आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महायुति ने तय किया है कि हमें उद्धव ठाकरे के नियंत्रण से नगर निगम को वापस लेना है। रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे की रैलियां बहुत बड़ी होती हैं, लेकिन उनके नाम पर वोट नहीं आते। हमें खुशी है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ आए हैं, लेकिन हमें और भी खुशी होगी जब मुंबई का महापौर महायुति से होगा। इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने दावा किया है कि इससे 17 नहीं बल्कि 30 से अधिक मौते हुईं हैं।

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से आरंभ हो गया है, यह सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। दिल्ली सदन प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा हुआ, जैसे ही उपराज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तुरंत विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी समेत कई आप विधायकों को बाहर कर दिया गया।

Live Updates
14:14 (IST) 4 Jan 2026

बीसीसीआई ने जो कुछ भी किया वह राष्ट्रहित में है- सुवेंदु अधि्कारी

पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में बीसीसीआई के निर्देशों के बाद केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिहा करने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “बीसीसीआई ने जो कुछ भी किया वह राष्ट्रहित में है क्योंकि राष्ट्र सर्वोपरि है।”

13:57 (IST) 4 Jan 2026

लोकतंत्र में सत्ता जनता के हाथ में होती है- गिरिराज सिंह

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “उन्हें ज्ञान की कमी है। भारत के सनातन धर्म में भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान हैं। लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे और उन्होंने राक्षसों का संहार किया था। इसलिए, अभिषेक बनर्जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हम लक्ष्मण और राम के वंशज हैं और हम राक्षसों का संहार करेंगे। लोकतंत्र में सत्ता जनता के हाथ में होती है। बंगाल के हिंदू अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी को पत्थर मारकर भगा देंगे।”

13:52 (IST) 4 Jan 2026

महाराष्ट्र ने देश को दिशा दिखाई है- राज ठाकरे

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी, मैं जानना चाहता हूं कि अब वही पार्टी महायुति के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के बारे में क्या सोचती है। कोई भी स्थायी सत्ता लेकर नहीं आता, अगर उन्हें लगता है कि उन्हें कभी सरकार से नहीं हटाया जा सकता, तो उन्हें फिर से सोचना चाहिए। मैं यह बात सालों से कहता आ रहा हूं, वे महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश और बिहार में बदल रहे हैं। महाराष्ट्र ने देश को दिशा दिखाई है। जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं, वे अपनी विचारधारा बदल रहे हैं…”

13:40 (IST) 4 Jan 2026

राहुल नरवेकर को सस्पेंड किया जाना चाहिए- उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर द्वारा उम्मीदवारों और मतदाताओं को खुलेआम धमकाना बेहद चौंकाने वाला है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए; उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। वे अधिकारियों को नेताओं की सुरक्षा हटाने का आदेश देते हैं; विधानसभा के अंदर उनका यह अधिकार है, बाहर नहीं। राहुल नरवेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। आपने निर्विरोध उम्मीदवारों को चुनकर मतदाताओं से मतदान का अधिकार छीन लिया है। इन स्थानों पर उपचुनाव होने चाहिए।”

13:25 (IST) 4 Jan 2026

पीएम के आवास का भी ऑडिट होना चाहिए- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में मुख्यमंत्री का आवास बना और प्रधानमंत्री का आवास भी बना। अगर सीएजी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास का ऑडिट किया है, तो प्रधानमंत्री के आवास का भी ऑडिट होना चाहिए।”

13:20 (IST) 4 Jan 2026

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वे जल्द ही आगामी बीएमसी चुनावों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

13:11 (IST) 4 Jan 2026

शकुनि चौधरी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने पिता शकुनी चौधरी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने 90 वर्ष पूरे कर लिए हैं। हमारी कामना है कि वे अगले 190 वर्षों तक हम सभी को अपना आशीर्वाद देते रहें। हम उनके साथ निरंतर काम कर रहे हैं। और भविष्य में भी हम उनके नेतृत्व में काम करते रहेंगे।”

12:49 (IST) 4 Jan 2026

बैठक में हमने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की- कलेक्टर शिवम वर्मा

दूषित पानी के मुद्दे पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा, “बैठक में हमने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्य रूप से हमने दूषित पानी के स्रोत का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया, चाहे वह एक ही स्रोत से हो या अनेक बिंदुओं से। हमारी टीमें लगातार निगरानी और जांच कर रही हैं। हमने यह भी समीक्षा की कि महामारी की स्थिति कैसे शुरू हुई, वर्तमान में हम किस स्थिति में हैं और आने वाले दिनों में क्या कदम उठाने होंगे। सामान्य स्थिति बहाल करने और जल आपूर्ति लाइनों की जांच के तरीके पर भी चर्चा हुई। फिलहाल, यह निर्णय लिया गया है कि सामान्य आपूर्ति फिर से शुरू करने से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल आपूर्ति लाइनों की पूरी तरह से जांच की जाएगी…”

12:48 (IST) 4 Jan 2026

कांग्रेस डूबते जहाज की तरह हो गई है- बीजेपी नेता संतोष सिंह

भाजपा विधायक संतोष सिंह कहते हैं, “कांग्रेस डूबते जहाज की तरह हो गई है। चाहे वह स्क्रीनिंग कमेटी बनाए या प्रियंका को या किसी और को जिम्मेदारी सौंपे, कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ने न सिर्फ बिहार में, बल्कि पूरे देश में अपनी प्रासंगिकता खो दी है…”

12:41 (IST) 4 Jan 2026

भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में बसा है- शिवराज सिंह चौहान

वीबी जी राम जी अधिनियम के विरोध में कांग्रेस द्वारा ‘एमजीएनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू करने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह आंदोलन एमजीएनआरईजीए की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की रक्षा के लिए है। कांग्रेस को गांवों से, काम से और यहां तक ​​कि राम से भी समस्या है। भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में बसा है। एमजीएनआरईजीए भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया था, मशीनों ने मजदूरों की जगह ले ली थी, ठेकेदार मजदूरों के नाम पर काम कर रहे थे और मुट्ठी भर लोगों की जेबें भर रही थीं। सामाजिक ऑडिट में 10 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें हर साल वही सड़कें और काम दोहराए जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 84.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने के बावजूद, कांग्रेस विकास पर सवाल उठाती है, जबकि पहले मजदूरी महीनों तक विलंबित होती थी। आज, श्रमिकों के अधिकारों को 100 दिनों से अधिक काम की कानूनी गारंटी और मजबूत बेरोजगारी भत्ता प्रावधानों के साथ संरक्षित किया गया है।”

12:22 (IST) 4 Jan 2026

आनंद दुबे को मिली जान से मारने की धमकी

शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे बीसीसीआई के फैसले का स्वागत करने के बाद बांग्लादेश से जान से मारने की धमकियां मिलने की खबर है। उन्होंने बताया, ” रात 10:30 बजे मुझे बांग्लादेश से व्हाट्सएप पर एक कॉल आया जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई, और कहा गया कि हमारे देश को तबाह कर दिया जाएगा और टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाएगा। इस तरह की कई धमकियां मिलीं। इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन गया और गैर-कानूनी सूचना (एनसी) दर्ज कराई। पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, इसकी जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई तय करेंगे।”

12:00 (IST) 4 Jan 2026

गरीबों को ‘छोटा’ करार दिया जाता है- संजीव झा

आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने आशीष सूद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कैसी मानसिकता है? इनके अनुसार, बड़े घरों में रहने वाले ‘बड़े’ लोग माने जाते हैं, जबकि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले ‘छोटे’। गरीबों को ‘छोटा’ करार दिया जाता है, और यहां तक ​​कि किराए के मकानों में रहने वालों को भी ‘छोटा’ कहा जाता है। ये भूल जाते हैं कि दिल्ली की लगभग 70% आबादी झुग्गी-झोपड़ियों में रहती है। इस तरह की टिप्पणी करके आप पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं। आप गरीबों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का अपमान कर रहे हैं।”

11:55 (IST) 4 Jan 2026

संभल में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा- राजेंद्र पेंसिया

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “यह संरक्षित भूमि थी जिसे गरीबों को आवंटित किया जाना था, लेकिन इस पर एक मस्जिद का निर्माण कर दिया गया। राजस्व न्यायालय में धारा 66 के तहत एक मामला चल रहा था और फिर नोटिस और अपील की अवधि दी गई। इसके बाद, इन लोगों ने खुद ही ढांचा ध्वस्त कर दिया, और अब हम मलबा हटा रहे हैं। यह भूमि उन्हीं लोगों को दी जा रही है जिनके लिए यह निर्धारित थी। संभल में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा और भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्वयं ही ढांचे ध्वस्त करें; अन्यथा, जुर्माना लगाने के साथ-साथ कार्रवाई की जाएगी।”

11:45 (IST) 4 Jan 2026

राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल

हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, जो अपनी दो शिष्यों के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे हैं, को रविवार को फिर से 40 दिन की पैरोल दी गई।

11:38 (IST) 4 Jan 2026

ओडिशा में खदान में धमाका

नबघाना मल्लिक ने बताया कि दो से चार लोग बड़े पत्थरों के नीचे दब गए हैं। इन पत्थरों को काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की दो टीमें मौके पर भेजी गई हैं और एक खोजी दल भी सहायता कर रहा है। यह घटना कल रात विस्फोट कार्यों के दौरान हुई।

