मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण सोमवार को कई निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते सुबह के समय लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही शहर के कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हो गया। IMD की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कुछ हिस्सों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, “उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी रफ्तार कम कर दी गई है”
दूसरी तरफ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 29°C रहने की संभावना है। हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जिनकी गति 30-40 किमी/घंटा तक हो सकती है। हाल ही में आए तूफानों के कारण दिल्ली में मई महीने में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है, जिससे जलभराव और उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है। इससे कई जिलों में तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 44°C तक पहुंचने की संभावना है, जिससे लू का प्रकोप बना रहेगा। दूसरी तरफ जबलपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।
