उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली में आज देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम ठंडा कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश और कुछ इलाकों में दिन में बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की जा सकती हैं जिसके चलते आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने यह भी कहा है कि तेज हवाओं के चलते अधिकतम तापमान करीब 4-5 डिग्री तक गिर सकता है जो 18-20 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 24 जनवरी को भी देखने को मिलेगा और हवाओं की रफ्तार शनिवार को भी 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को पिछले सात सालों में जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा जो सामान्य से 6.8 अधिक रहा। सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, अगले 24 घंटों में तापमान में फिर से गिरावट आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में जनवरी में इससे अधिक अधिकतम तापमान आखिरी बार 2019 में दर्ज किया गया था, जब 21 जनवरी को पारा 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी

जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार से बारिश और बर्फबारी जारी है। यातायात पुलिस ने बताया कि फिसलन भरी सड़क के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर NH44 पर सभी प्रकार के यातायात को रोक दिया गया है। कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और कुछ अन्य क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलीं।

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला और शोपियां के अन्य क्षेत्रों विशेषकर ऊंचे इलाकों में भी हिमपात हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जो अंतिम रिपोर्ट तक जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं, जहां एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है।

दिल्ली-एनएसीआर में GRAP-3 के तहत लागू पाबंदियां हटाई गईं

वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण के तहत लागू पाबंदियां गुरुवार को हटा दी गईं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक आदेश में कहा कि गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 332 दर्ज किया गया, जिसके बाद पाबंदियों में ढील दी जा रही है। आदेश में यह भी कहा गया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में एक्यूआई के ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। मंगलवार को, केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया था।