प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक मनाए जाने वाले स्मरणोत्सव की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मोदी चार ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शनिवार आठ नवंबर को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी बनारस स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रेलमार्गों पर चलेंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट समेत देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी।
दिल्ली में धुंध छाए रहने से हवा की गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हो रहा है। CPCB का कहना है कि राजधानी और आसपास की एक्यूआई अभी खराब रहने की आशंका है। शहर के ज़्यादातर इलाकों में AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा, वहीं तापमान में भी गिरावट आयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत एक जांच के सिलसिले में 14 नवंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर कर्नाटक, खासकर बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, विजयनगर, बीदर, गडग, हुबली-धारवाड़ और हावेरी जिलों में गन्ना किसानों के चल रहे आंदोलन की गंभीर स्थिति पर चर्चा के लिए तत्काल समय मांगा है। राज्य में गन्ना किसानों का अपनी उपज के लिए अधिक मूल्य की मांग को लेकर बेलगावी में चल रहा धरना गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
सच बताएं सीएम फडणवीस- सुप्रिया सुले
पार्थ पवार जमीन मामले पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ़ से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। तहसीलदार को हटाया जा रहा है… अगर यह सरकारी जमीन है, तो इसे बेचने का कोई अधिकार नहीं है। तो सरकारी ज़मीन कैसे बेची गई? किसने इजाज़त दी? और अगर तहसीलदार कहते हैं कि उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए, तो ज़मीन किसने बेची?… मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि सच बताएं…”
सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ गहरा आक्रोश- विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “गोबर फेंकने का मतलब है कि लोगों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ गहरा आक्रोश है। यहां तक कि चुनाव प्रचार के दौरान भी एनडीए के मंत्रियों और नेताओं को भगाया गया है।”
हिंसा की निंदा की जानी चाहिए- विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “…राजनीति में, खासकर चुनावों में, किसी भी तरह की हिंसा की निंदा की जानी चाहिए… अगर कोई हिंसा हुई है, तो मुझे उम्मीद है कि प्रशासन की प्रतिक्रिया बहुत कठोर होगी। जिसने भी ऐसा किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।”
कबाड़ गोदाम में लगी आग
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के दीघा में स्थित एक कबाड़ गोदाम में गुरुवार को आग लग गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकते तो स्टालिन छोड़ दें कुर्सी- सुंदरराजन
कोयंबटूर में बलात्कार की घटना पर भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, “हमने तमिलनाडु के सभी जिलों में आंदोलन किया है… वे तमिलनाडु की महिलाओं की सुरक्षा क्यों नहीं करते… हम स्टालिन सरकार की कड़ी निंदा करते हैं। अगर वह महिलाओं की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।”
एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा बिहार का चुनाव- सीएम मोहन यादव
गया पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा और एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है। यहां नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा।”
पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया- अमित शाह
बिहार के मधुबनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है। पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) तो फुलवारीशरीफ तक पहुंच गया था। यह एक राष्ट्र-विरोधी संगठन था… मुझे बताइए, पीएफआई पर प्रतिबंध लगना चाहिए या नहीं? पीएम मोदी ने केरल से लेकर फुलवारीशरीफ तक पीएफआई के सभी लोगों को जेल में डाल दिया।”
बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी- पुष्कर सिंह धामी
बिहार के चुनाव पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में जिस तरह से देशभर में विकास हुआ है, सड़कें बनी हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है, हवाई सेवा के क्षेत्र में काम हुआ है। विकास की अनगिनत परियोजनाएं आगे बढ़ी हैं।”
बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं लोग- खेसारी लाल यादव
छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, “मुझे खुशी है कि इतना ज़्यादा मतदान हुआ। लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं। ईश्वर आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और रोज़गार प्रदान करे।”
फिल्म ‘हक’ पर रोक से मप्र उच्च न्यायालय का इनकार
