आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने दावा किया है कि इससे 17 नहीं बल्कि 30 से अधिक मौते हुईं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रशासन के गुंडे मीडिया को वहां के हालात दिखाने से रोक रहे हैं। आगे कहा कि अगर हर घर का सर्वे किया जाए, तो मौतों की असली संख्या सामने आएगी। साथ ही उन्होंने मांग की कि कैलाश विजयवर्गीय को उनके पद से हटाया जाना चाहिए और मेयर और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए। मोहन यादव ने भी इंदौर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से आरंभ हो गया है, यह सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। दिल्ली सदन प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा हुआ, जैसे ही उपराज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तुरंत विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी समेत कई आप विधायकों को बाहर कर दिया गया।
पृथ्वीराज चव्हाण का बीजेपी पर बड़ा आरोप
मुंबई में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में तीन वार्ड हैं, जिनका प्रतिनिधित्व भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष करते हैं। अब भाजपा ने इन तीनों वार्डों में अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदारों को टिकट दे दिए हैं। लेकिन उसके बाद क्या हुआ? नामांकन दाखिल करने वालों को धमकाया गया। मैं मांग करता हूं कि कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों वार्डों में संपूर्ण चुनाव रद्द किए जाएं। अन्यथा, लोकतंत्र का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।”
हमारा समर्थन करें और हम आपकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे- फडणवीस
महाराष्ट्र के जालना में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “सरकार ने अब राज्य की ‘लाडली बहना योजना’ को ‘लखपति दीदियों’ में तब्दील करने का संकल्प लिया है। हम जालना नगर निगम पर सिर्फ सीटें हथियाने के लिए झंडा नहीं फहरा रहे हैं, बल्कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। 15 जनवरी को हमारा समर्थन करें और हम अगले 5 वर्षों तक आपकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।”
केरल कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
केरल कांग्रेस के दो दिवसीय लक्ष्य नेतृत्व शिखर सम्मेलन में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा, “हमने विधानसभा चुनाव में सफल संचालन के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तैयारी और आंदोलन के लिए निर्णय लिए हैं। हमने कुछ कार्यक्रम निर्धारित किए हैं और केरल की जनता ने स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ और कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुना है। हम जनता के आभारी हैं और अपने वादे निभाएंगे। आगामी चुनावों के लिए भी हमने जनता से बहुत उम्मीद और समर्पण के साथ अपील की है।”
आतिशी का रेखा सरकार पर निशाना
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के लोग चार महीने से साँस नहीं ले पा रहे हैं, बच्चों का दम घुट रहा है। AIIMS के डॉक्टर कह रहे हैं कि दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल है। लेकिन दिल्ली सरकार Data चोरी कर रही है, GRAP सही से नहीं लगा रही है और दिल्ली के लोगों की दिक्कतों को दिखाने के लिए AAP के विधायक Industrial Mask पहनकर विधानसभा आए हैं।”
17 नहीं, 30 से ज़्यादा मौतें हुई हैं- भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले पर जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले पर कहा, “17 नहीं, 30 से ज़्यादा मौतें हुई हैं। भाजपा और प्रशासन के गुंडे मीडिया को वहां की स्थिति देखने से रोक रहे हैं। अगर हर घर का सर्वे किया जाए, तो मौतों की असली संख्या सामने आएगी। कैलाश विजयवर्गीय को उनके पद से हटाया जाना चाहिए, और मेयर और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए, मोहन यादव ने भी इंदौर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।”
मौलिक अधिकार भी देखा जाना चाहिए- उमर व शरजील की जमानत खारिज करने पर इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली दंगों की बड़ी साज़िश के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका को SC द्वारा खारिज करने पर कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि जमानत मौलिक अधिकार है तो मौलिक अधिकार अगर किसी व्यक्ति का है तो उसे भी देखा जाना चाहिए।”
अयोध्या में बनेगा श्री राम अस्पताल- नृपेंद्र मिश्रा
