दिल्ली-एनसीआर की सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई, जिसने गर्मी और उमस से जूझ रही जनता को राहत दी। आसमान में घिरे बादल और ठंडी हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में फिलहाल बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज रुक-रुक कर बरसात हो सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से भूस्खलन और रास्ते बंद होने का खतरा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कई जगह टूटी सड़कें, बंद रास्तों और घरों के डूबे होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि सितंबर की शुरुआत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है और गर्मी से राहत बनी रहेगी।
उत्तर प्रदेश और बिहार में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में बिजली गिरने का खतरा है। पूर्वी और मध्य भारत में भी आज मौसम सक्रिय रहने वाला है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी हिस्सों में तेज बरसात की चेतावनी दी गई है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है, खासकर तटीय इलाकों में। पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से तेज बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है। आज देश के कई हिस्सों में बारिश लोगों को राहत भी देगी और जलभराव व यातायात जैसी दिक्कतें भी खड़ी कर सकती है।
Weather Update LIVE: यूपी के कई जिलों में होगी तेज बारिश
यूपी के पश्चिमी जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल समेत कई जिलों में आज तेज बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी यूपी के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में भी कई जगह तेज बारिश हो सकती है।
Weather Update LIVE: उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिरों में पानी भरा
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से रामघाट के पास स्थित मंदिर जलमग्न हो गए हैं। एसडीआरएफ श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गहराई में न जाएं और किनारे पर बैठकर ही स्नान करें क्योंकि जलस्तर काफी ऊंचा है…।
Weather Update LIVE: बाढ़ और भूस्खलन से मकानों, दुकानों और इमारतों को भारी नुकसान
जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण जम्मू में कई मकानों, दुकानों और अन्य इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
Weather Update LIVE: तेलंगाना के कामारेड्डी में सड़क बही
तेलंगाना के कामारेड्डी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा बह गया है। इससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह, डोडा क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ और भारी वर्षा के कारण मकान और मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोग लकड़ी के बल्लियों के सहारे खतरनाक तरीके से सुरक्षित स्थानों पर जाने को विवश हो रहे हैं।
Weather Update LIVE: पालघर इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 14
पालघर इमारत हादसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। एनडीआरएफ ने दो लोगों को बचाया है।
Weather Update LIVE: बनाला में कल रात हुआ था भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश के बनाला में भूस्खलन के कारण बंद चंडीगंढ़-मनाली राजमार्ग पर काम जारी है। एएसआई भूपिंदर सिंह ने बताया, “कल रात लगभग 8:45 बजे यहां भूस्खलन हुआ। हमने इलाके की जांच की, और हमें मलबे में कोई कार फंसी हुई नहीं मिली। यह चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 है…।”
Weather Update LIVE: झेलम नदी का जलस्तर घटा, शिक्षण संस्थाएं दूसरे दिन भी बंद
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी का जलस्तर घट रहा है। हालांकि एहतियात के तौर पर कश्मीर में विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल दूसरे दिन भी बंद रहे।
Weather Update LIVE: चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर बहाली का काम जारी
हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर बहाली का काम जारी है। यह रास्ता बनाला में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।
Weather Update LIVE: मयूर विहार क्षेत्र में बाढ़ राहत शिविर स्थापित
दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) ने बाढ़ राहत शिविर स्थापित करवा दिए हैं। दिल्ली में यमुना में पानी फिर तेजी से बढ़ रहा है।
Weather Update LIVE: दिल्ली में यमुना नदी उफान पर
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन की ओर से कई जगह कैंप बनाए गए हैं।
Weather Update LIVE: भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश के बनाला में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद। मरम्मत का काम जारी है।
Weather Update LIVE: तवी पुल के पास सड़क का एक हिस्सा बहा
जम्मू और कश्मीर में लगातार भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में चौथे तवी पुल के साथ सड़क का एक हिस्सा बह गया है।
Weather Update LIVE: उधमपुर में भारी बारिश के बाद पुल क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में लगातार बारिश के कारण बाद हुए भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिरने से Thard पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
Weather Update LIVE: बीएसएफ जवानों को बचाया
