प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंची और वह 8 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगी। संगम में स्नान के बाद मुर्मू अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना कीं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद अब पार्टी में सीएम पद और चुनावी वादों को पूरा करने की चर्चा है। इसमें से एक मुद्दा दिल्ली का कथित शराब घोटाला भी है। अब इस मामले में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार गठन होने के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक एक्शन लेगी।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा, ”मैं रेल मंत्री का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने बजट में इस बेतिया रेलवे स्टेशन के लिए 54 करोड़ रुपये की अलग से राशि जारी की है। वर्तमान रेलवे स्टेशन को तोड़कर नया दो मंजिला रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। ये मूल रूप से बेतिया की थीम पर होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह पहला बिहार दौरा है। मुझे विश्वास है कि उनके दौरे से चंपारण में खुशहाली आएगी।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत से जिताया है। उन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी देश और दिल्ली से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। बीजेपी दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाएगी।”
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि इसमें 2 जवान भी शहीद हुए हैं और चार घायल हुए हैं।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हम बहुत आभारी हैं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 10 साल तक काम करने का मौका दिया और हमने काम किया। हम भी लोगों के जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं और हमें उम्मीद है कि बीजेपी लोगों के लिए काम करेगी। हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।”
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, “मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा है। उनके अधूरे काम मेरे संकल्प हैं। जिस तरह से दिल्ली के लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है, दिल्ली के सभी विधायक पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करेंगे। दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा दिखाया है और इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है। पूरे दिल्ली देहात की हालत खराब है क्योंकि सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया है। यहां के लोग जानते हैं कि काम किया जाएगा। हमारी सरकार ने गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट बनाया और जिस तरह से पीएम मोदी ने कल बात की, यमुना हमारी प्राथमिकता होगी।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगी। दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है और आम आदमी पार्टी की हार हुई है।
प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज भी संगम में डुबकी लगाने वालों की भारी भीड़ है।
बीजेपी दिल्ली में जीत से उत्साहित है। इस बीच बंगाल बीजेपी भी उत्साहित है। बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि अब बंगाल की बारी है।