10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।

India Pakistan Tension News LIVE UpdatesMEA Press Conference Updates Big Points

Live Updates

भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

17:12 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मासूम स्कूली बच्चों समेत आम नागरिकों की हत्या करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान को मासूम स्कूली बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पुंछ में पाकिस्तान की बेवजह की गोलाबारी में 12 साल के दो स्कूली बच्चों की जान जाने की खबर दिल दहला देने वाली है। सभ्यता और मानवता के बुनियादी मानदंडों की इस कमी की जितनी भी निंदा की जाए कम है। ज़ोया और ज़ैन के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमारे नागरिकों के जज्बे, बहादुरी और लचीलेपन को सलाम। इस घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है

16:36 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली एयर पोर्ट से आने-जाने वाली 60 घरेलू उड़ानें रद्द

एक सूत्र ने बताया कि शनिवार को दिल्ली एयर पोर्ट से आने-जाने वाली कम से कम 60 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बढ़ने के कारण देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सूत्र ने बताया कि सुबह 5 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर 30 घरेलू प्रस्थान और 30 आगमन रद्द कर दिए गए।

16:15 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।

15:50 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: फरीदाबाद में इन चीजों पर लगा बैन

फरीदाबाद DC ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए शहर में ड्रोन, पतंग, हॉट एयर बैलून, लाइट एयरक्राफ्ट और चाइनीज माइक्रो लाइट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

15:43 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: सरकार ने मीडिया चैनलों से अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें। अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया जाता है कि वे समुदाय को जागरुक करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से परहेज करें। परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं।

15:05 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: पंजाब में कई शहरों में बंद

पंजाब फगवाड़ा, कपूरथला, बरनाला और फिरोजपुर में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाजार बंद करने का आदेश दिया जबकि बठिंडा और फाजिल्का में अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने या दुकानों के अंदर शरण लेने की सलाह दी। बरनाला शहर में सुबह करीब 8.10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने जोरदार धमाके के बाद विमान के चलने की आवाज सुनी। कुछ ही मिनटों बाद बरनाला के डिप्टी कमिश्नर ने सभी बाजारों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया और नागरिकों को घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया।

14:38 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा है- ओवैसी

भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “श्रीनगर में ड्रोन आए…अंदाजा नहीं है कि सैनिक हमारी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं। हमें ऐसे देश के खिलाफ खड़ा होना है जो पूरी दुनिया के लिए खतरा है। उनके परमाणु बमों को निरस्त्र करने की जरूरत है। हमें अपने रक्षा बलों का समर्थन करने की जरूरत है।”

14:35 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: …उन्हें अर्थव्यवस्था चलाना तक नहीं आता- असदुद्दीन ओवैसी

भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…हमारी ज़मीन पर, घरों पर, हमारे सिपाहियों पर हमले हो रहे हैं और उन्हें लोन मिल रहा है। हुकूमत चलाना तो दूर की बात उन्हें अर्थव्यवस्था चलाना नहीं आता…यहां हिंदू और मुसलमान के बीच फूट डालना उनकी नीति है। मुरीदके और बहावलपुर में हमला हुआ, जो अमेरिका में आतंकवादी है, उसके पीछे पाकिस्तान की सेना खड़ी है।”

14:08 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: PM मोदी ने अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की।

14:01 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: पठानकोट में रेड अलर्ट

पंजाब के पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां एहतियाती उपाय के तौर पर बाजार बंद कर दिए गए।

13:59 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: मिसाइल के टुकड़े बरामद

जम्मू के बिश्नाह के रेहल और सेदगढ़ गांवों में मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए हैं।

https://twitter.com/i/status/1921118245035081825

13:44 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान भारत पर पूर्ण युद्ध थोप रहा है – अमीक जमी

सपा के प्रवक्ता अमीक जमी ने कहा – पाकिस्तान भारत पर पूर्ण युद्ध थोप रहा है। हमने चुनिंदा कार्रवाई की थी, लेकिन पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा है। संप्रभुता की रक्षा के लिए, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरा देश भारतीय रक्षा बलों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। भारत ने कभी किसी आक्रमण के जवाब में कार्रवाई नहीं की। लेकिन आज जब युद्ध थोपा जा रहा है, तो हम कहना चाहते हैं कि भारत कोई कमजोर देश नहीं है। अमेरिका और चीन जैसे कई देशों को स्टैंड लेना होगा। 

13:41 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, सेना किसी भी चीज का जवाब देने के लिए तैयार- पूर्व वरिष्ठ राजनयिक योगेंद्र कुमार