11:25 (IST) 4 Jan 2026

कांग्रेस पार्टी हिंदुओं के प्रति घृणा रखती है- प्रदीप भंडारी

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं के प्रति घृणा रखती है। राहुल गांधी और उनके करीबी सहयोगी भारत के सनातन और हिंदू समुदाय के प्रति द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हैं। यह तब स्पष्ट हुआ जब राहुल गांधी के खास आदमी जयराम रमेश से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में पूछा गया। वे तुरंत माइक से दूर हट गए और जवाब देने से इनकार कर दिया।”

11:15 (IST) 4 Jan 2026

यह एक स्पष्ट आक्रामकता है- मनोज झा

अमेरिकी कब्जे के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज झा ने कहा, “यह एक स्पष्ट आक्रामकता है—एक संप्रभु राष्ट्र पर हमला। अगर हम इसे स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते, तो हम अपनी विरासत को भूल चुके हैं। इतिहास भी शायद हमें माफ न करे, क्योंकि हम अभी भी ‘अगर’ और ‘लेकिन’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

11:01 (IST) 4 Jan 2026

दिल्ली के शाहदरा में दोहरा हत्याकांड

दिल्ली के एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में रात 12:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली हुई। जांच अधिकारी और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां पीसीआर कॉल करने वाले वैभव बंसल ने बताया कि किसी ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है। जांच करने पर उक्त घर की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दो शव मिले। मृतकों की पहचान परवेश बंसल (उम्र 65 वर्ष) और वीरेंद्र कुमार बंसल (उम्र 75 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों शवों को शवगृह में सुरक्षित रख लिया गया है। मृतक वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। आगे की जांच जारी है।

10:48 (IST) 4 Jan 2026

वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सलाह दे रहे हैं- दिलीप जायसवाल

आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी सनसनीखेज खबरें फैलाने के लिए जाने जाते हैं। वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सलाह दे रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनकी सलाह पर विचार करेंगे…”

10:35 (IST) 4 Jan 2026

बीजेपी सांप नही सपेरा है- संजय सरावगी

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा, “भाजपा सांप नहीं, बल्कि सपेरा है। सपेरे की तरह काम करते हुए भाजपा अभिषेक बनर्जी जैसे सांप की भूमिका निभाने वालों का सफाया कर देगी। आने वाले दिनों में टीएमसी का सफाया हो जाएगा और भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।”

10:15 (IST) 4 Jan 2026

भारत से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति हो रही है- उदित राज

बीसीसीआई द्वारा केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिहा करने के लिए कहने पर, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “यह एक व्यावसायिक मामला है… उनका रिहा होना ठीक है, और वैसे भी ठीक होता, क्योंकि जब भारत पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ टूर्नामेंट खेल सकता है, तो इसमें क्या गलत है? भारत से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति हो रही है। जयशंकर बांग्लादेश गए और लोगों से हाथ मिलाया, तो सिर्फ शाहरुख खान को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? यह अत्यधिक सांप्रदायिक माहौल और दोहरा मापदंड है।”

10:15 (IST) 4 Jan 2026

मुझे इस दुनिया में जीने नहीं दिया जा रहा है- उन्नाव रेप पीड़िता

उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा, “मैं एक साल से भटक रही हूं। दिल्ली में रहते हुए भी भटकती रही। उत्तर प्रदेश में रहते हुए भी एक साल भटकती रही और फिर दबाव में आकर एफआईआर दर्ज कराई गई। मेरे पिता की हत्या कर दी गई, और तभी एफआईआर दर्ज हुई। ऐश्वर्या सेंगर को मेरा संदेश है कि अगर तुम आठ साल से भटक रही हो, तो मैं एक साल से ज़्यादा समय से पीड़ा सहते हुए जगह-जगह भटक रही हूं। मुझे इस दुनिया में जीने नहीं दिया जा रहा है। कुलदीप सेंगर ने मेरा बलात्कार किया, लेकिन उसके समर्थक मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं… मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हूं और वह मुझे पत्र क्यों लिख रही है। रेप पीड़िता की तस्वीर सार्वजनिक करना बहुत गंभीर अपराध है। उसके समर्थक ऐसा कर रहे हैं। जब तक पुलिस मुझे यह नहीं बताती कि वे इसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, मैं यहां विरोध प्रदर्शन करती रहूंगी।”

10:03 (IST) 4 Jan 2026

पानी बहुत गंदा आता है- इंदौर की रहने वाली एक महिला

इंदौर की एक निवासी का कहना है, “पानी बहुत गंदा आता है। नल खुलने पर पानी इतना गंदा होता है कि हम उसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर सकते, लेकिन कुछ समय बाद साफ हो जाता है। एक और समस्या यह है कि नल जल्दी बंद हो जाता है, पानी ज्यादा देर तक नहीं बहता। पानी की पाइपलाइन चालू होने के बावजूद भी गंदा पानी ही आता है। पानी में लाल कीड़े भी आते हैं, और इस बारे में कुछ नहीं किया जाता।”

