आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), 4 दिसंबर 2025 हिंदी न्यूज LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। प्रसार भारती के चेयरमैन नवीन सहगल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वह लगभग डेढ़ वर्ष पहले तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए थे। उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी नवनीत सहगल को 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह 2023 में उत्तर प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके इस्तीफे के बाद से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई।
दो दिवसीय भारत दौरे पर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत के लिए बीच हो रहा उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुतिन के दौरे से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।
आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। संसद में आज भी गहमागहमी का माहौल है। आज के दिन की कार्रवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। हम इस मुद्दे पर उनके साथ हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर निलंबित
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी जैसी मस्जिद के निर्माण की घोषणा करके विवाद खड़ा करने वाले भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। पिछले कुछ वर्षों में पार्टी के आंतरिक मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहे कबीर ने कहा था कि छह दिसंबर को बेलडांगा में मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी। यहां पढ़िए पूरी खबर
इंडिगो की 180 से अधिक उड़ानें रद्द: घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को तीन प्रमुख हवाई अड्डों से 180 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। गुरुग्राम स्थित एयरलाइन, अपने पायलटों के लिए उड़ान-ड्यूटी और आराम अवधि के नए नियमों के मद्देनजर अपनी उड़ानों के संचालन के लिए जरूरी चालक दल सदस्यों की व्यवस्था करने को लेकर जूझ रही है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ....
विपक्ष सिर्फ विवाद खड़ा करना चाहता है- संतोष कुमार सुमन
बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, "विपक्ष सुनना नहीं चाहता... उनका काम सिर्फ़ विवाद खड़ा करना है। आज हमने देखा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे सदन से बाहर चले गए... सरकार ठीक से काम कर रही है। लोगों ने हमें जनादेश दिया है, और हम उसका सम्मान करते हुए काम कर रहे हैं। लोगों ने विपक्ष को नकार दिया है..."
हुमांयू कबीर को निलंबित किए जाने के बाद ममता बोलीं- हम सांप्रदायिक राजनीति नहीं करते
ममता बनर्जी ने तृणमूल विधायक हुमांयू कबीर को निलंबित किए जाने के बाद मुर्शिदाबाद में एक रैली में कहा कि हम सांप्रदायिक राजनीति नहीं करते, हम इसके खिलाफ हैं।
कांग्रेस MP कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारी सरकार ने हमारी डेमोक्रेसी की परंपराओं को ताक पर रख दिया है। उन्हें डेमोक्रेसी या उसकी परंपराओं पर कोई भरोसा नहीं है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं, और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन BJP सरकार ने इस परंपरा को कमजोर कर दिया है, और यह देश की इज्ज़त के लिए अच्छा संकेत नहीं है।"
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट सोर्स ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 को बम की कथित धमकी के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने पर क्या बोले कार्ति चिदंबरम
US डॉलर के मुकाबले रुपये के 90 के पार जाने पर कांग्रेस MP कार्ति चिदंबरम ने कहा- रुपये के गिरने से निश्चित रूप से हमारे इंपोर्ट पर बहुत दबाव पड़ेगा। वे और महंगे हो जाएंगे, और इससे निश्चित रूप से हमारी आर्थिक परेशानियां बढ़ेंगी। सरकार की यह ज़िम्मेदारी है कि वह एक व्हाइट पेपर जारी करे जिसमें बताया जाए कि वे हमारी नेशनल करेंसी को मज़बूत करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल- मलविंदर सिंह
AAP MP मलविंदर सिंह कांग ने कहा- यमुना की सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट और प्रदूषण के मुद्दों पर दिल्ली सरकार पूरी तरह फेल रही है। CJI ने भी कहा है कि पराली जलाना प्रदूषण का कारण नहीं है।
प्रसार भारती के चेयरमैन नवीन सहगल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वह लगभग डेढ़ वर्ष पहले तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए थे। उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी नवनीत सहगल को 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह 2023 में उत्तर प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