भारत-पाकिस्तान तनाव पर पूर्व वरिष्ठ राजनयिक योगेंद्र कुमार ने कहा- “ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर हमारा पहला हमला था, जो हमने पहलगाम में उनके द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेने के लिए किया था… तब पाकिस्तान ने जो जवाब दिया, वह एक आक्रामक हमला था… अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, निर्दोष लोगों की जान गई है और भीषण गोलीबारी बढ़ रही है, इसलिए भारत को इसका स्पष्ट जवाब देना होगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है… विचार यह है कि सेना किसी भी चीज का जवाब देने के लिए तैयार है और भारत की ओर से उच्चतम स्तर पर कूटनीति में सक्रियता है… मूल रूप से मुद्दा आतंकवाद है… संयुक्त राष्ट्र में एक बयान दिया गया था कि हमें आतंकवाद से लड़ना है। दुनिया को यह देखने के लिए एक साथ आना होगा कि क्या इतना स्पष्ट है… पाकिस्तान कहां है? क्या वह वास्तव में सहयोग कर रहा है?… हर कोई हमें तनाव कम करने के लिए कहता है, जबकि हम केवल जवाब दे रहे हैं… हमें उम्मीद है कि इस अंतरराष्ट्रीय दबाव के साथ, पाकिस्तान समझ जाएगा…”

13:30 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: ड्रोन को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में जारी भारी गोलीबारी के बीच पंजाब सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। पंजाब के अधिकारियों ने लोगों को आसमान से गिरने वाली वस्तुओं को छूने से सावधान किया गया है, चाहे वे कितनी भी बड़ी या छोटी हों।

13:18 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: जैसलमेर में लोगों से घरों में रहने की अपील

जैसलमेर में जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। जिला प्रशासन ने कहा है कि सब कुछ बंद रहेगा। वर्तमान हालातों को देखते हुए सभी को घरों में रहने के लिए कहा गया है। वाहनों का मूवमेंट भी रोक दिया गया है।

13:08 (IST) 10 May 2025
India Pakistan News LIVE: भुज से अपने घर के लिए रवाना हो रहे माइग्रेंट वर्कर

गुजरात के भुज में पाकिस्तान ने कई जगहों को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की। द इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, भुज में मौजूद माइग्रेंट वर्कर अपने राज्यों के लिए निकल रहे हैं। आज भुज में मार्केट बंद है।

12:56 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जोधपुर में एयर स्ट्राइक का अलर्ट

जोधपुर में एयर स्ट्राइक का अलर्ट है। जोधपुर के डीएम ने सभी लोगों से घर के अंदर जाने और सड़क खाली करने के निर्देश दिए हैं।

12:55 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: श्रीनगर में भी धमाका

श्रीनगर में सुबह दो धमाके सुने गए थे। इसके बाद 11.45 बजे एयरपोर्ट के पास पास दो धमाके हुए।

12:53 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मार्को रुबियो ने की जयशंकर से बात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और सीधे संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। जयशंकर ने कहा, “भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

12:46 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत को बांटने की कोशिश कामयाब नहीं होगी- विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तानी अधिकारी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि भारत श्री अमृतसर साहिब पर मिसाइल दाग रहा है। भारत को बांटने के ये प्रयास फेल होने वाले हैं।”

12:16 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सांबा में नागरिक इलाकों को पहुंचा नुकसान

पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण सांबा में नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा है।

12:09 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आतंकवादी लॉन्चपैड्स को किया तबाह- भारतीय सेना

भारतीय सेना ने ‘X’ पर पोस्ट किया, “भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया। 8-9 मई, 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर हमला कर उन्हें खाक कर दिया। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को बड़ा झटका दिया है।”

12:01 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पुलिस का करें सहयोग, घर पर रहें- डीसीपी एनके डोगरा

जालंधर के डीसीपी एनके डोगरा ने कहा, “सेना ही बता पाएगी कि यह ड्रोन है, मिसाइल है या कुछ और… जहां भी हिस्से मिले हैं, वहां हमारी फोर्स मौजूद है… सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। मेरी विनती है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें।”

11:20 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अस्पतालों, स्कूल परिसरों को निशाना बना रहा पाकिस्तान- कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “एक निंदनीय और गैर-पेशेवर काम के रूप में, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में हवाई ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति का पता चला।”

11:16 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार – विंग कमांडर व्योमिका सिंह

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “…पाकिस्तानी सेना को अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाते हुए देखा गया है, जो उनके आक्रामक इरादे को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल तैयार हैं, सभी कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया और जवाब दिया गया है।”

11:07 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत ने पाकिस्तान के दावों को किया खारिज

पाकिस्तान के झूठे प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की पुरानी तस्वीरें दिखाई हैं।

11:02 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ड्रोन, लड़ाकू विमानों के जरिये हमले कर रहा पाकिस्तान- कर्नल सोफिया कुरैशी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है; उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को बेअसर कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। “

10:58 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान की कार्रवाइयां तनाव बढ़ाने वाली- विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों पर जिम्मेदाराना और संतुलित ढंग से प्रतिक्रिया दी है।”

10:53 (IST) 10 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: थापा के परिवार के साथ खड़ी है सरकार- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दफ्तर ने ट्वीट किया, “डॉ. राज कुमार थापा, जेकेएएस, एडीडीसी राजौरी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिनकी पाकिस्तान की गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान जान चली गई। उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”

10:52 (IST) 10 May 2025
पाकिस्तान कर रहा तनाव बढ़ाने की कोशिश

MEA-  पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां कर रहा है। इनके जवाब में भारत ने डिफेंड करते हुए जवाब दिया है। आज सुबह फिर से तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई।