10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।
India Pakistan Tension News LIVE Updates । MEA Press Conference Updates Big Points
भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान को मासूम स्कूली बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पुंछ में पाकिस्तान की बेवजह की गोलाबारी में 12 साल के दो स्कूली बच्चों की जान जाने की खबर दिल दहला देने वाली है। सभ्यता और मानवता के बुनियादी मानदंडों की इस कमी की जितनी भी निंदा की जाए कम है। ज़ोया और ज़ैन के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमारे नागरिकों के जज्बे, बहादुरी और लचीलेपन को सलाम। इस घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है
एक सूत्र ने बताया कि शनिवार को दिल्ली एयर पोर्ट से आने-जाने वाली कम से कम 60 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बढ़ने के कारण देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सूत्र ने बताया कि सुबह 5 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर 30 घरेलू प्रस्थान और 30 आगमन रद्द कर दिए गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।
फरीदाबाद DC ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए शहर में ड्रोन, पतंग, हॉट एयर बैलून, लाइट एयरक्राफ्ट और चाइनीज माइक्रो लाइट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें। अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया जाता है कि वे समुदाय को जागरुक करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से परहेज करें। परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं।
पंजाब फगवाड़ा, कपूरथला, बरनाला और फिरोजपुर में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाजार बंद करने का आदेश दिया जबकि बठिंडा और फाजिल्का में अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने या दुकानों के अंदर शरण लेने की सलाह दी। बरनाला शहर में सुबह करीब 8.10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने जोरदार धमाके के बाद विमान के चलने की आवाज सुनी। कुछ ही मिनटों बाद बरनाला के डिप्टी कमिश्नर ने सभी बाजारों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया और नागरिकों को घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया।
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “श्रीनगर में ड्रोन आए…अंदाजा नहीं है कि सैनिक हमारी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं। हमें ऐसे देश के खिलाफ खड़ा होना है जो पूरी दुनिया के लिए खतरा है। उनके परमाणु बमों को निरस्त्र करने की जरूरत है। हमें अपने रक्षा बलों का समर्थन करने की जरूरत है।”
VIDEO | India-Pakistan Military Conflict: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) says, "Drones came in Srinagar. We don't have idea how soldiers are guarding us. We want to tell them, we don't want to fight, but if somebody wants, we have to. We need to stand against a… pic.twitter.com/QNTkHqs8lt
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…हमारी ज़मीन पर, घरों पर, हमारे सिपाहियों पर हमले हो रहे हैं और उन्हें लोन मिल रहा है। हुकूमत चलाना तो दूर की बात उन्हें अर्थव्यवस्था चलाना नहीं आता…यहां हिंदू और मुसलमान के बीच फूट डालना उनकी नीति है। मुरीदके और बहावलपुर में हमला हुआ, जो अमेरिका में आतंकवादी है, उसके पीछे पाकिस्तान की सेना खड़ी है।”
VIDEO | India-Pakistan Military Conflict: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) says, "Attacks have been happening at our land, soldiers, they got a loan. Forget governance, they don't know how to run the economy… This is their wrong policy, to create division between… pic.twitter.com/TSXZuNnlHK
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and Chiefs of all three Services, at 7, LKM. pic.twitter.com/EUA1uekOA3
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पंजाब के पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां एहतियाती उपाय के तौर पर बाजार बंद कर दिए गए।
VIDEO | Red alert issued in Pathankot, markets shut as precautionary measure amid heightened security in the wake of India-Pakistan military conflict.#IndiaPakistanTensions
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/LQhF6JTp5m
जम्मू के बिश्नाह के रेहल और सेदगढ़ गांवों में मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए हैं।
सपा के प्रवक्ता अमीक जमी ने कहा – पाकिस्तान भारत पर पूर्ण युद्ध थोप रहा है। हमने चुनिंदा कार्रवाई की थी, लेकिन पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा है। संप्रभुता की रक्षा के लिए, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरा देश भारतीय रक्षा बलों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। भारत ने कभी किसी आक्रमण के जवाब में कार्रवाई नहीं की। लेकिन आज जब युद्ध थोपा जा रहा है, तो हम कहना चाहते हैं कि भारत कोई कमजोर देश नहीं है। अमेरिका और चीन जैसे कई देशों को स्टैंड लेना होगा।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर पूर्व वरिष्ठ राजनयिक योगेंद्र कुमार ने कहा- “ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर हमारा पहला हमला था, जो हमने पहलगाम में उनके द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेने के लिए किया था… तब पाकिस्तान ने जो जवाब दिया, वह एक आक्रामक हमला था… अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, निर्दोष लोगों की जान गई है और भीषण गोलीबारी बढ़ रही है, इसलिए भारत को इसका स्पष्ट जवाब देना होगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है… विचार यह है कि सेना किसी भी चीज का जवाब देने के लिए तैयार है और भारत की ओर से उच्चतम स्तर पर कूटनीति में सक्रियता है… मूल रूप से मुद्दा आतंकवाद है… संयुक्त राष्ट्र में एक बयान दिया गया था कि हमें आतंकवाद से लड़ना है। दुनिया को यह देखने के लिए एक साथ आना होगा कि क्या इतना स्पष्ट है… पाकिस्तान कहां है? क्या वह वास्तव में सहयोग कर रहा है?… हर कोई हमें तनाव कम करने के लिए कहता है, जबकि हम केवल जवाब दे रहे हैं… हमें उम्मीद है कि इस अंतरराष्ट्रीय दबाव के साथ, पाकिस्तान समझ जाएगा…”
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में जारी भारी गोलीबारी के बीच पंजाब सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। पंजाब के अधिकारियों ने लोगों को आसमान से गिरने वाली वस्तुओं को छूने से सावधान किया गया है, चाहे वे कितनी भी बड़ी या छोटी हों।
जैसलमेर में जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। जिला प्रशासन ने कहा है कि सब कुछ बंद रहेगा। वर्तमान हालातों को देखते हुए सभी को घरों में रहने के लिए कहा गया है। वाहनों का मूवमेंट भी रोक दिया गया है।
