खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ। उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्थान और आगमन सहित 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। यहां पढ़िए Indigo का हाल बेहाल क्यों?
अन्य बड़ी खबरें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत के लिए बीच हो रहा उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुतिन के दौरे से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।
आज संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन है। संसद में आज भी गहमागहमी का माहौल है। गुरुवार को सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। हम इस मुद्दे पर उनके साथ हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ....
जम्मू-कश्मीर: इंडिगो की 40 से अधिक उड़ानें रद्द
जम्मू-कश्मीर के दो हवाई अड्डों पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रीनगर से इंडिगो की 13 और जम्मू से 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके बाद सैकड़ों फंसे हुए यात्रियों ने एयरलाइन द्वारा सहायता के लिए किए गए कॉल का जवाब न देने के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एयरलाइन के पायलट-रोस्टर संबंधी मुद्दों के कारण इंडिगो का परिचालन देश भर में बाधित रहा।
जौलीग्रांट हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द
देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमानन कंपनी इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक बी.सी.एच. नेगी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे से इंडिगो की 13 उड़ानें आज रद्द की गईं, जिससे करीब 200 यात्री प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की स्थानीय टीम प्रभावित यात्रियों को यथा संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
उड़ानों में व्यवधान के मद्देनजर रेलवे ने जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी
इंडिगो की उड़ानों में जारी व्यवधान को देखते हुए उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात से अगले सात दिनों के लिए एक अतिरिक्त बोगी जोड़ने की घोषणा की।
किसानों की समस्या, आघात, शिक्षा प्रणाली सहित विभिन्न मुद्दे उठाए गए राज्यसभा में
राज्यसभा में शुक्रवार को सदस्यों ने बारिश की वजह से फसल खराब होने पर किसानों की समस्याओं, आघात की स्थिति में इलाज के लिए जिला स्तर पर अस्पतालों की कमी और उच्च शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में कथित कमी जैसे मुद्दे उठाए और सरकार से इनके समाधान की मांग की।
अलीगढ़ में बीएलओ के रूप में तैनात प्रधानाध्यापिका की दिल का दौरा पड़ने से मौत, जांच के आदेश
अलीगढ़ जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में तैनात प्राथमिक विद्यालय की 59 वर्षीय प्रधानाध्यापिका की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके परिवार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया रविवार को जायेंगी लंदन
गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की उपचार के वास्ते लंदन रवानगी रविवार तक के लिए टल गई है। कतर की पेशकश वाली ‘एयर एम्बुलेंस’ के यहां नहीं पहुंच पाने के कारण यह देरी हुई है।
80 वर्षीय प्रमुख जिया को 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा वह बृहस्पतिवार देर रात या शुक्रवार तड़के लंदन रवाना होने वाली थीं। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसके (एयर एम्बुलेंस) कल (शनिवार) पहुंचने की संभावना है। यदि मैडम का मेडिकल बोर्ड इसकी मंजूरी देता है तो, इंशाअल्लाह वह सात तारीख (रविवार) को (लंदन के लिए) उड़ान भरेंगी।’’
बिहार की जीविका दीदी दूसरे राज्यों में दे रहीं प्रशिक्षण: श्रवण कुमार
हार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि आज राज्य की जीविका दीदी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, असम और राजस्थान जैसे राज्यों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं जो दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
देखिए यूपी के अयोध्या एयरपोर्ट का हाल
डीजीसीए ने पायलटों से सहयोग मांगा
विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के बीच सुचारू उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए पायलटों से सहयोग मांगा है।
इंडिगो का परिचालन चरमराया, 400 से अधिक उड़ानें रद्द
यरलाइन पायलटों की मासिक कार्य सूची से जुड़ी समस्याओं के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन पूरी तरह चरमरा गया है। शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई यात्री हवाई अड्डों पर तीन दिनों तक फंसे हुए हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने के लिए कौन जिम्मेदार- मल्लू रवि
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर कांग्रेस MP मल्लू रवि ने कहा- इंडिगो ने सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल की हैं, तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? इससे निपटने के लिए कोई रेगुलेटरी सिस्टम होना चाहिए।
पिछले दो दिनों में एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा लगभग 500 उड़ानों के रद्द किए जाने का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा तथा कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने एयरलाइन के एकाधिकार और इसका सांसदों और आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई। शून्यकाल के दौरान तिवारी ने व्यवस्था के नाम पर उठाते हुए कहा कि उड़ानों के रद्द होने से कई सांसदों की सप्ताहांत यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
इंडिगो ने विभिन्न हवाई अड्डों पर 400 से अधिक उड़ानें रद्द कीं
इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
तमिलनाडु में पहाड़ी पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को बचाया गया
तमिलनाडु के तेनकासी जिले में एक पहाड़ी पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को दमकल एवं बचाव सेवा और पुलिस कमांडो के संयुक्त दलों ने रातभर चले अभियान के बाद सुरक्षित बचा लिया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पुतिन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजघाट के लिए निकले पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजघाट पहुंचने वाले हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी को पुतिन से मिलने का समय नहीं दिया, यह अजीब है- राजीव शुक्ला
कांग्रेस MP राजीव शुक्ला ने कहा- यह बहुत अजीब है कि LoP को प्रेसिडेंट पुतिन से मिलने का समय नहीं दिया गया। यह नॉर्म रहा है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी समेत सभी प्राइम मिनिस्टर फॉलो करते आए हैं... इस सरकार ने इन पार्लियामेंट्री ट्रेडिशन को खत्म कर दिया है। भारत और रूस के बीच रिश्ते मजबूत करने के पीछे गांधी परिवार का हाथ था।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: फ्लाइट्स कैंसिल होने से पैसेंजर परेशान
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर ने कहा, "मुझे भुवनेश्वर जाना था। मैंने एक महीने पहले इंडिगो से फ़्लाइट बुक की थी। आज सुबह मुझे मैसेज आया कि सब कुछ टाइम पर है। फिर, जब मैंने चेक इन किया, तो उन्होंने बस इतना कहा कि फ़्लाइट कैंसिल हो गई है। कल के लिए एक फ़्लाइट थी, लेकिन वह भी कैंसिल हो गई। अब, इस हफ़्ते कोई फ़्लाइट नहीं है... हमने उनसे बात की, लेकिन वे ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे थे, कह रहे थे कि उनकी कोई गलती नहीं है। जो कुछ भी हुआ वह मौसम की वजह से हुआ... मैंने 10,000 रुपये का टिकट बुक किया था... मैं सोच रहा था कि रिफ़ंड कब आएगा। उन्होंने कहा कि यह एक हफ़्ते में आ जाएगा, लेकिन कुछ लोगों को एक हफ़्ते से ज़्यादा हो गया और उन्हें अभी तक उनका रिफ़ंड नहीं मिला है। हमें इस बारे में बहुत शक है... अभी ट्रेन का कोई ऑप्शन नहीं है। अगर हमें पहले बताया गया होता, तो हम ट्रेन टिकट खरीद सकते थे... अभी हमारा बैकअप ऑप्शन कैब बुक करना और सीधे यहीं से जाना है, लेकिन वह भी एक एक्स्ट्रा खर्च है..."
