प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी। इतना ही नहीं उनका मुख्य फोकस बिहार के युवाओं पर रहा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले हमारी सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी। आज, हम इस गौरवशाली परंपरा का एक और अध्याय देख रहे हैं। मैं देश के कोने-कोने से हमारे साथ जुड़ रहे सभी युवा आईटीआई छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि भारत अब कौशल विकास को कितना महत्व देता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देशभर के नौजवानों को लिए शिक्षा और कौशल विकास की दो और बड़ी योजनाएं लांच हुई हैं। इस convocation के पीछे का विचार यही था कि जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे, हुनर के लिए जो लोग काम करते हैं, जिनमें सामर्थ्य है, उनका सार्वजनिक जीवन में सम्मान नहीं होगा तो शायद वो अपने आप को कम महसूस करेगा।

लॉरेंस बिश्नोई को एक केस में मिली राहत

पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई समेत चार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के एक मामले में सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया। 2022 में दर्ज इस मामले में सोनू नामक एक आरोपी को दोषी पाया गया जिसे तीन साल की सजा सुनाई गई है। जांच अधिकारी गवाही पूरी करने में विफल रहे जिससे लॉरेंस बिश्नोई और अन्य के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके। ये मामला साल 2022 में सोहाना थाने में दर्ज किया गया था।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

21:31 (IST) 4 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को लेकर बोले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा

समाजवादी पार्टी के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोके जाने पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जो प्रतिनिधिमंडल जाना चाहता है वो ड्रामा न करे। आग में घी डालने की बजाय समाजवादी पार्टी को लोगों के बीच प्रेम और सद्भाव बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। लोगों के बीच प्रेम जगाने की कोशिश होनी चाहिए। बीजेपी 140 करोड़ लोगों के लिए काम करती है और जो भी योजनाएं बनाती है, वो किसी धर्म या जाति के लिए नहीं बनाती, ये सच है कि विपक्ष का काम विरोध करना है, लेकिन विरोध लोकतांत्रिक तरीके से हो तो बेहतर है।

21:28 (IST) 4 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उपराज्यपाल विनय सक्सेना बोले – दुनियाभर में खेला जाता है गरबा

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि नवरात्रि उत्सव हाल ही में समाप्त हुआ है। हर साल की तरह, हमने इस साल भी डीडीए के माध्यम से बांसड़ा में गरबा का आयोजन किया है। यह अब एक वार्षिक आयोजन बन गया है, गरबा, जो पहले गुजरात से जुड़ा था, अब देश और दुनिया भर में खेला जाता है। मुख्यमंत्री भी यहाँ मौजूद थे।

17:25 (IST) 4 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: PoK में निर्दोष लोगों की हो रही हत्या – बीजेपी नेता रविंदर रैना

PoJK के हालात पर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना अत्याचार कर रही है। PoJK में पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और पाकिस्तान को चेतावनी दी है। पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर भारत का क्षेत्र है। वहां का हर नागरिक भारत का नागरिक है।

16:13 (IST) 4 Oct 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव आयोग से एलजेपी (RV) नेता ने की ये मांग

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात पर लोजपा (आरवी) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि हमने मांग की कि बिहार में चुनाव 2 चरणों में कराए जाएं और हर बूथ पर सुरक्षा बलों की व्यवस्था हो। तीसरा चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के पास उनके वोट हो। चौथा, चुनाव आयोग सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी और बिजली उपलब्ध कराए।

15:30 (IST) 4 Oct 2025

हम पीओजेके में नागरिकों पर हमले की निंदा करते हैं- बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर

पीओजेके में बिगड़ते हालात पर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “हम पीओजेके में नागरिकों पर हमले की निंदा करते हैं; पाकिस्तान को हमारे इलाके में लोगों पर गोलियां चलाने का कोई अधिकार नहीं है।”

15:21 (IST) 4 Oct 2025

मखाना बोर्ड किसानों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करेगा- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मखाना बोर्ड उत्पादन बढ़ाने, मखाना की लागत कम करने और अधिक उपज देने वाले नए बीजों पर शोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मखाना का आसान निष्कर्षण सुनिश्चित करने के लिए मशीनीकरण आवश्यक है। इससे मखाना का आसान और सुरक्षित निष्कर्षण सुनिश्चित होगा। मखाना बोर्ड किसानों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करेगा।”

14:45 (IST) 4 Oct 2025

लडोजर कार्रवाई करने का प्रावधान है- संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने राज्य में बुलडोजर कार्रवाई पर CJI की टिप्पणी पर कहा, “हमारे कानूनों में अवैध भूमि अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई करने का प्रावधान है।”