जम्मू-कश्मीर के अखनूर के परगावाल में युवाओं ने पानी में डूबी सीमा चौकियों पर फंसे बीएसएफ जवानों को बाहर निकाला।
Weather Update LIVE: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में लगातार भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण सड़क पर एक बड़ा पत्थर गिर गया है, जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
Weather Update LIVE: कुल्लू में लोगों की आवाजाही पर पड़ा असर
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से कुल्लू में लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
Weather Update LIVE: राजबाग इलाके में बाढ़ का पानी घुसा
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में झेलम की बाढ़ का पानी कुर्सु राजबाग क्षेत्र में घुस गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Weather Update LIVE: मनाली-कुल्लू-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जबरदस्त नुकसान
हिमाचल प्रदेश में मनाली-कुल्लू-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी है।
Weather Update LIVE: सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
जम्मू और कश्मीर में सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में रात भर हुई बारिश के बाद ताजा बर्फबारी हुई है।
दिल्ली में पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर बुधवार सुबह 204.61 मीटर तक पहुंच गया और यह लगातार दूसरे दिन 204.50 मीटर के चेतावनी के निशान से ऊपर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जल आयोग की ओर से मंगलवार शाम जारी बाढ़ की चेतावनी के अनुसार, जलस्तर बुधवार शाम तक खतरे के निशान को पार कर सकता है। आयोग ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई करने, जैसे कि नदी के तटबंधों के पास रहने वाले लोगों को चेतावनी देने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करने की सलाह दी है।
राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में बुधवार से बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार बुधवार को उड़ीसा के निकट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटे में धीरे-धीरे आगे बढ़ने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि इससे 27-28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार 29-30 अगस्त से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। विभाग ने कहा कि जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कुछेक जगह पर मध्यम से तेज स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
भारत ने तवी नदी में बाढ़ की आशंका को लेकर पाकिस्तान को नए अलर्ट जारी किए हैं। वहीं, उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश के कारण प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस्लामाबाद भेजे गए ये अलर्ट ‘‘मानवीय आधार’’ पर जारी किए गए हैं। पहला अलर्ट सोमवार को जारी किया गया था। एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमने कल (मंगलवार) और आज (बुधवार) तवी नदी में बाढ़ की उच्च आशंका के मद्देनजर एक और अलर्ट जारी किया।
दिल्ली में बुधवार को कई जगहों पर बारिश हुई और आईएमडी ने दिन में और बरसात होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली के सभी 11 जिलों में आज सुबह बारिश हुई। आईएमडी ने यातायात बाधित होने और सड़कों पर फिसलन होने, बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को संभावित नुकसान तथा कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति सहित कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति होने की भी चेतावनी दी है।
राहत और बचाव सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का एक C-130 परिवहन विमान बुधवार को माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जम्मू पहुंच गया। सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ का सC130 परिवहन विमान सामान लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना अड्डे से रवाना हो कर जम्मू पहुंचा। इसके अलावा, चिनूक और एमआई-17 V5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट के आस-पास के वायुसेना अड्डों पर बिल्कुल तैयार स्थिति में रखे गए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के स्याना चट्टी गांव के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए गंगनानी हेलीपैड पहुंचे।
Weather Update LIVE: हिंडन से वायुसेना का विमान जम्मू पहंचा
जम्मू में वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वायुसेना का सी-130 विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन से जम्मू पहुंच गया है।
Weather Update LIVE: झील में लगातार बह रहा है पानी, मुहाने को किया जा रहा चौड़ा
उत्तरकाशी ज़िला प्रशासन का कहना है कि स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील से लगातार पानी बह रहा है। झील के मुहाने को चौड़ा करने और गाद निकालने का काम चल रहा है।
कटरा स्थित वैष्णो देवी में दर्शन करने आए कई लोग भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से फंस गए हैं। चंपारण बिहार से आए एक श्रद्धालु दशरथ के मुताबिक ट्रेनें बंद होने से घर लौटने में परेशानी हो रही है।
महाराष्ट्र के पालघर में एक इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है, चार लोग घायल हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है।