09:50 (IST) 4 Jan 2026

ओवैसी हमें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं- मलूक नागर

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा, “ओवैसी हमें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारे देश के प्रधानमंत्री या एनडीए के किसी वरिष्ठ नेता से कुछ प्रतिक्रिया मिले, लेकिन हम इस तरह के उकसावे में नहीं आने वाले हैं। यह राजनीति और कूटनीति है, और हमारे प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि वैश्विक मामलों को कैसे संभाला जाता है। यही कारण है कि भारत का कद लगातार बढ़ रहा है, और हमारे प्रधानमंत्री का कद भी।”

09:39 (IST) 4 Jan 2026
एनडीए मंत्री का बयान भी गैरजिम्मेदाराना था- मलूक नागर

इंदौर में जल प्रदूषण के मुद्दे पर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है और एनडीए मंत्री का बयान भी गैरजिम्मेदाराना था। जांच जारी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यदि राज्य या केंद्र सरकार के कोष या नगर निगम से किसी भी प्रकार की धनराशि का गबन हुआ है या कोई लापरवाही बरती गई है, तो दोषी पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

09:37 (IST) 4 Jan 2026

ओवैसी ने पीएम मोदी को दी चुनौती

ओवैसी ने कहा, “अगर ट्रंप अपनी सेना भेजकर वेनेजुएला के नेता (वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का जिक्र करते हुए) को पकड़ सकते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी हमारी सेना को पाकिस्तान भेजकर 26/11 मुंबई आतंकी हमले के हमलावर मसूद अजहर को क्यों नहीं पकड़ सकते? अगर ट्रंप ऐसा कर सकते हैं, तो आप (मोदी) भी कर सकते हैं।”

09:37 (IST) 4 Jan 2026

मोहन भागवत मथुरा पहुंचे

आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत सात दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे।

09:35 (IST) 4 Jan 2026

नंदुरबार में भाजपा की मजबूत उपस्थिति है- विजय चौधरी

बीजेपी के प्रदेश महासचिव विजय चौधरी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के नंदुरबार और शाहदा विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो विधायक हैं और नंदुरबार में भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। नंदुरबार के लोगों का मानना ​​है कि चूंकि मुख्यमंत्री भाजपा से हैं, इसलिए यहां का पालक मंत्री भी भाजपा से ही होना चाहिए। हमारे नेता, मंत्री गिरीश महाजन को नासिक के पालक मंत्री की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन यह नियुक्ति अभी तक लंबित है।”

22:37 (IST) 3 Jan 2026

अगर ज़रूरत पड़ी तो हम दूसरा और बहुत बड़ा हमला करने के लिए तैयार हैं- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जैसा कि सब जानते हैं, वेनेजुएला में तेल का बिज़नेस लंबे समय से पूरी तरह से फेल हो गया है। वे जितना तेल निकाल सकते थे और जितना निकाला जाना चाहिए था, उसकी तुलना में वे लगभग कुछ भी नहीं निकाल रहे थे। हमारी बहुत बड़ी यूनाइटेड स्टेट्स की तेल कंपनियां, जो दुनिया में कहीं भी सबसे बड़ी हैं, वहां जाएंगी, अरबों डॉलर खर्च करेंगी, बुरी तरह से टूटे हुए इंफ्रास्ट्रक्चर, तेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करेंगी, और देश के लिए पैसा कमाना शुरू करेंगी।” ट्रंप ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो हम दूसरा और बहुत बड़ा हमला करने के लिए तैयार हैं। इसलिए अगर ज़रूरत पड़ी तो हम दूसरी लहर के लिए तैयार थे। हमने असल में सोचा था कि दूसरी लहर ज़रूरी होगी, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं है…”

22:29 (IST) 3 Jan 2026

अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में करेंगी प्रवेश- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं, वेनेजुएला में तेल का कारोबार लंबे समय से पूरी तरह ठप पड़ा है। वे जितना उत्पादन कर सकते थे और जितना विकास हो सकता था, उसकी तुलना में लगभग न के बराबर ही उत्पादन कर रहे थे। अब हमारी अमेरिका की सबसे बड़ी तेल कंपनियां, जो दुनिया में कहीं भी सबसे बड़ी हैं, वहां जाएंगी, अरबों डॉलर खर्च करेंगी, बुरी तरह क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे, तेल के बुनियादी ढांचे को ठीक करेंगी और देश के लिए मुनाफा कमाना शुरू करेंगी।