14:30 (IST) 4 Oct 2025

बिहार लगातार पिछड़ रहा है- कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 11 साल से और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 20 साल से बिहार के लोगों को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ दिखा रहे हैं। फिर भी बिहार लगातार पिछड़ रहा है।”

14:18 (IST) 4 Oct 2025

अशोका होटल पहुंचे मोहन चरण मांझी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे। इससे पहले आज नई दिल्ली में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री माझी ने ट्वीट किया, “हमने संगठनात्मक मामलों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भविष्य की पहलों की रूपरेखा पर चर्चा की। उनका दूरदर्शी मार्गदर्शन हमें समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

13:58 (IST) 4 Oct 2025

सहायधरी गेस्ट हाउस पहुंचे फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ओबीसी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए सहायधरी गेस्ट हाउस पहुंचे।

13:42 (IST) 4 Oct 2025

चुनाव एक ही चरण में कराए जाने चाहिए- जेडीयू बिहार अध्यक्ष

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद, जेडी(यू) बिहार अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, “हमारी पार्टी ने सुझाव दिया है कि चुनाव एक ही चरण में कराए जाने चाहिए। छठ पर्व के दौरान बाहर से आने वाले मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा देने के लिए, चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद निर्धारित किए जाने चाहिए।”

13:31 (IST) 4 Oct 2025

बिहार में भाजपा और एनडीए गठबंधन की मज़बूत पकड़ है- केशव प्रसाद मौर्य

बिहार चुनाव 2025 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा राज्य चुनाव सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं, “बिहार में भाजपा और एनडीए गठबंधन की मज़बूत पकड़ है। महिला सुरक्षा, रोज़गार, कानून-व्यवस्था हमारे मुद्दे हैं। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, हमारा लक्ष्य ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। हमने कई चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में हम और भी बड़ी जीत हासिल करेंगे।”

13:19 (IST) 4 Oct 2025

बिहार में 10 लाख युवाओं को स्थायी नौकरियां दी गई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले दो दशकों में बिहार सरकार ने 50 लाख युवाओं को बिहार में रोज़गार से जोड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में ही बिहार के युवाओं को लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं।”

12:46 (IST) 4 Oct 2025

एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता कर रही है। अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है। यह बिहार सरकार का एक बड़ा फैसला है। इसके अलावा, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी 1,800 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दी गई है। आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, और बिहार सबसे अधिक युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है। इसलिए, जब बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है, तो स्वाभाविक रूप से देश की ताकत भी बढ़ती है।”

12:37 (IST) 4 Oct 2025

कर्पूरी ठाकुर जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में लगाया- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया। उनके नाम पर बनने वाली skill university, उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

12:33 (IST) 4 Oct 2025

GST कम होने से बिहार के युवा बहुत खुश हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कोई कह रहा था कि बाइक और स्कूटर पर GST कम होने से बिहार के युवा बहुत खुश हैं। मैं बिहार और देश के युवाओं को उनकी जरूरतों से जुड़ी कई चीजों पर GST कम होने की बधाई देता हूं।

12:27 (IST) 4 Oct 2025

बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है, तो देश की ताकत भी बढ़ती है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, दुनिया के युवा देशों में से एक है, और बिहार उन राज्यों में शामिल है, जहां आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा युवा हैं। इसलिए जब बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है, तो देश की ताकत भी बढ़ती है। बिहार के युवाओं के सामर्थ्य को और बढ़ाने के लिए NDA सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

12:20 (IST) 4 Oct 2025

लोकल टैलेंट को आगे बढ़ाएं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की मांग है कि हम देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, लोकल टैलेंट, लोकल रिसोर्सेस और लोकल नॉलेज को तेजी से आगे बढ़ाएं और इसमें हमारे हजारों ITIs की बहुत बड़ी भूमिका है।

12:19 (IST) 4 Oct 2025

आज का भारत कौशल को प्राथमिकता देता है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। आज देशभर के नौजवानों को लिए शिक्षा और कौशल विकास की दो और बड़ी योजनाएं लांच हुई हैं। इस convocation के पीछे का विचार यही था कि जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे, हुनर के लिए जो लोग काम करते हैं, जिनमें सामर्थ्य है, उनका सार्वजनिक जीवन में सम्मान नहीं होगा तो शायद वो अपने आप को कम महसूस करेगा।

