10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।
India Pakistan Tension News LIVE Updates । MEA Press Conference Updates Big Points
भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा – सभी को अपने घर जाने का निर्देश दिया जाता है। जिले में हाई रेड अलर्ट है। मार्केट या पब्लिक प्लेस पर न जाएं…
Rajasthan | Barmer District Collector Tina Dabi says, "Everyone is directed to go to their house. There is a high red alert in the district. Don't go out in markets or public places."
— ANI (@ANI) May 10, 2025
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया – रात करीब 2:15 बजे अचानक तेज रोशनी के साथ धमाका हुआ। कुछ देर बाद हमने खेत में पराली जलती देखी। जब लोग आग बुझाने आए तो हमने क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से देखे। कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
#WATCH | A local says, "At around 2:15 in the night, there was a blast with sudden light. After some time, we saw the stubble burning in the field. When people came to douse the fire, we saw parts of a damaged drone. There has been no loss." https://t.co/uoyvlNdUW4 pic.twitter.com/FuLWQe6BEq
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया था कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। पीआईबी ने फैक्ट चेक कर बताया है कि यह दावा फर्जी है।
Indian Female Air Force pilot has NOT been captured. Pro-Pakistan social media handles claim that an Indian Female Air Force pilot, Squadron Leader Shivani Singh, has been captured in Pakistan. This claim is FAKE!: PIB Fact Check pic.twitter.com/NSRsWl6q6I
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से तबाह कर दिया।
#WATCH | The terrorist launch pad at Looni, district Sialkot, Pakistan, opposite Akhnoor area, was completely destroyed by the BSF.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source – BSF) pic.twitter.com/TEuS7ZwgAm
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। पंजाब से मिली खबर के अनुसार, पंजाब के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन में कई ड्रोन देखे जाने और विस्फोट होने की खबरें मिली हैं। जालंधर और होशियारपुर में लोगों ने विस्फोट जैसी आवाजें सुनने की बात कही है। फिरोजपुर में रिहायशी इलाकों में कम से कम तीन ड्रोन गिरने की खबर है, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
गुरदासपुर के छिछरा गांव में एक खेत गड्ढा हो गया। पुलिस के अनुसार, आज सुबह यहां विस्फोट की आवाज भी सुनी गई। इंस्पेक्टर जसविंदर पाल सिंह ने कहा, “…यह सुबह करीब 4.45 बजे हुआ। कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेना के अधिकारियों सहित सभी अधिकारी यहां आ गए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां न आएं और इकट्ठा न हों। मैं उनसे घर पर रहने की अपील करता हूं। एक विस्फोट हुआ था, हमने एक आवाज सुनी।”
#WATCH | Punjab: Visuals of hollowed ground in a field in Chhichhra village of Gurdaspur. As per Police, an explosion sound was also heard here earlier this morning.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Inspector Jasvinde Pal Singh says, "…It happened around 4.45 am. No loss has occurred. All officers, including… pic.twitter.com/oI2QvFXe5p
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक हथियारबंद ड्रोन को मार गिराया।
A Pakistan Army armed drone has been brought down successfully by the Indian Army using the L-70 air defence guns in the Kutch sector of Gujarat: Defence officials pic.twitter.com/Ty6voGEavR
— ANI (@ANI) May 10, 2025
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार सुबह श्रीनगर पर हमला किया। भारत की आर्म्ड फोर्स ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमावर्ती जिलों में कई ड्रोन हमले करने के बाद हुई है, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से बात की और भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे गतिरोध के बीच तनाव कम करने का आग्रह किया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने भविष्य के संघर्षों से बचने के लिए वार्ता शुरू करने में भी अपनी सहायता की पेशकश की है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वह चाहते हैं कि तनाव “जितनी जल्दी हो सके” कम हो।
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोनों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने कहा है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने की पाकिस्तान की कोशिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
OPERATION SINDOOR
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC
जम्मू शहर के जानीपुरा और बख्शी नगर के इलाकों में पाकिस्तानी मिसाइलों के हमले से कुछ रिहायशी घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस और अन्य एजेंसियां मिसाइल के टुकड़े बरामद करने में जुटी हैं।
जम्मू-कश्मीर की रहने वालीं इंदिरा परिहार ने बताया, “यह सुबह 6.03 बजे हुआ। मुझे नहीं पता कि मेरी छत पर क्या गिरा लेकिन यह घर के अंदर गिरा और घर में धुआं भर गया। हमने किसी तरह दरवाजे खोले और बाहर भागे। घर में सिर्फ़ मैं और मेरी बेटी थे और हम सभी सुरक्षित हैं। घर को नुकसान पहुंचा है…तेज़ धमाके हो रहे थे।”
#WATCH | Jammu, J&K: Owner of the house, Indira Parihar says, "This happened at 6.03 am. I don't know what fell on my terrace but it fell inside the house and filled it with smoke. We somehow opened the doors and rushed out. It was just my daughter and I in the house, and all of… pic.twitter.com/f3v0CJSGgg
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan Attack LIVE: भारत पाकिस्तान टकराव के बीच बठिंडा में लोगों को रेड अलर्ट कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि जिले के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने घरों/भवनों के अंदर ही रहें और आत्म सुरक्षा के उपाय करें। बिजली नहीं काटी जाएगी, लेकिन अन्य सभी उपाय लागू रहेंगे।
India Pakistan Attack LIVE: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मुझे यकीन नहीं है कि “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय” कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा। ऐसे वक्त में जब आईएमएफ पाकिस्तान को पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किए गए सभी हथियारों के लिए स्पॉसरिंग करेगा।
