किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि करीब 60 शव बरामद हुए हैं। लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान समाप्त होने के बाद हम जांच करेंगे कि क्या प्रशासन कोई एहतियाती कदम उठा सकता था, जब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और लोगों को ज़रूरत न होने पर बाहर न निकलने की सलाह भी दी थी। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे बात की और हमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

देश भर में आजादी का 79वां दिवस पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में लाल किले पर हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर देश भर में तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु समझौता अन्यायपूर्ण और एकतरफा है। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। 

दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है।

दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए जनसत्ता.कॉम के साथ।

Live Updates
12:06 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: हम न रुकने वाले हैं, न झुकने वाले हैं- इरफान हफीज लोन

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक और सुप्रीम कोर्ट में राज्य का दर्जा मांगने वाले इरफान हफीज लोन ने कहा, “हम न रुकने वाले हैं, न झुकने वाले हैं और न ही थकने वाले हैं। जब भी भाजपा को डर लगता है, वे पुलिस को आगे भेज देते हैं। यह गांधी का देश है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

11:29 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: बीएसएफ का बड़ा बयान

बीएसएफ ने कहा, “बीएसएफ को वीरता के लिए 16 पदक (Medal for Gallantry) प्रदान किए गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर में बहादुर सीमा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और अद्वितीय वीरता को उचित ही पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा बीएसएफ अधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (President’s Medal for Distinguished Service) से पांच और सराहनीय सेवा के लिए पदक (Medal for Meritorious Service) से 46 पदक भी प्रदान किए गए हैं।”

11:21 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: रामपुर में बर्ड फ्लू?

बिलासपुर में पोल्ट्री फार्मों से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने चिकन की दुकानों और पोल्ट्री फार्मों को अस्थायी रूप से बंद करने और चिकन मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

10:55 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर यूपी विधानसभा में चल रही चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की चर्चा चल रही है। यह चर्चा 13 अगस्त को शुरू हुई, जिसमें राज्य सरकार ने 2047 तक उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के अपने लक्ष्य का जिक्र किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सत्र के लिए सदन में मौजूद हैं।

10:48 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इसके अलावा AK-47 राइफल भी मिली है।

10:47 (IST) 14 Aug 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण

उत्तराखंड में कैबिनेट मीटिंग में अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मंजूरी दी गई तो वहीं धर्मांतरण पर उम्र कैद की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। इसमें लिए कैबिनेट में उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी गई है।