आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई न केवल आर्थिक राजधानी है, बल्कि भारत के सबसे जीवंत शहरों में से एक है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का संदेश दिया। हाल ही में, एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद हमारे सुरक्षा बल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन किसी अन्य देश के दबाव के कारण, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हमारे सुरक्षा बलों को रोक दिया।
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि विदेशी ताकत के दबाव में किसने यह फैसला लिया। देश को यह जानने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को मजबूत किया। देश को बार-बार इस गलती की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है। हमारे लिए, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद सर कीर स्टार्मर बुधवार को भारत दौरे पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे-अजित पवार और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका मुंबई में स्वागत किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने बिजनेस लीडर्स से कहा, “यह ब्रिटेन द्वारा भारत को भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड मिशन है। जाहिर है, यह दो-भागों वाला है। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में FTA पर हस्ताक्षर किए थे, जिस पर हम सहमत हुए थे और आज उसी का दूसरा चरण है। यह FTA हमारे लिए वाकई महत्वपूर्ण है, EU (यूरोपीय संघ) छोड़ने के बाद से यह हमारा सबसे बड़ा समझौता है। मुझे लगता है कि यह भारत द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा समझौता है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।”
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
टीएमसी की वजह से बंगाल में राजनीतिक हिंसा बढ़ी है- दिलीप घोष
बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और बीजेपी विधायक शंकर घोष पर हुए हमले पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “टीएमसी की वजह से बंगाल में राजनीतिक हिंसा बढ़ी है। बागेश्वर बाबा की सभा ममता बनर्जी ने रद्द कर दी है। टीएमसी के लोगों ने 9 जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम को जबरन रुकवाया है। सरकार बाढ़ से संकट में फंसे लोगों की मूकदर्शक बनी हुई है। ममता बनर्जी कोलकाता में कार्निवल कर रही थीं। गुंडागर्दी शुरू हो गई है। खासकर, बांग्लादेश से आए रोहिंग्या घुसपैठियों का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है।”
प्रशांत किशोर वादे करते रहे, हमने जमीन पर काम किया- संजय सिंह
अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही आम आदमी पार्टी औपचारिक रूप से बिहार विधानसभा चुनाव में उतर गई है। मंगलवार को एएनआई से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता बिहार में प्रचार करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर के जनसुराज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। जनसुराज ने उन्हीं मुद्दों को उठाया है जिनकी वकालत आम आदमी पार्टी करती रही है।
ब्रिटेन के पीएम का सीएम फड़नवीस ने किया स्वागत
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का भारत की आर्थिक राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुंबई पहुंचने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बिलासपुर की घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हू।”
लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं- सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं दूसरी पार्टियों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं एक बात जानता हूं कि लोग बदलाव चाहते हैं। वे ऐसी सरकार से तंग आ चुके हैं जिसने सिर्फ़ वादे किए और सत्ता और पद की राजनीति करते हुए राज्य की जनता को अंधेरे में रखा। मैं चुनावों का स्वागत करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि ये चुनाव उस पारदर्शिता के साथ होंगे जिसकी देश अपेक्षा करता है।”
हमने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं- संजय सिंह
बिहार चुनाव पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “सवाल ये है कि बिहार चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा? क्या बिहार चुनाव वोट की चोरी, बेरोज़गारी, शिक्षा, क़ानून व्यवस्था, अस्पताल या जाति-धर्म पर आधारित होगा? अगर लोगों को मौजूदा सरकार (एनडीए) ठीक लगेगी तो वो उसे वोट देंगे और अगर उन्हें लगेगा कि बदलाव की ज़रूरत है तो उसके लिए कुछ प्रयास करने होंगे। हमने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।”