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अब वह महात्मा गांंधी की समाधी राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकल गए हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 323 रहा। दिल्ली भर के 30 निगरानी स्टेशन ने 'बेहद खराब' स्तर की हवा दर्ज की, जिसमें बवाना में सबसे अधिक एक्यूआई 373 दर्ज किया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सबरीमला तीर्थयात्रियों की बस की स्कूल बस से हुई टक्कर
केरल के कोट्टायम जिले में शुक्रवार को तमिलनाडु से सबरीमला के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक श्रद्धालु घायल हो गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेलुगु देशम पार्टी को पिछले वित्त वर्ष में 83 करोड़ रुपये का चंदा मिला
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को पिछले वित्त वर्ष 83 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है जबकि उससे एक साल पहले पार्टी को 100 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ था।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पुतिन के दौरे से हमारे रिश्ते और गहरे होंगे- शशांक मणि
BJP MP शशांक मणि ने कहा- मुझे लगता है कि भारत और रूस के बीच गहरे और दूर तक पहुंचने वाले रिश्ते हैं। हम आने वाले समय में भी इसका इस्तेमाल करेंगे। जब ये दो बड़े देश एक साथ आगे बढ़ेंगे, तो भारत के विकसित भारत विज़न को बढ़ावा मिलेगा; रूस को भी ऐसे समय में सपोर्ट मिलेगा जब दुनिया शायद उसे सवालों से घेर रही है। उसका दोस्त भारत उसके साथ खड़ा है और मुझे लगता है कि इस विज़िट में हम अपने रिश्तों को और गहरा करेंगे।
गुजरात में एसआईआर: मतदाता सूची में 17 लाख से अधिक मृत मतदाता पाए गए
गुजरात में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पता चला है कि राज्य भर में 17 लाख से अधिक मृत मतदाताओं के नाम अब भी मौजूदा मतदाता सूची में शामिल है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के बाद छह और नक्सलियों के शव मिले
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार सुबह तक छह और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इलाके में अभियान अब भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ फिर प्रदर्शन
कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सामने बृहस्पतिवार दोपहर एक बार फिर अराजकता और तनाव फैल गया, जब 400 से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने पुलिस बैरिकेड को तोड़कर उस भवन की ओर मार्च किया तथा इसके मुख्य प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर धरना दिया।
कांग्रेस नेताओं ने ममकूटाथिल के निष्कासन का स्वागत किया
कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से निष्कासित किए जाने का स्वागत किया और उनसे विधानसभा सीट से भी इस्तीफा देने का आग्रह किया। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि निष्कासन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मंजूरी से किया गया।
आय से अधिक संपत्ति मामले में मजीठिया की जमानत याचिका खारिज
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि उनके द्वारा जांच को प्रभावित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आदेश सुनाते हुए न्यायमूर्ति त्रिभुवन दहिया ने हालांकि, पंजाब सतर्कता ब्यूरो को तीन महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने कहा कि इसके बाद याचिकाकर्ता जमानत पर रिहाई की मांग कर सकता है।
एसआईआर प्रोसेस में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार मेरे साथ: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, "आज हमारे साथ वे परिवार हैं जिनके लोग SIR प्रोसेस की वजह से मारे गए: मोहन शेख, तारक साहा, इज़राइल मोल्ला और कमल नंदी। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी दिली संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने SIR प्रोसेस की वजह से अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम आपके दुख में आपके साथ हैं..."
मार्च 2024 से सड़क दुर्घटना पीड़ितों के ‘कैशलेस’ उपचार के करीब 20 प्रतिशत अनुरोध खारिज
सरकार ने गुरुवार को बताया कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के ‘कैशलेस’ उपचार की योजना के तहत किए गए कुल 6,833 अनुरोधों में से अब तक सिर्फ 5,480 पीड़ित ही पात्र पाए गए हैं, और बाकी 1,353 मामले (लगभग 20 प्रतिशत) पुलिस ने खारिज कर दिए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मोटर वाहन दुर्घटना कोष के तहत कुल 73,88,848 रुपये की धनराशि दी गई है।
