10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।
India Pakistan Tension News LIVE Updates । MEA Press Conference Updates Big Points
भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में 26 जगहों पर ड्रोन भेजे। सेना ने बताया कि ये ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर, जैसलमेर से लेकर गुजरात के भुज तक देखे गए। फिरोजपुर में एक ड्रोन हमले में एक परिवार के सदस्य घायल हो गए। सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गतिविधि लगातार जारी है।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार ने कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं… हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है… किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है… हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे।”
भारत-पाक तनाव पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने वाशिंगटन में कहा कि राष्ट्रपति और एनएसए मार्को रुबियो चाहते हैं कि यह तनाव जल्द खत्म हो। विदेश मंत्री रुबियो दोनों देशों से लगातार संपर्क में हैं और समाधान की कोशिश कर रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के कई एयरपोर्ट्स बंद होने पर हालात की समीक्षा की। उन्होंने एयरपोर्ट बंद होने पर प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए। जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची है, उसमें आईपीएल खिलाड़ी और उनकी टीमें सवार थीं। ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में चढ़े थे।” यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी।
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि एहतियात के तौर पर पाटन जिले में संतालपुर तालुका की सीमा से लगे गांवों में ब्लैकआउट लगाया गया है। सीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सभी नागरिकों को अफवाहों से दूर रहने और समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।”
जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी बिजली गुल (Blackouts) हो गई। बाड़मेर शहर में भी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रूस को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि भारत इस समय आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, जो पूरी दुनिया के लिए खतरा है। नई दिल्ली में विजय दिवस समारोह के दौरान जयशंकर ने कहा कि देश इस चुनौती का डटकर जवाब दे रहा है और जो देश हमारे साथ खड़े हैं, उनका हम आभार मानते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपने आवास पर मीटिंग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और पूर्व सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की थी।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और उसके आसपास के निवासियों से शहर में सायरन और ब्लैकआउट के बीच घर पर रहने की अपील की। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू और उसके आसपास के निवासियों से सड़कों पर न निकलने की अपील की। अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया, “जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे निकटतम स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या फर्जी बातें न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।”
सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने पर लाल धारियां देखी गईं तथा विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट करके कहा है कि जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।
Intermittent sounds of blasts, probably heavy artillery, can now be heard from where I am.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
भारत और यूरोपीय संघ मिलकर लोकतंत्र, लोगों के सशक्तिकरण और अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थन जैसे साझा मूल्यों के आधार पर समृद्धि और विकास की एक नई कहानी लिख रहे हैं। ईयू के भारत में राजदूत हर्वे डेलफिन ने कहा कि ये साझा मूल्य हमारे देशों को ही नहीं, बल्कि हमारे लोगों को भी जोड़ते हैं, और इसी मजबूती के साथ हमारे रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नियंत्रण रेखा पर पूजा स्थलों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंंने कहा “पाकिस्तान की यह हरकत उसके निचले स्तर के होने को दिखाता है।”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में कहा कि सिंधु जल संधि पर कोई नई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला फिलहाल स्थगित है और इसमें किसी भी तरह के फैसले की जानकारी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ही देगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव अपने चरम पर है और नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी हो रही है। मिस्री के मुताबिक, सिंधु जल संधि को लेकर फिलहाल कुछ भी नया कहने की स्थिति नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी के चलते भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को बताया कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाएं अगली सूचना तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सेना के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति और कई अहम मुद्दों पर उनसे बातचीत की। इस मुलाकात में वायुसेना, थलसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुख और अन्य दिग्गज शामिल थे, जिन्होंने देश की सेवा की है।