अखिलेश यादव से अकेले मिलूंगा- आजम खान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को आजम खान के घर उनसे मिलने जा रहे हैं। अखिलेश यादव से मुलाकात के सवाल पर आजम खान ने कहा कि सोचने की कोई बात नहीं है। आजम खान ने कहा, “ऐसा नहीं है कि वह पहली बार आ रहे हैं। मेरे तन-मन पर उनका हक है। वह आएंगे और मुझे खुशी होगी। मेरा सम्मान बढ़ेगा। लेकिन मैं चाहता हूं कि सिर्फ़ वही आए। मैं सिर्फ़ उन्हीं से मिलूंगा। बाक़ी लोग मुझसे क्यों मिलेंगे? इतने दिनों से मेरे परिवार के बारे में किसने पूछा? मेरी बीवी ईद पर अकेली बैठी रो रही थी। कोई आया था क्या? किसी का फ़ोन आया था क्या? तो अब वो क्यों आएं? उन दिनों तो हमारे फोन वगैरह सब बंद हो जाते थे। तो ये सिर्फ़ दो लोगों की मुलाक़ात होगी। तीसरे के लिए कोई जगह नहीं है। चाहे वो कोई भी हो।”
हमारे 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज स्थापित किए गए- मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने स्वच्छता, वायु गुणवत्ता और शहरीकरण जैसे कई क्षेत्रों में प्रगति की है और दो महानगरों का विकास किया है। हमारे 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज स्थापित किए गए हैं।”
पीएम मोदी के शासन के 25 साल पूरे होने पर शहजाद पूनावाला का बड़ा बयान
पीएम मोदी के शासन में 25 साल पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इसी दिन 2001 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से लेकर आज तक यानी लगातार 25 वर्षों से, बिना किसी ब्रेक के, बिना किसी ठहराव के, पहले गुजरात की सेवा करते हुए, और आज 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में, एक जनसेवक के रूप में जिस लगन और समर्पण के साथ भारत माता की सेवा कर रहे हैं, उसकी पूरी दुनिया में कोई दूसरी मिसाल नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना एक भी छुट्टी या एक भी अवकाश लिए, लगातार 9000 दिनों से अधिक समय से सार्वजनिक पद पर कार्यरत हैं, और इसीलिए हमने देखा कि पहले उन्होंने गुजरात को बदला और आज वे भारत को अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर ले आए हैं।”
ममता बनर्जी ने बीजेपी सांसद से की मुलाकात
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू से मुलाकात की है। खागेन मुर्मू अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। खागेन मुर्मू सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तर बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान नागरकाटा में बीजेपी सांसद पर हमला हुआ था। ममता बनर्जी ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की।
आप लोग चिंतित न हों- अजीत भारती
मंगलवार को खबर आई कि यूट्यूबर अजीत भारती को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि अब अजीत भारती ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मैं सकुशल हूं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, कोई कस्टडी नहीं। आप लोग चिंतित न हों। ये पत्रकार जीवन का एक अंग है।
कफ सिरप से छिंदवाड़ा में अब तक 16 बच्चों की मौत
कफ सिरप से हुई मौतों पर छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा, “अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। आज जिले में एक बच्ची की मौत भी शामिल है।”
हम एनआईए जांच की मांग करते हैं- बीजेपी नेता
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमले पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, “हम घटना की एनआईए जांच की मांग करते हैं। प्रधानमंत्री नियमित अपडेट ले रहे हैं…क्या सभी मुसलमान भाजपा के खिलाफ हैं? उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।”
बंगाल पुलिस सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही- अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में हर कोई जानता है कि बंगाल पुलिस सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही है। सभी जानते हैं कि बंगाल में टीएमसी और पुलिस में कोई अंतर नहीं है। ममता बनर्जी पार्टी, पुलिस, मुफ्तखोरी और ध्रुवीकरण के आधार पर चुनाव लड़ती हैं। किरण रिजिजू जो कहते हैं उसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि ममता बनर्जी ऐसा करती रहेंगी।
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी- रामदास अठावले
बिहार चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार का खूब विकास हुआ है। आरजेडी के शासनकाल में विकास नहीं होता था, सड़कों की हालत अच्छी नहीं थी, पिछड़े समुदाय के लोगों को न्याय नहीं मिलता था। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी”
चिराग पासवान के आवास पर मीटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के मंत्री-भाजपा नेता मंगल पांडे और केंद्रीय मंत्री-लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बैठक की।
चिराग पासवान के साथ धर्मेंद्र प्रधान की बैठक
चिराग पासवान के साथ धर्मेंद्र प्रधान की मीटिंग चल रही है। इस बैठक में विनोद तावड़े भी मौजूद हैं।