India Pakistan Attack LIVE: रात भर पाकिस्तान से किए गए हमलों के बाद भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बीच पाकिस्तानी जेट्स और ड्रोन्स ने जम्मू और पंजाब में भारत के सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की। भारत ने इन सारे हमलों को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान को सटीक जवाब दिया जा रहा है।
India Pakistan Attack LIVE: विदेश मंत्रालय शनिवार सुबह 10 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेगा, जिसमें सीमावर्ती जिलों पर पाकिस्तान के हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में देश को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह हमला शुक्रवार रात को पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ताबड़तोड़ हमलों के बाद हुआ है, जिन्हें देश की एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
जम्मू और कश्मीर के पुंछ इलाके में लगातार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Continuous explosions are audible in the Poonch area.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/kT3oqKAkIY
जम्मू और कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में लगातार बम धमाकों के बाद मकान और संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Houses and property damaged in Rajouri region after a continuous series of explosions pic.twitter.com/e12Yy67wbh
— ANI (@ANI) May 10, 2025
G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है।
We, the G7 Foreign Ministers of Canada, France, Germany, Italy, Japan, the United Kingdom and the United States of America and the High Representative of the European Union, strongly condemn the egregious terrorist attack in Pahalgam on April 22 and urge maximum restraint from… pic.twitter.com/fN1RkQRS5V
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है। राजौरी में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A complete blackout has been enforced in Rajouri. Continuous series of explosions can be heard.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/WnH0MDjLLf
जालंधर के डीसी ने कहा कि जालंधर में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर के बाद हमने कुछ समय के लिए ब्लैकआउट लागू कर दिया है। सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। डीसी ने लोगों से शांत रहने और ब्लैकआउट प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, “हमारे परिवार के लिए कोई भी मामला नया नहीं है। बिहार में जब भी चुनाव होते हैं, ऐसी चीजें होती हैं। मेरे पिता कल ही इलाज कराकर पटना पहुंचे हैं। दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने केस चलाने की अनुमति दे दी है। तमाम एजेंसियां हमारी जांच कर चुकी हैं, लेकिन हम गलत नहीं हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगी। बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा।”
दिल्ली एयरपोर्ट ट्रैवल एडवाइजरी ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन फिलहाल सामान्य है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा जांच बिंदुओं पर प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा, “हमारे सुरक्षा बल ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं। आतंकवादी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को भी हमारे सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए और हम अपने सुरक्षा बलों के साथ हैं।”
शुक्रवार को मोहाली और चंडीगढ़ में किराना दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जब लोगों ने जरूरी सामान की जमाखोरी शुरू कर दी। इसे देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत जमाखोरी व अवैध भंडारण पर रोक लगा दी है। यह आदेश 9 मई से 7 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा। व्यापारियों और स्टॉकिस्टों को तीन दिन के भीतर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को स्टॉक की जानकारी देनी होगी। उल्लंघन की सूचना नागरिक 0172-2703956 पर दे सकते हैं। दोषियों पर IPC धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मोहाली प्रशासन ने भी जमाखोरी पर अपनी चेतावनी दोहराई है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी हैं। अस्पताल ने अपने यहां आपातकालीन प्रोटोकॉल भी सक्रिय कर दिया है।
पाकिस्तानी हैकिंग समूह APT36 (ट्रांसपेरेंट ट्राइब) की बढ़ती साइबर गतिविधियों के चलते चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने देशभर में अलर्ट जारी किया है। नागरिकों और संगठनों को सतर्क रहने और कड़ी डिजिटल सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। APT36 भारतीय रक्षा, सरकारी संस्थानों, शोध केंद्रों और राजनयिकों को निशाना बनाने वाला जाना-माना साइबर जासूसी समूह है। इसकी प्रमुख रणनीतियों में फ़िशिंग ईमेल, संक्रमित ऐप्स, स्पाइवेयर और शोध वेबसाइटों में छिपे मैलवेयर के ज़रिए संवेदनशील जानकारी चुराना शामिल है।
भारत-पाक तनाव पर पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी कहते हैं, “यह दुखद है कि पाकिस्तान ने अतीत से कोई सबक नहीं सीखा है। पाकिस्तान जवाब देने की स्थिति में नहीं है क्योंकि यह एक विफल देश है जिसे सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व निकायों ने दशकों से स्वीकार किया है। इसलिए, जब वे इसके लिए तैयार नहीं हैं तो वे कैसे जवाब देंगे? सरकार का कौन सा हिस्सा तैयार है? नागरिक सरकार नियंत्रण में नहीं है। आतंकवादी ताकतें सर्वोच्च शासन कर रही हैं। सेना प्रमुख ऐसे बयान देते हैं जो शायद ही पेशेवर हों और जमीनी स्थिति की वास्तविकता से संबंधित न हों। पाकिस्तान ऐसा मूर्खतापूर्ण कदम कैसे उठा सकता है?…”
भारत ने 15 मई सुबह 5:29 बजे तक देश के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ स्थानों पर भारतीय हमलों के बाद लिया गया। पहले भारत ने सीमा से सटे 25 हवाई अड्डों को बंद किया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, और भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते यह दायरा बढ़ा दिया गया।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के बाद भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है।
