉडल टाउन में क्वीन मेरी स्कूल ने ऑनलाइन कक्षा का विकल्प चुना।
उरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “(पाकिस्तान की ओर से) प्रयास किए गए…भारतीय सशस्त्र बल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यहां के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। मैं सीमावर्ती क्षेत्रों के उन गांवों में गया, जहां नुकसान हुआ है। घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, नए बंकरों की जरूरत होगी इसलिए आने वाले दिनों में उनका निर्माण भी किया जाएगा।”
दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कई एयरपोर्ट बंद होने के कारण 9 मई को अब तक रद्द की गई उड़ानों की संख्या इस प्रकार है- अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04, अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05, घरेलू आगमन- 63, घरेलू प्रस्थान- 66.
दिल्ली एयरपोर्ट खुला है और चालू है केवल कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं
India Pakistan Attack LIVE: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिन धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब दिल्ली के बीच चल रहा मैच पाकिस्तान के हमलों के चलते रद्द कर दिया गया था।
India Pakistan Attack LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज एक बार फिर विदेश और रक्षा मंत्रालय की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर कहा है कि देशों को आपसी बातचीत से मुद्दों को सुलझाना चाहिए क्योंकि युद्ध किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता। बोर्ड ने एक प्रस्ताव में आतंकवाद पर चिंता भी जताई और कहा कि वह देश की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करता है।
India Pakistan Attack LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे; हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन नागरिकों पर नहीं। कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं। गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। जवान सीमा पर तैनात हैं और वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ हैं। खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।
India Pakistan Attack LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “दशकों से आतंकवाद उनके देश की नीतियों का हिस्सा रहा है। हम आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।”
India Pakistan LIVE: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया, “पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है।”
India Pakistan LIVE: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो स्थिति हैं उससे सीमा पर लोग, महिलाएं और बच्चे बेघर हो रहे हैं और भयभीत हैं। दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और इस स्थिति को कम करना चाहिए। दोनों तरफ के नागरिक मारे जा रहे हैं। बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाएं मारी जा रही हैं. सैन्य हस्तक्षेप नहीं बल्कि राजनीतिक हस्तक्षेप होना चाहिए।
India Pakistan LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि जब भी कोई अलर्ट आता है, तो प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता को सचेत करे। अभी तक उनके (पाकिस्तान के) कोई भी नापाक इरादे कामयाब नहीं हुए हैं। हमने पंजाब में कुछ जगहों की पहचान की है, जहां सायरन की आवाज नहीं पहुंच रही है। इसलिए हमने प्रशासन से वहां साउंड सिस्टम विकसित करने को कहा है।
India Pakistan LIVE: भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और बीती रात हुए संघर्ष के बाद पिछले दो घंटे से जारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों की बैठक अब खत्म हो गई है। दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA अजित डोभाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए।
आज की ताजा खबर LIVE: पाकिस्तान से टकराव के बीच भारत में आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इसे अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
IPL suspended indefinitely due to India-Pakistan military conflict: BCCI official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत को बड़ी सफलता मिली है और BSF ने 07 घुसपैठिओं को मौत के घाट उतार दिया है।
BSF says it has killed 7 terrorists along Pak border in Jammu and damaged a Rangers post. pic.twitter.com/ifKSpUgzGF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस का समर्थन हमारे सशस्त्र बलों के साथ है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे। बहुत सारे देश हैं जो आतंकवाद के कारण पीड़ित हैं। हमें उनका समर्थन मिलेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मैं भारतीय वायुसेना और उनके द्वारा स्थापित एकीकृत एंटी-मिसाइल थिएटर डिफेंस सिस्टम की सराहना करना चाहूंगा। उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। पाकिस्तान स्पष्ट रूप से (स्थिति को) बढ़ा रहा है। सबक सीखने के बजाय। अगर उन्होंने यही रास्ता अपनाया है, तो जाहिर है कि इसका उसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए और ठीक यही हो रहा है। यह पाकिस्तान के हित में है कि वह यह समझे कि आतंकवाद की नीति के एक साधन के रूप में आतंकवाद की एक समाप्ति तिथि होती है और पाकिस्तान उस समाप्ति तिथि से बहुत आगे निकल चुका है।