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “ अयोध्या में श्री राम अस्पताल बनेगा, जिसमें तत्काल निदान, प्रारंभिक उपचार और गंभीर बीमारियों की देखभाल सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह 300 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा, जिसका निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। मोदी केयर कैंसर ट्रस्ट द्वारा एक कैंसर अस्पताल भी बनाया जाएगा, जिसमें निर्माण पूरा होने के दो साल के भीतर गंभीर निदान प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी।”
उन्हें मौत की सजा दी जाए- दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले राहुल सोलंकी के पिता
दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले राहुल सोलंकी के पिता हरि सोलंकी ने कहा, “मैं दो लोगों को जमानत न देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, लेकिन साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि पांच लोगों को जमानत देना उन लोगों को मौत की सजा देने जैसा है जिन्होंने दंगों में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। हम चाहते हैं कि उन्हें मौत की सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे दंगे दोबारा न हों।”
दिल्ली के लोग सांस नहीं ले पा रहे- AAP नेता आतिशी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा, “दिल्ली के लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं, वे ज़हरीली हवा से मर रहे हैं, लेकिन भाजपा प्रदूषण के मुद्दे पर काम करना तो दूर बात करने को भी तैयार नहीं है। आज हमें विधानसभा से क्यों निकाला गया? क्योंकि हमने मास्क पहने थे… दिल्ली के लोग ज़हरीली हवा से मर रहे हैं, लेकिन भाजपा AQI मॉनिटर पर पानी डालने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। यह शर्मनाक है।”
CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, “भाजपा पहले दिल्ली में जो लोग जहरीली हवा से मर रहे हैं उसपर जवाब दे। सभी डेटा दिखाते हैं कि इस साल प्रदूषण सबसे ज़्यादा है… केंद्र सरकार के डेटा से पता चलता है कि पंजाब में पराली नहीं जलाई जा रही है, तो प्रदूषण कहां से आ रहा है?…”
हम सत्यमेव जयते कहेंगे- भाजपा प्रवक्ता
2020 के दिल्ली दंगों के बड़े षड्यंत्र मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज हम सत्यमेव जयते कहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के सरगना उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिनकी दिल्ली दंगों में भूमिका और उन पर लगे यूपीए के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। इससे पता चलता है कि दिल्ली दंगे स्वाभाविक नहीं, बल्कि संगठित थे, स्वतःस्फूर्त नहीं, बल्कि प्रायोजित थे… दुर्भाग्य से, कांग्रेस पार्टी शरजील और उमर का बचाव करती रही। ये वे लोग हैं जो भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते थे। आज उन्हें माफी मांगनी चाहिए… कांग्रेस पार्टी और उसके संगठन को आज माफी मांगनी चाहिए।”
योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं, यहां वे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
प्रदूषण के इस गंभीर मुद्दे पर आज के सत्र में चर्चा- आप विधायक
दिल्ली प्रदूषण मामले को लेकर आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, “हर कोई कह रहा है कि दिल्ली की हवा खतरनाक स्थिति में है मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में प्रदूषण के इस गंभीर मुद्दे पर आज के सत्र में चर्चा होगी।
कुछ नई जगहों से सैंपल ले रहे- इंदौर नगर निगम आयुक्त
इंदौर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने भागीरथपुरा में गंदे पानी के मामले पर कहा, “हमारी टीम आज सुबह प्रभावित इलाकों में गई थी। हमारी टीम लोगों को सुरक्षा सावधानियों के बारे में बताएगी। हम टेस्टिंग के लिए कुछ नई जगहों से सैंपल ले रहे हैं। हमने पहले ही सभी सार्वजनिक जल स्रोतों में क्लोरीनेशन कर दिया है, और अगले 7 दिनों तक हर दूसरे दिन क्लोरीनेशन जारी रखेंगे। हमने प्राइवेट बोरवेल में भी क्लोरीनेशन के निर्देश दिए हैं। सम्मिश्रण का सही पॉइंट अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हम सैंपल ले रहे हैं।”
आईसीजीएस ‘समुद्र प्रताप’ के कमीशनिंग समारोह में पहुंचे राजनाथ सिंह
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गोवा शिपयार्ड में आईसीजीएस ‘समुद्र प्रताप’ के कमीशनिंग समारोह में शामिल हुए।
झारखंड में ही होने वाला एसआईआर- मुख्य चुनाव आयुक्त
झारखंड के दुमका में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “मेरी ओर से झारखंड के सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमें बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन हुए, उसके बाद हम बाबा बासुकिनाथ मंदिर गए और अब हम तपोवन जाएंगे। हम बूथ स्तर के अधिकारियों से बातचीत करेंगे, जो चुनावी प्रक्रिया की नींव हैं। हम आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे, जो झारखंड में ही होने वाला है। आप सभी के सहयोग से हमारी यह यात्रा बहुत सफल रही है।”
बेंगलुरु में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर पथराव
कर्नाटक के बेंगलुरु में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर पथराव हुआ है। यह मंदिर जगजीवन राम नगर इलाके में स्थित है, रविवार रात स्थानीय ओम शक्ति मंदिर से निकाली जा रही देवी की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर कथित तौर पर पथराव हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें शिकायत मिली है कि जुलूस के दौरान रथ पर पत्थर फेंके गए।” आरोप है कि “दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों” ने पथराव किया।
SIR को रोकना चाहती हैं ममता बनर्जी- दिलीप घोष
पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी किसी भी कीमत पर SIR को रोकना चाहती हैं। आप इतना क्यों डर रही हैं? आपको डर है कि अगर SIR पूरी हो गया तो आप हार जाएंगी? अगर ऐसा है, तो आपकी हार पक्की है। बंगाल की जनता आपको हराएगी। SIR पूरे बंगाल में हो रहा है… उनके भतीजे दिल्ली तक पहुंच गए हैं। लेकिन यहां SIR होगा और फर्जी वोटरों के नाम हटाए जाएंगे…”
31 लाख श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई- सौम्या अग्रवाल
प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा, “कल पौष पूर्णिमा का प्रथम स्नान था और स्नान सकुशल संपन्न हुआ। लगभग 31 लाख श्रद्धालुओं ने अमृतमय डूबकी लगाई, मेले में कहीं कोई परेशानी नहीं आई। सारी व्यवस्थाएं सामान्य थी… आज मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ है, मेला प्रारंभ हो गया है। सारी व्यवस्था सुचारू रूप से है।”
खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए- शशि थरूर
बीसीसीआई द्वारा केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिहा करने के लिए कहने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वायनाड में कहा, “मैंने इस मामले पर शुरू से ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। मैं काफी समय से यह तर्क देता रहा हूं कि खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए, या यूं कहें कि राजनीतिक विफलताओं का मुख्य बोझ खेल पर नहीं डाला जाना चाहिए।
असम समेत कई राज्यों में भूकंप
सोमवार तड़के असम के मोरीगांव में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। साथ ही इसका असर अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों, मेघालय, साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला।
समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आए और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें- एमएलसी आशुतोष सिन्हा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसान, युवा, बुनकर, बेरोजगार, वकील, शिक्षक, शिक्षण सहायक, प्रशिक्षक, पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे राज्य कर्मचारी और यहां तक कि पत्रकार भी इस सरकार की उपेक्षा कर रहे हैं, पीड़ित हैं और इससे असंतुष्ट हैं। मैंने विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून का जिक्र किया था, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज हर किसी को सुरक्षा की जरूरत है, इसीलिए हम इस सरकार का विरोध कर रहे हैं। राज्य भर के लोग चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आए और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें।”
वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण घटना है। ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई देश किसी संप्रभु राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश के राष्ट्रपति को बंदी बना ले। इस घटना पर अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार सरकार को ही है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन पुराने तरीके से नहीं हो रहा है। अब हम कई मायनों में अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली मानसिकता को हावी होते देख रहे हैं, जिसके हम सभी के लिए गंभीर परिणाम हैं। हर देश को अपनी कूटनीति में बदलाव करना होगा।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संभल में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के संभल में नए साल पर एक बार फिर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। 4 जनवरी को संभल में प्रशासन ने दो अवैध मस्जिद और एक मदरसे को बुलडोजर से गिरा दिया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अंकित भंडारी हत्याकांड पर मंत्री का बड़ा बयान