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने हिन्दी फिल्म ‘हक’ की रिलीज पर रोक की गुहार को लेकर इंदौर की शाह बानो बेगम की बेटी की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि इसमें कोई ठोस आधार नहीं है। इसके साथ ही, सात नवंबर (शुक्रवार) को फिल्म के पर्दे पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म ‘हक’ में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शाह बानो बेगम के संघर्षपूर्ण जीवन के साथ ही उनके दायर उस बहुचर्चित प्रकरण से प्रेरित बताई जा रही है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1985 में उच्चतम न्यायालय ने तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए भरण-पोषण के संबंध में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। वर्ष 1992 में शाह बानो बेगम का निधन हो गया था।
बिहार में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 1:00 बजे तक 42.31% मतदान हुआ। राज्य के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73% वोट डाले जा चुके हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 46.02%, भोजपुर में 41.15%, बक्सर में 41.10%, दरभंगा में 39.35%, खगड़िया में 42.94%, लखीसराय में 46.37%, मधेपुरा में 44.16%, मुंगेर में 41.47%, मुजफ्फरपुर में 45.41%, नालंदा में 41.87%, पटना में 37.72%, सहरसा में 44.20%, समस्तीपुर में 43.03%, सहारनपुर 43.06%, शेखपुरा में 41.23%, सिवान में 41.20% और वैशाली में 42.60% मतदान हो चुका है।
नोएडा में नाले में महिला की सिर कटी लाश मिली
नोएडा सेक्टर-108 के पास नाले में बुधवार दोपहर को एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या करके शव नाले में फेंका गया। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 108 के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।
अमित शाह बोले- ठगबंधन सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा
अमित शाह ने चंपारण में रैली को संबोधित करते हुए कहा-
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए नौकरियां छीनते हैं, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं
बिहार में ‘ठगबंधन’ सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा
चंपारण में बनेगा नया हवाई अड्डा, सभी बंद चीनी मिल होंगी पुनर्जीवित…
लालू के बेटे ने शहाबुद्दीन जिंदाबाद का नारा लगाया; राजग सरकार में बाहुबलियों के लिए कोई जगह नहीं
यूपी के उन्नाव में डबल डेकर स्लीपर बस पलटी
यूपी के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के पलट जाने से लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य को मामूली चोटें आईं। हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हसनपुर थाना क्षेत्र के पास हुई। कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लगभग 60 यात्रियों को लेकर आगरा से लखनऊ जा रही बस, गोभी से लदे एक पिकअप वाहन से टकरा गई।
फतेहपुर में विवादित स्थल पर देव दीपावली की पूजा करने पर हंगामा
यूपी के फतेहपुर जिले के आबूनगर रेडईया मोहल्ले में विवादित स्थल पर देव दीपावली की पूजा करने के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच कहासुनी से हंगामा हो गया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस फोर्स ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस का कहना है कि महिलाएं बैरिकेटिंग के आगे बढ़कर विवादित स्थल पहुंच रही थीं। उन्हें सिर्फ रोका गया था।
ठाणे में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से फरार
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई जब आरोपी को गुजरात के सूरत में पकड़े जाने के बाद ट्रेन से वापस ले जाया जा रहा था।
केरल के एर्नाकुलम में नवजात बच्ची की हत्या
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंगमाली के पास एक घर में मारी गई छह महीने की एक बच्ची की नानी को गिरफ्तार करेंगे। इस बच्ची की हत्या एक दिन पहले हुई थी और नानी पर नवजात का गला रेतने का आरोप है। अंगमाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी नानी फिलहाल अस्पताल में है।
दिल्ली में 278 रहा एक्यूआई, शाम तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने का अनुमान
दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शाम तक इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है। ‘एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम’ (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने वायु गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान जताया है। छह से आठ नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है।
हरदोई में हादसे में कई श्रद्धालु घायल
हरदोई जिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करके वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसकी वजह से 14 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम हुए इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर 30 लोग सवार थे, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मटिया मऊ मार्ग पर सलापुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से आगे निकलते समय एक कार ट्रैक्टर के अगले पहिये से टकरा गई जिसकी वजह से यह हादसा हआ।
