कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी भी घमासान मचा हुआ है। वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2023 से इस कुर्सी पर काबिज हैं। इस बीच डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं। इसी को लेकर सिद्धारमैया से सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जाने दीजिए। मैं तभी जाऊंगा जब मुझे दिल्ली से कोई फोन कॉल आएगा। दिल्ली के रामजस और देशबंधु कॉलेज में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वाड ने कैंपस की तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। वहीं बीएचयू में देर रात तब तनाव फैल गया जब एक वाहन की छात्रा से कथित टक्कर के बाद छात्र सुरक्षा कर्मियों से शिकायत करने पहुंचे और बहस बढ़कर पत्थरबाजी में बदल गई। इससे गाड़ियों और कुर्सियों को नुकसान पहुंचा और कुछ छात्रों के घायल होने की खबरें भी सामने आईं। पुलिस और पीएसी ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। अफसरों का कहना है कि स्थिति अब सामान्य है और किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
इधर मध्य प्रदेश में वीआईटी भोपाल के खराब पानी को लेकर छात्रों के विरोध पर हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने आश्वासन दिया कि किसी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और मैनेजमेंट पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव के नतीजों में भाजपा ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी वार्ड में जीत दर्ज की, जबकि संगम विहार ए से कांग्रेस प्रत्याशी विजेता रहे। उधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रेमलिन में रूस और अमेरिका के विशेष दूतों के बीच पांच घंटे चली बैठक को यूक्रेन युद्ध समाधान की दिशा में उपयोगी बताया गया, हालांकि क्षेत्रों के मुद्दे पर अभी सहमति नहीं बन सकी।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ बने रहिये...
बाबासाहेब आंबेडकर की कई निजी वस्तुओं को किया गया है संरक्षित
महाराष्ट्र के मिलिंद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शांतिलाल राठौड़ ने कहा, "मिलिंद कॉलेज में हमने बाबासाहेब आंबेडकर की कई निजी वस्तुओं को, उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों, जिस कुर्सी पर वे बैठते थे, यहाँ तक कि जिस बिस्तर पर वे सोते थे, उसे भी सावधानीपूर्वक संरक्षित किया है। हमने उस छड़ी को भी संरक्षित किया है जिसका उपयोग बाबासाहेब सहारे के रूप में करते थे। हमने ऐसी कई अमूल्य वस्तुओं को सुरक्षित रखा है।"
योगी आदित्यनाथ का पोस्ट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आइए विश्व साक्षात्कार दिवस पर संकल्प लें, हम अविवाहितों के प्रतिनिधि और उनके सहयोगी सामान और बैरियर फ्री इंडिया में अपनी भूमिका की वास्तविकता से बनाएं।"
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, 3 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया गया और इस घटना में तीन जवान भी शहीद हो गए।
संचार साथी ऐप की प्री-इंस्टॉलेशन जरूरत नहीं
सरकार ने संचार साथी ऐप की प्री-इंस्टॉलेशन अनिवार्यता हटा दी है। संचार मंत्रालय ने कहा, "सभी नागरिकों को साइबर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने सभी स्मार्टफ़ोन पर संचार साथी ऐप की प्री-इंस्टॉलेशन अनिवार्य कर दी थी। यह ऐप सुरक्षित है और पूरी तरह से साइबर दुनिया में मौजूद खतरनाक तत्वों से नागरिकों की मदद के लिए है। संचार साथी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल निर्माताओं के लिए प्री-इंस्टॉलेशन अनिवार्य नहीं करने का फैसला किया है।"
भाजपा नेता जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "कई बार जब हमारे विधायक विधानसभा में बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो उनसे कहा जाता है कि आप पढ़कर नहीं आए, आपको जानकारी नहीं है। बार-बार मुख्यमंत्री हमारे वरिष्ठ विधायकों पर टिप्पणी करते हैं, और भरी विधानसभा में हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान करते हैं। आज, जब उन्होंने फिर से ऐसा किया, तो हमने इसका विरोध करने के लिए विधानसभा से वॉकआउट किया क्योंकि विधानसभा में इस तरह से चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"
कांग्रेस ने करोड़ों लोगों का अपमान किया- अनिल विज
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए प्रधानमंत्री मोदी के एआई वीडियो पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "ऐसा वीडियो पोस्ट करके कांग्रेस ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है। कोई भी, छोटा-मोटा काम करके भी शीर्ष पर पहुँच सकता है। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। कांग्रेस लोकतंत्र का घोर अपमान कर रही है।"
मैं तभी दिल्ली जाऊंगा जब मुझे कोई फोन कॉल आएगा- सिद्धारमैया