संदीप दीक्षित ने कहा कि अब पाकिस्तान फंस गया है। एक तरफ तो उसका विनाश है, और दूसरी तरफ उसके नकली स्वाभिमान की लड़ाई है…हमने उनके आतंकी ठिकानों पर हमला किया, और उन्होंने हमारे नागरिकों पर हमला किया। अगर वे युद्ध चाहते हैं, तो उन्हें युद्ध ही मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर के एलजी हालातों का जायजा लेने के लिए और सैनिकों से मुलाकात के लिए उरी जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – 22 प्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया। हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाना होगा। आज आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है…सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी। हमें पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करते रहना है। भारत हर परिस्थिति में विजयी है और भविष्य में भी विजयी रहेगा।
राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- हमारी सेना ने पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया। हमारे मंत्री और अधिकारी सीमा के इलाकों का लगातार जायजा ले रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ 1000 किलोमीटर लंबी सीमा शेयर करते हैं। हमें पता था कि पाकिस्तान जोधपुर और जैसलमेर पर अटैक करेगा। हमारे डिफेंस सिस्टम में सारे पाकिस्तान ड्रोन ध्वस्त कर दिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। कल पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर डिफेंस मिनिस्ट्री में चल रही यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
India Pakistan Tension LIVE: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू में पाकिस्तान के हमले के बाद जम्मू पहुंचे हैं। यहां वे हालात का जायजा लेंगे।
India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान से संभावित हमले के बीच चंडीगढ़ में हाई अलर्ट मोड पर है। चंडीगढ़ में सायरन गूंज रहे हैं। एयरफोर्स स्टेशन को एयर वॉर्निंग दी गई है। चंडीगढ़ के डीसी ने सभी को घरों के भीतर रहने और बालकनी की दूर रहने के आदेश दिए है।
India Pakistan Tension LIVE: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात करीब 11 बजे पाकिस्तान की ओर से बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रात 11 बजे के आसपास एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है।
India Pakistan Tension LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय में एक बड़ी बैठक होने वाली है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीडीएस के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस बैठक में पाकिस्तान के हमलों को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
India Pakistan Attack LIVE: अधिकारियों के अनुसार लेह प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया, जबकि व्यापक सैन्य संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, “लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।” उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
India Pakistan Attack LIVE: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान द्वारा कल रात किए गए असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह जम्मू के लिए रवाना हुए है। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया, जबकि व्यापक सैन्य संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सोमवार को स्कूल बंद करने के फैसले की समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की स्थिति यह निर्धारित करेगी कि बंदी को बढ़ाया जाएगा या नहीं और यदि बढ़ाया जाएगा तो कितने समय के लिए।
India Pakistan Attack LIVE: जम्मू और कश्मीर: जम्मू से सुबह के दृश्य, जहां स्थिति सामान्य है। भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रात भर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को रोका।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Jammu, where the situation is normal. Indian Air Defence units intercepted Pakistani drones and missiles overnight. pic.twitter.com/44Dc0eY3Ky
— ANI (@ANI) May 9, 2025
India Pakistan Attack LIVE: पाकिस्तान द्वारा राजस्थान, पंजाब और गुजरात सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला करने के प्रयास के बाद, इन सीमावर्ती राज्यों ने गुरुवार को एहतियाती कदम उठाए, जिनमें सीमाओं पर गश्त बढ़ाना, निकासी योजना तैयार करना और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करना शामिल है।
पंजाब में पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमार है। सात पुलिस जिलों को सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। एक सरकारी अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राज्य पुलिस और प्रशासन सीमा सुरक्षा बल और सेना के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए हुए हैं। सीमावर्ती गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आपातकालीन स्थिति के लिए निकासी की योजना बनाई गई है। कई इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है। पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं और छुट्टी पर गए लोगों को काम पर वापस आने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने सभी अधिकारियों और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
