आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: दिल्ली में धुंध छाए रहने से हवा की गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी और आसपास की एक्यूआई और खराब होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। राज्य में बुधवार रात तक बूथ स्तर के अधिकारियों ने 1.10 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया चार दिसंबर तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और यदि किसी स्थान से शिकायत आती है, तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को तुरंत जांच के आदेश दिए जाते हैं। उधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज सुबह सात बजे से 121 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस चरण में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भाजपा के उम्मीदवार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मैदान में हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
यूपी के उन्नाव में डबल डेकर स्लीपर बस पलटी
यूपी के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के पलट जाने से लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य को मामूली चोटें आईं। हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हसनपुर थाना क्षेत्र के पास हुई। कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लगभग 60 यात्रियों को लेकर आगरा से लखनऊ जा रही बस, गोभी से लदे एक पिकअप वाहन से टकरा गई।
फतेहपुर में विवादित स्थल पर देव दीपावली की पूजा करने पर हंगामा
यूपी के फतेहपुर जिले के आबूनगर रेडईया मोहल्ले में विवादित स्थल पर देव दीपावली की पूजा करने के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच कहासुनी से हंगामा हो गया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस फोर्स ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस का कहना है कि महिलाएं बैरिकेटिंग के आगे बढ़कर विवादित स्थल पहुंच रही थीं। उन्हें सिर्फ रोका गया था।
ठाणे में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से फरार
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई जब आरोपी को गुजरात के सूरत में पकड़े जाने के बाद ट्रेन से वापस ले जाया जा रहा था।
केरल के एर्नाकुलम में नवजात बच्ची की हत्या
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंगमाली के पास एक घर में मारी गई छह महीने की एक बच्ची की नानी को गिरफ्तार करेंगे। इस बच्ची की हत्या एक दिन पहले हुई थी और नानी पर नवजात का गला रेतने का आरोप है। अंगमाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी नानी फिलहाल अस्पताल में है।
दिल्ली में 278 रहा एक्यूआई, शाम तक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान
दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। शाम तक इसके 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है। 'एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम' (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने वायु गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान जताया है। छह से आठ नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच सकता है।
हरदोई में हादसे में कई श्रद्धालु घायल
हरदोई जिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करके वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसकी वजह से 14 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम हुए इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पर 30 लोग सवार थे, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मटिया मऊ मार्ग पर सलापुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से आगे निकलते समय एक कार ट्रैक्टर के अगले पहिये से टकरा गई जिसकी वजह से यह हादसा हआ।