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी भी घमासान मचा हुआ है। वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2023 से इस कुर्सी पर काबिज हैं। इस बीच डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं। इसी को लेकर सिद्धारमैया से सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जाने दीजिए। मैं तभी जाऊंगा जब मुझे दिल्ली से कोई फोन कॉल आएगा।
विशेष अवसरों पर समाज सुधारकों के स्मारकों पर नहीं जाएंगीं मायावती
मायावती ने बुधवार को कहा कि वह अब प्रमुख समाज सुधारकों की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित बड़े स्मारकों पर नहीं जाएंगी, क्योंकि उनके लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से आम लोगों को असुविधा होती है। मायावती ने ‘एक्स’ पर एक विस्तृत पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के चार कार्यकाल के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, श्री नारायण गुरु, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और कांशीराम जैसे महान समाज सुधारकों और प्रतीकों का सम्मान किया गया, जिन्हें ‘‘जातिवादी पार्टियों’’ की सरकारों में अक्सर ‘‘नजरअंदाज़’’ किया जाता था।
संचार साथी ऐप से न जासूसी संभव है और न होगी: सिंधिया
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि ‘संचार साथी’ ऐप के माध्यम से न तो जासूसी (स्नूपिंग) संभव है और ना होगी। सिंधिया ने सभी नए मोबाइल उपकरणों में साइबर सुरक्षा के लिहाज से इस ऐप को प्रीलोड करने के सरकार के निर्देश पर उठे विवाद के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि संचार साथी ‘‘ऐप के आधार पर न स्नूपिंग संभव है, न होगी।’’
रेवंत रेड्डी के बयान पर हैदराबाद में प्रदर्शन
हिंदू देवी देवताओंं को लेकर तेलंगाना के सीएम द्वारा दिए गए बयान पर हैदाराबाद में प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारी उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
बिहार सरकार एक करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध- राज्यपाल
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की नई सरकार पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के दौरे को शशि थरूर ने बताया बेहद अहम
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेहद अहम बताया। कहा कि हम दूसरे देश के हित के लिए अपनी स्वायत्तता को गिरवी नहीं रख सकते हैं। हर देश के साथ हमारे स्वतंत्र संबंध है।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी के बाद अफरातफरी
ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी के बाद अफरा-तफरी मच गई।
टीएमसी सांसदों ने सेंट्रल फंड को लेकर किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के लिए बकाया सेंट्रल फंड को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र के खिलाफ संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
श्रम कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं का संसद भवन में प्रदर्शन
नए श्रम कानूनों को लेकर संसद भवन परिसर में बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस सांसद ने जताया एतराज
पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस MP मणिकम टैगोर ने कहा, "यह राजनाथ सिंह जी का सरासर झूठ है। हम सब जानते हैं कि पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच अच्छे रिश्ते थे, और पंडित नेहरू का लॉजिक आसान था: जनता का पैसा मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों या गुरुद्वारों पर खर्च नहीं होना चाहिए। यह लोगों का योगदान होना चाहिए...।"
जगनमोहन रेड्डी पर TDP का बड़ा आरोप
टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोम्मारेड्डी ने कहा, "सरकारी सूत्रों से आधिकारिक तौर पर प्राप्त हालिया जानकारी से साफ़ पता चलता है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अपने पाँच साल के शासनकाल में अपनी हवाई यात्राओं पर सरकारी खजाने से 222 करोड़ रुपये खर्च किए, चाहे वह निजी चार्टर्ड उड़ानों के लिए हो या हेलीकॉप्टर यात्राओं के लिए। दूसरी ओर, पिछले डेढ़ साल में नारा लोकेश (जिन पर वाईएसआरसीपी अपनी निजी यात्राओं पर भारी रकम खर्च करने का आरोप लगा रही है) ने अपनी सभी निजी यात्राओं पर अपने संसाधन खर्च किए, जैसा कि हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में पता चला है। आंध्र प्रदेश के लोगों को आज भी याद है कि कैसे रेड्डी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने के बहाने अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन के लिए एक लग्ज़री चार्टर्ड फ़्लाइट बुक की थी। उन्होंने जनता के पैसे से अपने मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए निजी चार्टर्ड फ़्लाइट का इस्तेमाल किया था। रेड्डी ने विशाखापत्तनम में अपने लिए एक महल बनवाने पर 700 करोड़ रुपये खर्च करने की हिम्मत की। आज, उन्हें सवाल करने का क्या नैतिक अधिकार है?"