अंकित भंडारी हत्याकांड पर राज्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “सरकार इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील और गंभीर है। सरकार के प्रयासों, एसआईटी के गठन और जांच के बदौलत ही हत्यारों को सजा मिली है। अब, एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि कुछ लोग, शायद किसी राजनीतिक साजिश के तहत, राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं। यह जांच को गुमराह करने की कोशिश है और सीबीआई जांच की बात चल रही है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद, इसमें जो भी शामिल होगा, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: फ्रांस और लक्ज़मबर्ग के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 से 10 जनवरी 2026 तक फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। पेरिस में जयशंकर फ्रांसीसी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट से बातचीत करेंगे। जयशंकर भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री 31वें फ्रांसीसी राजदूत सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भी संबोधित करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका एक आतंकवादी राज्य की तरह व्यवहार कर रहा- सीपीआईएम
केरल के सीपीआईएम के महासचिव एमए बेबी ने कहा, “अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में जो किया वह बेहद निंदनीय है। मिली जानकारी के अनुसार 40 से अधिक लोग मारे गए हैं। निर्दोष लोग मारे गए हैं। यह बिल्कुल आक्रमण जैसा है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन है। राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नी का अपहरण कर उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई। किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। यह दर्शाता है कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के तहत अमेरिका एक दुष्ट राज्य, एक आतंकवादी राज्य की तरह व्यवहार कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार वेनेजुएला पर अमेरिका की इस खुली आक्रामकता की निंदा करने में विफल रही।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: घोषणापत्र को लेकर क्या बोले अरविंद सावंत?
मुंबई नगर निगम चुनाव 2026 के लिए एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) द्वारा जारी संयुक्त घोषणापत्र को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “यह मुंबईवासियों की समस्याओं, सार्वजनिक व्यवस्थाओं और मुंबई नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में है… मुंबई के नागरिकों के लिए नगर निगम के पैसे से एक बांध का निर्माण किया गया। आमतौर पर यह राज्य या केंद्र सरकार के फंड से किया जाता है, लेकिन इसका निर्माण नगर निगम के फंड से किया गया… उद्धव ठाकरे का यह सपना था कि मुंबई के लोगों के लिए ऐसी सुविधा होनी चाहिए और उन्होंने इसे बनवाया।”
भाषा के आधार पर कहीं भी कोई अत्याचार नहीं हो रहा है- सुकांत मजूमदार
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी चुनाव हार गए; मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं दिया। अब वे मुस्लिम वोट पाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। भाषा के आधार पर कहीं भी कोई अत्याचार नहीं हो रहा है, लेकिन ममता बनर्जी और उनसे पहले सीपीएम ने बंगाल को इस हालत में पहुंचा दिया है कि उन्होंने सीमा पर बाड़बंदी नहीं होने दी। इससे लोगों में यह डर पैदा हो गया है कि बांग्लादेशी मुसलमान पूरे देश की जनसांख्यिकीय संरचना को बदल रहे हैं। कई पकड़े गए हैं, कई बांग्लादेश वापस चले गए हैं, और इसीलिए यह सब हो रहा है। अधीर रंजन चौधरी को ममता बनर्जी से मिलना चाहिए।”
शाहरुख खान ने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है- इमरान मसूद
बीसीसीआई द्वारा केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिहा करने के लिए कहने पर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “शाहरुख खान ने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है। सवाल उठाने वाले कौन हैं? उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि बांग्लादेश में हुई हत्याओं पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है। सिर्फ इसलिए कि शाहरुख खान के नाम में ‘खान’ है, उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।”
हमारे पास 2026 के केरल विधानसभा चुनाव जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हमारे पास 2026 के केरल विधानसभा चुनाव जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनकी जीतने की क्षमता के आधार पर करेगी।”
