गणतंत्र दिवस के दिन सोमवार को दिल्ली में सुबह ठंड रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ गई। मंगलवार सुबह आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ छींटे पड़े। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दोपहर से रात तक हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। साथ ही बादल छाए रहने और बारिश के चलते अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।

दिल्ली का AQI खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 241 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 27 से 28 जनवरी तक ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना है, जिसके बाद 29 जनवरी को यह फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच जाएगी।

जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ियों में एक बार फिर बारिश और हिमपात की संभावना है। उत्तर भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के कारण मंगलवार को राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कश्मीर में बारिश के आसार

कश्मीर में सोमवार शाम से एक बार फिर बारिश के आसार हैं और मौसम विभाग ने घाटी के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी हिमपात की संभावना जताई है। घाटी में बादलों के छाए रहने के कारण रात के तापमान में मामूली वृद्धि हुई, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और गुलमर्ग, घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन बाद यातायात बहाल कर दिया गया और फंसे हुए वाहनों को फिसलन भरे रास्तों से सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने कहा कि भारी हिमपात के बाद हिमाचल प्रदेश में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, स्थानीय संपर्क सड़कों के बंद होने के कारण सैकड़ों पर्यटक मनाली में फंसे हुए हैं।

पढ़ें- आम जनता के लिए कब खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान?