आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों की शहादत की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री भारत मंडपम में इस दौरान संबोधन भी देंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा एक अहम खबर यह भी है कि भारतीय रेलवे द्वारा यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो जाएगी। ऐसे में रेल यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। वहीं आज से दिल्ली में NIA का दो दिवसीय राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन शुरू होगा।
देश-विदेश से जुड़ी सभी अहम खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Breaking News LIVE: 21 दिसंबर को हत्या की शिकार हुई मान्या पाटिल के परिवार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मुझे शर्म आती है कि 21वीं सदी में भी जाति के नाम पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यह सभ्य समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को अधिक मुआवजा देने का आग्रह करता हूं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: BJP नेता जगदीश शेट्टार बोले- सीएम और डिप्टी सीएम में खींचतान
Breaking News LIVE: कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच की खींचतान बहुत गंभीर है, जिससे सरकार गिर सकती है। इससे भाजपा को फायदा हो रहा है क्योंकि जनता का समर्थन पार्टी की ओर झुकने लगा है, उपचुनाव के नतीजे भी यही दर्शाते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने न्यू समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
Breaking News LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी के साथ सुबह की सैर के दौरान 31 दिसंबर को होने वाले नव वर्ष समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो आज से देगी यात्रियों को 10 हजार का ट्रैवल वाउचर्स
Breaking News LIVE: एयरलाइन कंपनी इंडिगो फ्लाइट आज से टिकट कैंसिलेशन से प्रभावित यात्रियों को रिफंड के अलावा मुआवजे में ट्रैवल वाउचर देगी। कंपनी के अनुसार 3-5 दिसंबर के बीच फ्लाइट कैंसिल से ज्यादा परेशान हुए पैसेंजर्स को ₹10000 का ट्रैवल वाउचर मिलेगा। यह वाउचर आज से यात्रियों को दिया जाएगा।