राजसमंद में पुलिस ने डेटोनेटर और विस्फोटक से भरा एक ट्रक किया जब्त
राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी थाना पुलिस ने डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री से भरा एक पिकअप ट्रक जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय निकाय चुनावों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, "इस बार नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के चुनावों में काफ़ी हंगामा हुआ। इस चुनाव में प्रशासनिक हंगामा और मतदान में अनियमितताएँ भी देखने को मिलीं। चुनाव आयोग कठपुतली है, जो मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहा है। 40 घंटे पहले मतदान और मतगणना स्थगित करने से चुनाव आयोग बेनकाब हो गया है। जिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ग़लतियां कीं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा पैसे लेकर मालामाल हो गई है, और सभी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। राज्य भर में लगभग 25,000 शिकायतें मिली होंगी। आज के चुनाव ने लोकतंत्र को गहरा धक्का पहुंचाया है।"
इमरान खान से उनकी बहन ने मुलाकात की
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान का स्वास्थ्य अच्छा है और उनकी बहन उज्मा खान ने मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की।
SIR पर 10 घंटे की चर्चा होगी- समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "आज BAC की बैठक में लगभग सहमति बन गई कि चुनाव सुधार से लेकर SIR, BLO तक, हर विषय पर संसद में चर्चा होगी। चर्चा अगले हफ़्ते होगी, यह लगभग 10 घंटे की चर्चा होगी। अगर सरकार पिछले मानसून सत्र में ही इस चर्चा के लिए मान जाती, तो पूरा पिछला सत्र बर्बाद नहीं होता। जब भी सदन नहीं चलता, तो मान लीजिए कि सरकार खुद इसे चलाना नहीं चाहती।"
एसआईआर चरण 2 पर टीएमसी सांसद डोला सेन का बड़ा बयान
एसआईआर चरण 2 पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, "कल और आज उन्होंने कहा कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दोपहर 2 बजे, संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वे चर्चा करेंगे लेकिन वंदे मातरम, मणिपुर और अन्य चीजों के बाद ही। 14 विपक्षी दल एकजुट हैं, हमने कहा है कि एसआईआर के कारण कई लोग मारे गए हैं। हमने 267 नोटिस प्रस्तुत किया है, और हम चाहते हैं कि ट्रेजरी बेंच कल या उसके बाद की घोषणा करे कि कब चर्चा होगी लेकिन वे समयसीमा देने के लिए तैयार नहीं हैं। मुझे लगता है कि वे शीतकालीन सत्र को मानसून सत्र की तरह ही बिताएंगे और चर्चा नहीं करेंगे। हम बहुत नाराज हैं।"
सवाल यह है कि क्या ऐप मेरे कानूनी अधिकार तय करेगा या कानून- कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, " ऐप तब तक किसी भी गणना फॉर्म को स्वीकार नहीं करेगा जब तक कि माता-पिता का नाम उसमें न हो। सवाल यह है कि क्या ऐप मेरे कानूनी अधिकार तय करेगा या कानून?"
बीजेपी ने विपक्ष की आलोचना की
भाजपा नेता राम कदम ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हार के बाद उद्धव ठाकरे जैसे नेता और कांग्रेस सदस्य फिर से "वोट चोरी" का आरोप लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ नेता चुनाव प्रचार के लिए "अपने बंगलों से बाहर ही नहीं निकलते" और सवाल किया कि क्या हारने के बाद ऐसी शिकायतें करना उचित होगा।
नौसेना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी कहते हैं, "हालांकि नौसेना दिवस 4 दिसंबर को है, मैं इस अवसर पर यहां उपस्थित हम सभी को, और हमारे देशवासियों को, नौसेना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। हम 4 दिसंबर, 1971 को कराची पर किए गए हमारे साहसिक और निर्णायक हमलों की याद में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाते हैं, जिसने भारी तबाही मचाई और दुश्मन के मनोबल और लड़ने की इच्छाशक्ति को चकनाचूर कर दिया। इसने 1971 के युद्ध की दिशा बदल दी। इस वर्ष का नौसेना दिवस समारोह कल, 3 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम के शंगुमुघम बीच पर मनाया जाएगा।
बदलापुर में दो गुटो के बीच झड़प
मतदान के दिन बदलापुर में स्थानीय पुलिस थाने के बाहर दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव फैल गया। झड़प में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता शामिल थे, जिसके बाद तीखी बहस हुई।
पुणे जिले में कितना मतदान हुआ
पुणे जिले में मंगलवार सुबह तक मतदान में तेज़ी आई और 15 नगर निकायों में पहले चार घंटों में 20.22% मतदान हुआ। वडगांव मावल में सबसे ज़्यादा 28.33% मतदान हुआ, जबकि दौंड नगर परिषद में सबसे कम 13.21% मतदान हुआ।
सरकार की ओर से हम चुनाव सुधारों पर चर्चा का प्रस्ताव रखते हैं- किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, "सरकार की ओर से हम चुनाव सुधारों पर चर्चा का प्रस्ताव रखते हैं।"
शफात अहमद शांगलू को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने रुबैया सईद अपहरण मामले में 35 साल बाद फरार शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार किया।
प्रेम कुमार हमेशा सत्ताधारी और विपक्षी दलों के प्रति विचारशील रहे हैं- बिहार के मंत्री
बिहार के मंत्री जमा खान ने कहा, "प्रेम कुमार (विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर) को मेरी शुभकामनाएं। वह हमेशा सत्ताधारी और विपक्षी दलों के प्रति विचारशील रहे हैं। हमें यकीन है कि वह बिहार के कल्याण के लिए ऐसा करेंगे।"