11:58 (IST) 4 Oct 2025

राज्य में चुनाव एक या दो चरणों में होने चाहिए- दिलीप जायसवाल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद कहा, “हमने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। राज्य में चुनाव एक या दो चरणों में होने चाहिए। पूरे बिहार में, खासकर दियारा इलाकों में, जहाँ बूथ कैप्चरिंग की घटनाएँ होती हैं, केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए। हमने यह भी सुझाव दिया है कि मतदान से 24 घंटे पहले एक एसएमएस रिमाइंडर भेजा जाए। भाजपा ने राज्य में जल्द चुनाव कराने का भी आग्रह किया है…”

11:50 (IST) 4 Oct 2025

देश की जनता का गला घोंट रहे है- सपा सांसद

सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा, “भाजपा नहीं, सरकार हमें (बरेली जाने से) रोक रही है। यह गलत है। वे आपातकाल लगाकर देश की जनता का गला घोंट रहे है। वे आतंकवाद नहीं रोक पा रहे हैं, वे महंगाई नहीं रोक पा रहे हैं, वे युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं…”

11:38 (IST) 4 Oct 2025

बीजेपी ने की मीटिंग

बीजेपी ने 2021 से खाली पड़ी जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कोर ग्रुप की बैठक की। मतदान 24 अक्टूबर को होगा।

11:21 (IST) 4 Oct 2025

सीजेआई की टिप्पणी पर क्या बोले बीजेपी सांसद

सीजेआई बीआर गवई की ‘भारत बुलडोजर से नहीं, कानून के शासन से चलता है’ टिप्पणी पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा: “यह बिल्कुल सही है कि भारत कानून के शासन से चलता है और कानून का पालन करना जरूरी है। हालांकि, इस कानून में कुछ राज्य सरकारों को ज़रूरत पड़ने पर बुलडोज़र चलाने का अधिकार दिया गया है।”

11:17 (IST) 4 Oct 2025

सपा मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति के लिए जानी जाती है- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बरेली में प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बचकाना कदम है। सपा मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति के लिए जानी जाती है। 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का पतन और सफाया निश्चित है। दंगा-मुक्त यूपी, सुशासन और कानून-व्यवस्था ही हमारी पहचान और उपलब्धि है।”

11:16 (IST) 4 Oct 2025

नेताओं को चुनाव के दौरान घोषणाएं करने से बचना चाहिए- एडवोकेट सुरेंद्र राम

बीएसपी के राज्य समन्वयक एडवोकेट सुरेंद्र राम कहते हैं, “चुनाव आयोग के साथ बैठक में कई सुझावों और सुधारों पर चर्चा हुई, जिनकी मांग पार्टियों ने की थी। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने सुझाव पेश किए। प्रस्ताव रखा गया कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं, शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मतदान एजेंटों की उचित नियुक्ति की जाए। नेताओं को चुनाव के दौरान घोषणाएं करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।”

11:12 (IST) 4 Oct 2025

हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं- इकरा हसन

सपा सांसद इकरा हसन कहती हैं, “हमें समझ नहीं आ रहा कि अघोषित आपातकाल में हमें किस बिनाह पर रोका जा रहा है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह हमारे साथ चले। हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हमारा कोई एजेंडा नहीं है। पता नहीं यूपी सरकार अपनी कौन सी काली करतूत छुपाना चाहती है कि हमें बरेली नहीं जाने दे रही है।”

11:10 (IST) 4 Oct 2025

पीओके के लोग पाकिस्तान से अलग हो रहे हैं- जेडीयू नेता राजीव रंजन

पीओके में विरोध प्रदर्शन पर, जेडी(यू) नेता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है, “कश्मीर में विकास और लोकतंत्र के कारण पीओके के लोग पाकिस्तान से अलग हो रहे हैं।”

11:09 (IST) 4 Oct 2025

बरेली में हमारे नागरिकों के अधिकारों का हनन किया गया- मोहिबुल्लाह नदवी

बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसदों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। पार्टी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “बरेली में हमारे नागरिकों के अधिकारों का हनन किया गया है। उनके घर तोड़ दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भूल गई है कि उसका काम कानून की रक्षा करना है, उसकी अनदेखी नहीं करना।”

11:08 (IST) 4 Oct 2025

माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने रोका

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर के विजुअल सामने आए है। उन्हें पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाने वाला है।

11:06 (IST) 4 Oct 2025

सपा डेलीगेशन को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका

पिछले हफ्ते हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक शामिल थे, को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया।

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजद के शासनकाल पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि पहले कोई काम नहीं होता था, लेकिन अब कानून का राज है।