देशभर में आज गांधी जयंती का राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार सम्मानित कलाकार पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज सुबह 4 बजे मिर्जापुर में निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी में होगा। कुछ दिन पहले उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनकी बेटी नम्रता ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि वह मिर्जापुर में घर पर ही थे।

वहीं, देशभर में आज दशहरे का पावन पर्व भी मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आरएसएस अपने संगठन के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी के अवसर पर समारोह में हिस्सा लिया।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट काम के साथ…

11:23 (IST) 1 Oct 2025

पीएम मोदी ने डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

11:14 (IST) 1 Oct 2025

इमरान मसूद के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने वाला था, लेकिन कल रात से ही उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

11:01 (IST) 1 Oct 2025

आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पहुंचे।

10:35 (IST) 1 Oct 2025

आरएसएस ने हमारे युवाओं में राष्ट्रवादी गौरव को बढ़ाया है- बीजेपी नेता सीआर केसवन

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में भाग लेने पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को उनकी निस्वार्थ देशभक्ति सेवा के शताब्दी वर्ष के लिए सम्मानित करना वास्तव में इस बात का सच्चा प्रमाण है कि कैसे आरएसएस ने अपने अद्वितीय त्याग और बलिदान की भावना से राष्ट्र निर्माण को मज़बूत किया है और हमारे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह इस बात के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है कि कैसे आरएसएस ने हमारे नागरिकों और विशेष रूप से हमारे युवाओं में राष्ट्रवादी गौरव का दृढ़ और अटूट संचार किया है।”

10:22 (IST) 1 Oct 2025

पीएम मोदी के ट्वीट में आलोचना करने जैसा क्या है- विजय शर्मा

एशिया कप जीत पर पीएम मोदी के ट्वीट की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आलोचना करने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “पीएम मोदी के ट्वीट में आलोचना करने जैसा क्या है? अगर उन्हें आलोचना करनी होगी तो वह हर जगह यही देखेंगे। उनका नजरिया गलत है। बीजेपी इस नजरिए को सही करना चाहती है। अगर भारत जीतता है तो आपको बहुत खुश होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो समझना होगा कि यहां गलत क्या है।”

10:12 (IST) 1 Oct 2025

मेरे पति की जान को खतरा है- सपा विधायक महारानी प्रजापति

अमेठी से सपा विधायक और गायत्री प्रजापति की पत्नी महारानी प्रजापति ने कहा, “मैं अभी तक उनसे नहीं मिली हूं। मैंने समाचारों में देखा कि क्या हुआ और तुरंत यहां आ गई। हम अमेठी में रहते हैं। मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि मेरे पति की जान को खतरा है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या हुआ। उनकी तबियत ठीक नहीं है।”

10:11 (IST) 1 Oct 2025

एक मजार में तोड़फोड़ होने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, “पार्टी की ओर से, मैं और शाहनवाज ट्रेन से (बरेली) जा रहे थे और हमें दो घंटे के भीतर ट्रेन से वापस लौटना था। उन्होंने हमें यह कहते हुए रोक दिया कि स्थिति ठीक नहीं है। स्थिति अच्छी कैसे नहीं है? हम शांतिदूत हैं और हम स्थिति को शांत कर सकते हैं। वे हमसे नफरत के बारे में बात करने की उम्मीद नहीं कर सकते। आप सिर्फ पोस्टर दिखाने के लिए लोगों पर हमला कर रहे हैं। फतेहपुर में एक मजार में तोड़फोड़ होने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। वे सांप्रदायिक नफरत की आड़ में अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें 2027 का चुनाव हारने का डर है, इसलिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।”

10:10 (IST) 1 Oct 2025

गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला हुआ। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने कहा, “उसका (हमलावर का) नाम बिश्वास था। वह हत्या का दोषी था।”

10:09 (IST) 1 Oct 2025

बरेली बवाल मामले में अब तक 73 लोग गिरफ्तार

26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन, पथराव और हिंसा के बाद बरेली शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। अब तक कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।