प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक मनाए जाने वाले स्मरणोत्सव की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मोदी चार ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शनिवार आठ नवंबर को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी बनारस स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रेलमार्गों पर चलेंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट समेत देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी।
दिल्ली में धुंध छाए रहने से हवा की गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हो रहा है। CPCB का कहना है कि राजधानी और आसपास की एक्यूआई अभी खराब रहने की आशंका है। शहर के ज़्यादातर इलाकों में AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा, वहीं तापमान में भी गिरावट आयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत एक जांच के सिलसिले में 14 नवंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर कर्नाटक, खासकर बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, विजयनगर, बीदर, गडग, हुबली-धारवाड़ और हावेरी जिलों में गन्ना किसानों के चल रहे आंदोलन की गंभीर स्थिति पर चर्चा के लिए तत्काल समय मांगा है। राज्य में गन्ना किसानों का अपनी उपज के लिए अधिक मूल्य की मांग को लेकर बेलगावी में चल रहा धरना गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पहले फेज में वोटिंग पर आया चुनाव आयोग का रिएक्शन
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि जांच के बाद, किसी भी मतदान केंद्र पर कोई विसंगति या कदाचार नहीं पाया गया और बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं की गई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एनआईए ने दंतेवाड़ा में लिया बड़ा एक्शन
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा ज़िलों में 12 जगहों पर 2023 में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के सशस्त्र कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट और घात लगाकर किए गए हमले से जुड़े एक मामले में तलाशी ली। अरनपुर आईईडी विस्फोट मामले में संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि क्या नोट चुराने वाले वोट चोरी की बात करेंगे? हरियाणा में भी, चुनाव के डेढ़ साल बाद, वो वोट चोरी की बात कर रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि वे (महागठबंधन) बिहार में हारने वाले हैं, इसलिए वो इसके लिए ज़मीन तैयार कर रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेज प्रताप की हुई रवि किशन से मुलाकात
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई। ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं उन्होंने आगे कहा कि मैंने शुरू से कहा जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ हूं।
बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी जनता के साथ मिलकर राज्य भर में 1500 से ज़्यादा जगहों पर रैलियाँ कर रही है। लाखों लोग आज वंदे मातरम का पाठ करने के लिए यहाँ इकट्ठा होंगे। टीएमसी कोई देशभक्त पार्टी नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के पास हर क्षेत्र के लिए, उसकी आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग योजनाएं हैं। कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है, कहीं टूरिज़्म का विकास हो रहा है, कहीं टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है, तो कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है यानी जहां जैसा सामर्थ्य है, वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन में देरी
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन में देरी हवाई यातायात नियंत्रण डेटा में सहयोग करने वाले ‘स्वचालित मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या के कारण हो रही है। हवाई यातायात नियंत्रण और नेविगेशन का काम देखने वाले सरकारी प्राधिकरण एएआई ने कहा कि तकनीकी टीम प्रणाली को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रही हैं।
अखिलेश यादव के साथ आजम खान की बैठक
अखिलेश यादव के साथ अपनी बैठक पर सपा नेता आजम खान ने कहा, "मैं आपको नहीं बता सकता कि बैठक में क्या हुआ। यह बैठक कोई नई बात नहीं थी; यह पहले भी होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। मुझे नहीं पता था कि सरकार का काम, अपने शुरुआती कामों के अलावा, लोगों और झुग्गियों को तबाह करना और नफरत का बाजार बनाना है। उस नतीजे से बचने के लिए हम साथ मिलकर प्रयास करना चाहते हैं और हालात ऐसे हैं कि हमारी कोशिशें बेकार नहीं जाएंगी।"
जम्मू कश्मीर के पुंछ में शादियों के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध
जम्मू कश्मीर के पुंछ में अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सीमावर्ती जिले में शादियों के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पुंछ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को पुलिस की एक रिपोर्ट के बाद यह आदेश जारी किया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि शादियों के दौरान खासकर रात में पटाखे फोड़ने से सुरक्षा बलों में भ्रम पैदा हो सकता है और किसी भी संभावित आतंकी घटना पर उनकी प्रतिक्रिया में बाधा आ सकती है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लोग बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं चाहते- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औरंगाबाद में चुनावी रैली में कहा कि लोग बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं चाहते हैं। कांग्रेस नेता कभी भी राजद के घोषणापत्र के बारे में बात नहीं करते; यह झूठ का पुलिंदा है। पीएम ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ मतदान से पता चलता है कि महिलाओं, किसानों और युवाओं ने बिहार में राजग सरकार को बरकरार रखने का फैसला किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी और स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट रखने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के जो सपने थे, वे पिछले 11 वर्षों में सामूहिक प्रयासों से साकार हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में दुर्घटना
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के राजारहाट इलाके में शुक्रवार की सुबह एक यात्री बस रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई जिससे कई लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब कथित तौर पर एक अन्य बस से आगे निकलने की कोशिश के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित हो गई। साल्ट लेक में करुणामयी जाते समय बस सड़क से उतर गई और रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि लगभग 46 लोगों को बचा लिया गया है और उनमें से आठ-नौ यात्रियों को गंभीर चोटों के चलते आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है
आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी को धमकाने का आरोप
राष्ट्रीय जनता दल के मनेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के खिलाफ मतदान ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजद नेता पर बृहस्पतिवार को उस समय दुर्व्यवहार करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगा, जब एक सुरक्षा कर्मी एक वृद्ध महिला मतदाता की उनका मतदान केंद्र खोजने में सहायता कर रहा था।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली की एयर क्वालिटी
दिल्ली में शुक्रवार सुबह तापमान में थोड़ी कमी आई, साथ ही वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रति घंटा वायु-गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में समग्र एक्यूआई 311 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 26 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया है। बवाना में एक्यूआई 366 दर्ज किया गया, इसके बाद जहांगीरपुरी में एक्यूआई 348 दर्ज किया गया। आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिन भर हल्की धुंध छाये रहने का अनुमान है जिसकी वजह से शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम रहेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी
IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ट्वीट किया, "एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। नियंत्रक उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ देश के लोगों की भावनात्मक चेतना और एकता का प्रतीक है। मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने के गौरवशाली अवसर पर हम सभी देशवासी यह दृढ़ संकल्प लें कि हम भारत माता को इस गीत की भावना के अनुरूप ‘सुजला’, ‘सुफला’ और ‘सुखदा’ बनाए रखेंगे। वंदे मातरम्।’’
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मोदी चार ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शनिवार 8 नवंबर को सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी बनारस स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 'वंदे मातरम्’ हर युग में प्रासंगिक- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक वर्ष के स्मरणोत्सव की शुरुआत करने के बाद कहा कि वंदे मातरम्’ हर युग में प्रासंगिक है। 'वंदे मातरम्’ स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बन गया, इसने हर भारतीय की भावना को व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "शब्द हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है, यह हमें साहस देता है कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसे प्राप्त न किया जा सके।"
पीएम ने स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक मनाए जाने वाले स्मरणोत्सव की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों के लिए यातायात पर प्रतिबंध लगाए जाने और मार्ग में बदलाव किए जाने के कारण शुक्रवार को मध्य दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने का अनुमान है। सुचारू यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आईटीओ और राजघाट के आसपास की कई सड़कों पर सुबह पांच बजे से अपराह्न दो बजे तक यातायात नियंत्रित किया जा रहा है या मार्ग में बदलाव किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गयी है जिसके चलते उड़ानों की आवाजाही पर असर हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ATC के सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कत हुई है।
Latest News LIVE:गोवा में जिला मजिस्ट्रेटों को NSA के तहत शक्तियां
गोवा सरकार ने बढ़ती गैंग हिंसा और सार्वजनिक सुरक्षा चिंताओं के कारण जिला मजिस्ट्रेटों को तीन महीने के लिए NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत शक्तियां प्रदान की हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच शांति वार्ता
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच बृहस्पतिवार को इस्तांबुल में शांति वार्ता शुरू हुई, जिसका उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे से निपटना और दोनों पक्ष के बीच तनाव को बढ़ने से रोकना है। सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच 11 अक्टूबर को हुई झड़प में दोनों पक्षों को जनहानि हुई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं
पंजाब में बृहस्पतिवार को खेतों में पराली जलाने की 351 घटनाएं हुईं, जिससे 15 सितंबर से अब तक कुल 3,284 घटनाएं हो चुकी हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, संगरूर, तरनतारन, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा जिलों में फसल अवशेष जलाने के सबसे अधिक मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 29 अक्टूबर तक पराली जलाने की 1216 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें 2068 की वृद्धि हुई है।
दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की परत छाई रही और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह अक्षरधाम के आसपास एक्यूआई 329, एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास एक्यूआई 222 है और आनंद विहार के आसपास एक्यूआई 329 है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को बृहस्पतिवार को झारखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यह नियुक्ति की गई।
हम देश में जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहते हैं- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "7 नवंबर से 16 नवंबर तक तीन राज्यों की यात्रा है: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश। यह हमारे जीवनकाल की दूसरी पदयात्रा है। हम केवल हिंदुओं में जागृति चाहते हैं। हमें जातिवाद और भेदभाव को जड़ से मिटाना है... हम इस देश में जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहते हैं... हम चाहते हैं कि हमारे और आपके हिंदू बच्चे सुरक्षित रहें, और इस देश का इस्लामीकरण न हो।"
गन्ना किसानों के बीच पहुंचे पाटिल
कर्नाटक के मंत्री शिवानंद पाटिल राज्य के गन्ना किसानों के बीच पहुंचे। गन्ना किसान अपनी उपज के लिए अधिक कीमत की मांग कर रहे हैं।
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ- विनोद गुंज्याल
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा, "मतदान समाप्त होने तक 143 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी का समय पर समाधान कर दिया गया। इसके अलावा, सीधे फोन पर प्राप्त सभी शिकायतों का समय पर समाधान किया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर बहिष्कार की भी सूचना मिली, जिनमें बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 56, फतुहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 165 और 166, और लखीसराय के पास सूर्यगढ़ा में मतदान केंद्र संख्या 1, 2 और 5 शामिल हैं... आज संपन्न हुए पहले चरण के मतदान में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।"