एक NSUI पदाधिकारी की गिरफ्तारी पर क्या बोले विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जांजगीर-चांपा में एक NSUI पदाधिकारी की गिरफ्तारी पर कहा, “उनकी पार्टी के 2-3 विधायकों के कई आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हो रहे हैं। कई NSUI सदस्यों और पदाधिकारियों पर हथियार सप्लाई करने के मामले दर्ज हैं। कुछ पर महिलाओं पर हमला करने का भी आरोप है। एक विधायक को तो जेल भी हुई। जो लोग कहते हैं ‘लड़की हूँ, लड़का सकती हूँ’, लेकिन जब उनकी अपनी पार्टी के नेता अपनी ही पार्टी की महिला नेताओं पर हमला करते हैं, तो उनका कोई नेता नहीं बोलता।”
मेरी विचारधारा काफी हद तक भाजपा से जुड़ी है- मैथिली ठाकुर
भाजपा के प्रति अपने झुकाव के बारे में पूछे गए एक सवाल पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर कहती हैं, “मेरी विचारधारा काफी हद तक भाजपा से जुड़ी है। मैं अपने देश को तरक्की करते देखना चाहती हूँ। अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करके इसमें योगदान दे सकूं, तो मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती।”
केजरीवाल को घर आवंटवित किए जाने को लेकर क्या बोले आप नेता
आप नेता अनुराग ढांडा ने केंद्र द्वारा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घर आवंटित किए जाने पर कहा, “एक साल के इंतजार और हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार उन्हें घर आवंटित कर दिया है। यह उनका अधिकार था।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जापान दौरे पर हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जापान दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री ने टोक्यो से ओसाका तक बुलेट ट्रेन से यात्रा की।
जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां अजीब माहौल – केटी रामा राव
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव कहते हैं, “जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां अजीब माहौल है। वे भविष्य के बारे में नहीं सोचते। उन्हें बस वर्तमान में वोट चाहिए। इसलिए, वे नई योजनाएं शुरू करते हैं। वे इसे महिलाओं के लिए मुफ्त कहते हैं, लेकिन पुरुषों को दोगुना शुल्क देना पड़ता है, बच्चों के लिए बस पास शुल्क भी बढ़ा दिया जाता है।”
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर क्या बोले सीएम योगी
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो लोग भगवान राम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं। जो लोग भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं, वे भगवान राम का भी अपमान करते हैं।”
हमें विश्वास है कि महागठबंधन बिहार चुनाव जीतेगा- कांग्रेस सांसद
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर कहते हैं, “14 नवंबर वह दिन होगा जब बिहार राज्य RSS के छद्म शासन से मुक्त हो जाएगा। बिहार में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार की संपत्ति बर्बाद हो गई है। बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी। राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा निकाली, SIR एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। हमें विश्वास है कि महागठबंधन बिहार चुनाव जीतेगा।”
मायावती ने सपा पर बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे बसपा संस्थापक दिवंगत कांशीराम के प्रति “अत्यधिक जातिवादी और कपटपूर्ण” रवैया अपना रहे हैं और उनकी विरासत का सम्मान करने का दिखावा कर रहे हैं।
सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे।”
ईडी की दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी
ईडी टेक सपोर्ट घोटाले के मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और मुंबई स्थित 15 परिसरों की तलाशी ले रहा है।
25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी के चंगुल से निकाला गया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया, “पिछले 11 सालों में हमने भारत के लोगों ने एक साथ काम किया है और कई परिवर्तन हासिल किए हैं। हमारे अग्रणी प्रयासों ने पूरे भारत के लोगों को, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति और मेहनती अन्नदाताओं को सशक्त बनाया है। 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी के चंगुल से निकाला गया है। भारत को प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखा जाता है। हम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक का घर हैं।”
तेजस्वी यादव आरजेडी के लिए सीएम चेहरा हो सकते हैं- उदित राज
बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है, “तेजस्वी यादव आरजेडी के लिए सीएम चेहरा हो सकते हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक का सीएम चेहरा सामूहिक रूप से तय किया जाएगा।”