#WATCH | Announcements are being made in Rajasthan's Jaisalmer, appealing people to remain in their houses.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
"…Everything will remain closed. Seeing the current situation, all are expected to stay home, and vehicular movements are also stopped…" pic.twitter.com/Gb7mfGTMMF
गुजरात के भुज में पाकिस्तान ने कई जगहों को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की। द इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, भुज में मौजूद माइग्रेंट वर्कर अपने राज्यों के लिए निकल रहे हैं। आज भुज में मार्केट बंद है।
जोधपुर में एयर स्ट्राइक का अलर्ट है। जोधपुर के डीएम ने सभी लोगों से घर के अंदर जाने और सड़क खाली करने के निर्देश दिए हैं।
श्रीनगर में सुबह दो धमाके सुने गए थे। इसके बाद 11.45 बजे एयरपोर्ट के पास पास दो धमाके हुए।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और सीधे संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। जयशंकर ने कहा, “भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तानी अधिकारी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि भारत श्री अमृतसर साहिब पर मिसाइल दाग रहा है। भारत को बांटने के ये प्रयास फेल होने वाले हैं।”
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, "Pakistani officials also continue to make ludicrous claims about India firing missiles towards Shri Amritsar Sahib. These lame attempts to divide India are doomed to failure." pic.twitter.com/nuY2JAFDWN
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण सांबा में नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | J&K: Civilian areas in Samba suffer damages due to heavy shelling by Pakistan. pic.twitter.com/7e9ezUhtQg
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारतीय सेना ने ‘X’ पर पोस्ट किया, “भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया। 8-9 मई, 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर हमला कर उन्हें खाक कर दिया। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को बड़ा झटका दिया है।”
#OperationSindoor | Indian Army posts on 'X': "Indian Army Pulverises Terrorist Launchpads. As a response to Pakistan's misadventures of attempted drone strikes on the night of 08 and 09 May 2025 in multiple cities of Jammu & Kashmir and Punjab, the #Indian Army conducted a… pic.twitter.com/sqxouVbzOE
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जालंधर के डीसीपी एनके डोगरा ने कहा, “सेना ही बता पाएगी कि यह ड्रोन है, मिसाइल है या कुछ और… जहां भी हिस्से मिले हैं, वहां हमारी फोर्स मौजूद है… सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। मेरी विनती है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें।”
#WATCH | Jalandhar | DCP NK Dogra says, "Army will be able to tell whether this is a drone, missile or something else… Our forces are present wherever the parts are present… Everyone must cooperate with the police. I request that they sit at their homes safely…" https://t.co/Ehe1TOwVkb pic.twitter.com/EgEkUl4Vze
— ANI (@ANI) May 10, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “एक निंदनीय और गैर-पेशेवर काम के रूप में, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में हवाई ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति का पता चला।”
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "As a condemnable and unprofessional act, Pakistan targeted hospitals and school premises at air bases at Srinagar, Awantipur and Udhampur. This once again revealed their irresponsible tendency of attacking civil infrastructure." pic.twitter.com/6VRX5WefH5
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “…पाकिस्तानी सेना को अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाते हुए देखा गया है, जो उनके आक्रामक इरादे को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल तैयार हैं, सभी कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया और जवाब दिया गया है।”
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "…Pakistan Army has been observed to be moving its troops towards forward areas, indicating an offensive intent to further escalation. Indian armed forces remain in a high state of operational readiness,… pic.twitter.com/hmbqPVEGBF
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान के झूठे प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की पुरानी तस्वीरें दिखाई हैं।
#WATCH | #OperationSindoor | Debunking claims of Pakistani propaganda, India shows time-stamped images of Indian air bases undamaged. pic.twitter.com/kioq065NbY
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है; उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को बेअसर कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। “
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Col Sofiya Qureshi says, "Pakistani army is continuously attacking the western borders; it has used drones, long-range weapons, loitering munitions and fighter jets to attack India's military sites… India neutralised many dangers, but… pic.twitter.com/khpGpg3u9v
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों पर जिम्मेदाराना और संतुलित ढंग से प्रतिक्रिया दी है।”
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, "I have said on numerous earlier occasions, it is Pakistani actions that have constituted provocations and escalations. In response, India has defended and reacted in a responsible and measured fashion to these… pic.twitter.com/fFFqtiaPOG
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दफ्तर ने ट्वीट किया, “डॉ. राज कुमार थापा, जेकेएएस, एडीडीसी राजौरी के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिनकी पाकिस्तान की गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान जान चली गई। उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”
Office of J&K Chief Minister Omar Abdullah tweets, "Paid my heartfelt condolences to the family of Dr. Raj Kumar Thapa, JKAS, ADDC Rajouri who lost his life in the line of duty today due to shelling by Pakistan. His service and sacrifice will never be forgotten. The Government… pic.twitter.com/kZs8Elyz1W
— ANI (@ANI) May 10, 2025
MEA- पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियां कर रहा है। इनके जवाब में भारत ने डिफेंड करते हुए जवाब दिया है। आज सुबह फिर से तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई।