कल रात पाकिस्तान की ओर से भारी सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश के बाद सांबा में काम करने वाले दूसरे राज्यों के बड़ी संख्या में कामगार सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। 8-9 मई 2025 को, BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कम से कम सात आतंकवादियों को मारकर और पाकिस्तान पोस्ट धांधर को भारी नुकसान पहुंचाकर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमलों के जवाब में देश के सभी लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करके बदला लिया और सभी लोग इसका समर्थन करते हैं। हमने प्रधानमंत्री को अपना समर्थन व्यक्त किया है। सभी प्रधानमंत्रियों ने हमेशा देश की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई की है, जैसा कि अब हो रहा है।”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का मुख्यालय है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है। इसका नेता मौलाना मसूद अजहर एक प्रतिबंधित व्यक्ति है। जैश-ए-मोहम्मद किसी न किसी तरह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डेनियल पर्ल की मौत के लिए जिम्मेदार है, लेकिन असली संबंध अहमद उमर सईद शेख के माध्यम से है, जो ब्रिटिश पाकिस्तानी जिहादी था, जिसे भारत में रखा गया था, लेकिन 2000 में उसे छोड़ दिया गया था और वह वह व्यक्ति था जिसने डेनियल पर्ल को लालच दिया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई। इसलिए ये सभी स्पष्ट रूप से जुड़े हुए व्यक्ति, जुड़े हुए संस्थान हैं और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के उस ठिकाने पर हमला, मुझे लगता है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक उचित हिस्सा है।”
भारत-पाकिस्तान तनाव पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी की ‘तिरंगा यात्रा’ पर कहा, “इस ‘यात्रा’ का मकसद साफ है कि भारतीय सेना ने पहलगाम में पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। पूरी कांग्रेस सेना के फैसले के साथ है।”
भारत-पाकिस्तान तनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, उसने पाकिस्तान को कई बार सबक सिखाया है और उसे दो हिस्सों (बांग्लादेश और पाकिस्तान) में विभाजित किया है। भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और उसमें भी विपक्ष ने एकजुटता दिखाई। हमें लगता है कि जल्द ही सशस्त्र बल पाकिस्तान को बेअसर कर देंगे। सेना और सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। हम चाहते हैं कि देश से आतंकवाद और अलगाववाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। इसके लिए वे जो भी करेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछे जाने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “सब लोग साथ हैं इस समय।”
पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर स्कूलों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा। गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा दी और उनके माता-पिता घायल हो गए। पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कई स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने स्कूल के एक अंडर ग्राउंड हॉल में शरण ली। सौभाग्य से स्कूल बंद था, वरना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। पाकिस्तान गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित एक पूजा स्थलों को निशाना बना रहा है और उन पर गोलाबारी कर रहा है। यह पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर है।’
विदेश सचिव ने कहा कि आप हालात से वाकिफ हैं और लाइन ऑफ कंट्रोल के हालात से भी। करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सर्विस रद्द कर दी गई हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इनका मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना। ये तुर्किये के ड्रोन थे। इनकी जांच की जा रही है। यूएवी भी मिली थी, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए इन हमलों का पाकिस्तानी राज्य मशीनरी द्वारा आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट और नई गहराई का एक और उदाहरण है, जिस तक वे पहुंच रहे हैं।”
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना सिविल एयर स्पेस बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत की वायु रक्षा प्रतिक्रिया तीव्र होगी। भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।”
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।”
विदेश मंत्रालय की प्रेस कोन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान हालात की जानकारी दी। कर्नल ने बताया कि पाकिस्तान के निशाने पर भारत के सैन्य ठिकाने थे। पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिश की। पाकिस्तान ने 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की सभी इकाइयों में ‘जय हिंद यात्रा’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “सेना ने हमेशा पाकिस्तान को सबक सिखाया है, चाहे 1965 हो, 1971 हो या 1999, पाकिस्तान को हमेशा अपमान सहना पड़ा है. देश को सेना के साहस पर भरोसा करने की जरूरत है क्योंकि वह हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है… देश सेना के समर्थन में खड़ा है… हम सेना को उस ऑपरेशन के लिए धन्यवाद देते हैं जिसमें उन्होंने आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया और हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि देश सेना के समर्थन में खड़ा है.”
