आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र के प्रति 100 साल के योगदान को दर्शाते हुए एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस की गौरवशाली 100 वर्ष की यात्रा त्याग, निस्वार्थ सेवा, राष्ट्र निर्माण और अनुशासन का असाधारण उदाहरण है। हमारी ‘स्वयंसेवक’ पीढ़ी भाग्यशाली है कि वह आरएसएस के शताब्दी वर्ष की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही आरएसएस ने राष्ट्रनिर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है। आरएसएस ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ में विश्वास रखता है, हालांकि आजादी के बाद इसे राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने से रोकने के प्रयास किए गए।
खड़गे को अस्तपताल में भर्ती कराया गया: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुधवार को इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। खड़गे को एम.एस. रामैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि वे 83 वर्षीय नेता का इलाज कर रहे हैं। एक कांग्रेस नेता ने पीटीआई को बताया, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता को मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उन्हें बुखार आया और पैर में दर्द की शिकायत हुई। वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं।”
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट काम के साथ...
खड़गे को पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई- प्रियांक खड़गे
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया, "मल्लिकार्जुन खड़गे को पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई है और उन्हें नियोजित प्रक्रिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं।"
पीएम मोदी ने आरएसएस के शताब्दी समारोह में कहा, "प्रत्येक स्वयंसेवक का लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं में अटूट विश्वास है। जब देश पर आपातकाल थोपा गया, तो इसी विश्वास ने प्रत्येक स्वयंसेवक को संघर्ष करने की शक्ति दी।"
संघ शाखा का मैदान एक प्रेरणाभूमि है- पीएम मोदी
आरएसएस के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "संघ शाखा का मैदान एक ऐसी प्रेरणाभूमि है, जहां से एक स्वयंसेवक की अहम् (मैं) से वयं (हम) की यात्रा शुरू होती है।"
मां भगवती की पूजा के साथ यहां कन्या पूजन भी हुआ- सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन आज मां भगवती की पूजा के साथ यहां कन्या पूजन भी हुआ। भारत की सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मातृशक्ति और नारीशक्ति का यह पर्व नई प्रेरणा देता है। इस अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"
विशेष डाक टिकट का भी अपना महत्व है- पीएम मोदी
RSS के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस 100 रुपये के सिक्के के एक तरफ राष्ट्रीय प्रतीक है और दूसरी तरफ भारत माता की छवि है, जो सिंह पर वरद मुद्रा में विराजमान हैं, और स्वयंसेवक समर्पण भाव से उनके सामने नतमस्तक हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि हमारी मुद्रा पर भारत माता की छवि दिखाई गई है। आज जारी किए गए विशेष डाक टिकट का भी अपना महत्व है। 1963 में, RSS स्वयंसेवकों ने भी गणतंत्र दिवस परेड में गर्व से भाग लिया था। इस डाक टिकट पर उस ऐतिहासिक क्षण की छवि है।"
RSS की स्थापना कोई संयोग नहीं था- पीएम मोदी
RSS के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल विजयादशमी है, एक ऐसा त्योहार जो बुराई पर अच्छाई की जीत, अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। 100 साल पहले इसी महान दिन एक संगठन के रूप में RSS की स्थापना कोई संयोग नहीं था।"
पीएम मोदी ने डाक टिकट जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
इमरान मसूद के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने वाला था, लेकिन कल रात से ही उनके आवास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पहुंचे।
आरएसएस ने हमारे युवाओं में राष्ट्रवादी गौरव को बढ़ाया है- बीजेपी नेता सीआर केसवन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में भाग लेने पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को उनकी निस्वार्थ देशभक्ति सेवा के शताब्दी वर्ष के लिए सम्मानित करना वास्तव में इस बात का सच्चा प्रमाण है कि कैसे आरएसएस ने अपने अद्वितीय त्याग और बलिदान की भावना से राष्ट्र निर्माण को मज़बूत किया है और हमारे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह इस बात के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है कि कैसे आरएसएस ने हमारे नागरिकों और विशेष रूप से हमारे युवाओं में राष्ट्रवादी गौरव का दृढ़ और अटूट संचार किया है।"
पीएम मोदी के ट्वीट में आलोचना करने जैसा क्या है- विजय शर्मा
एशिया कप जीत पर पीएम मोदी के ट्वीट की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आलोचना करने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "पीएम मोदी के ट्वीट में आलोचना करने जैसा क्या है? अगर उन्हें आलोचना करनी होगी तो वह हर जगह यही देखेंगे। उनका नजरिया गलत है। बीजेपी इस नजरिए को सही करना चाहती है। अगर भारत जीतता है तो आपको बहुत खुश होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो समझना होगा कि यहां गलत क्या है।"
मेरे पति की जान को खतरा है- सपा विधायक महारानी प्रजापति
अमेठी से सपा विधायक और गायत्री प्रजापति की पत्नी महारानी प्रजापति ने कहा, "मैं अभी तक उनसे नहीं मिली हूं। मैंने समाचारों में देखा कि क्या हुआ और तुरंत यहां आ गई। हम अमेठी में रहते हैं। मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि मेरे पति की जान को खतरा है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या हुआ। उनकी तबियत ठीक नहीं है।"
एक मजार में तोड़फोड़ होने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, "पार्टी की ओर से, मैं और शाहनवाज ट्रेन से (बरेली) जा रहे थे और हमें दो घंटे के भीतर ट्रेन से वापस लौटना था। उन्होंने हमें यह कहते हुए रोक दिया कि स्थिति ठीक नहीं है। स्थिति अच्छी कैसे नहीं है? हम शांतिदूत हैं और हम स्थिति को शांत कर सकते हैं। वे हमसे नफरत के बारे में बात करने की उम्मीद नहीं कर सकते। आप सिर्फ पोस्टर दिखाने के लिए लोगों पर हमला कर रहे हैं। फतेहपुर में एक मजार में तोड़फोड़ होने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। वे सांप्रदायिक नफरत की आड़ में अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें 2027 का चुनाव हारने का डर है, इसलिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।"
गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला हुआ। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने कहा, "उसका (हमलावर का) नाम बिश्वास था। वह हत्या का दोषी था।"
बरेली बवाल मामले में अब तक 73 लोग गिरफ्तार
26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन, पथराव और हिंसा के बाद बरेली शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। अब तक कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।