अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आज तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। बता दें कि अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासियों को लेकर दूसरा विमान शनिवार की रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इसमें पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो जबकि जम्मू कश्मीर, गोवा और हिमाचल के एक-एक नागरिक सवार थे। अमेरिका से जो दूसरा विमान आया, उसमें बैठे नागरिकों के हाथों और पैरों में हथकड़ियों को विमान में रहते ही उतार लिया गया। इस बार महिलाओं और बच्चों के हाथों में हथकड़ियां नहीं लगाई गई थीं।
इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर ट्रेन रद्द होने की अफवाह फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई।
देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
महाराष्ट्र सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ समिति बनाने पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, ”किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कैसे कराया जा सकता है? हमारा संविधान हमें किसी भी धर्म का पालन करने या किसी भी धर्म का पालन न करने की अनुमति देता है। उन्हें (महाराष्ट्र सरकार) यह तय करने का अधिकार नहीं है कि कौन किससे शादी करेगा।”
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “आपने (संजय राउत) ने धर्मांतरण विरोधी और लव जिहाद का मुद्दा उठाया। शायद वह भूल गए हैं कि धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर बालासाहेब ठाकरे के विचार क्या थे। वह तब मुद्दे उठाते हैं जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा करते हैं। 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पीएम मोदी के प्रयासों के कारण भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। हरियाणा के सीएम ने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सरकार हमेशा अपने नागरिकों के साथ है। लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज कराने से कैंसर पर जीत संभव है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में एक भावनात्मक क्षण है। मैं महाकुंभ में आने का अवसर पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यह भारत की सामूहिक भावना का आदर्श उदाहरण है। देश-विदेश से 50 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ का दौरा किया और भारत की बढ़ती शक्ति का प्रदर्शन किया। मैं बेल्जियम में था जब मुझे जानकारी मिली कि कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन महाकुंभ में आना चाहते हैं। मैंने सीएम को फोन किया और उनकी यात्रा की व्यवस्था की।”
महाकुंभ में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मैंने सभी के लिए प्रार्थना की है।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। वहीं मणिपुर के राज भवन के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तनाती की गई है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, ”यहां तक कि ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस समस्या (बांग्लादेश मुद्दे) का समाधान ढूंढने में सक्षम होंगे।”
महाकुंभ को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “आज (14 फरवरी) 90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज का दौरा किया। हमारे आईजी रेंज प्रयागराज, प्रेम गौतम ने कौशांबी और फतेहपुर का दौरा किया और ड्रोन फुटेज का भी निरीक्षण किया। यहां तक कि मैंने व्यक्तिगत रूप से कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यातायात की आवाजाही बहुत अधिक थी, लेकिन सब कुछ अच्छी तरह से प्रबंधित किया जा रहा था। यूपी पुलिस के जवान सभी भक्तों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत और समर्पित रूप से काम कर रहे हैं।”
सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि योगी सरकार की एक समस्या है। लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय, वे समाजवादी पार्टी को निशाना बना रहे हैं। यूपी सरकार महाकुंभ में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए समाजवादी पार्टी को निशाना बना रही है।
उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। इसी हिंसा मामले में आज 15 आरोपियों की जमानत को लेकर सुनवाई होने वाली है।
