उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सुबह मौसम साफ दिखा, लेकिन दोपहर के बाद बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। खासकर उत्तराखंड में IMD ने 20 और 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भूस्खलन का खतरा है। SDRF और स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर पहाड़ी और नदी किनारे वाले इलाकों में।
मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला
बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर बाद कई हिस्सों में बारिश या बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का असर दिख सकता है, जिससे कुछ जगहों पर अचानक स्थिति बिगड़ सकती है। मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी राज्य में बाढ़ जैसी बड़ी स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन जलभराव और फसल नुकसान की आशंका बनी हुई है।
मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश से दिक्कतें
हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। लोगों को पहाड़ी रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। देश के अन्य हिस्सों में फिलहाल बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
पढ़े देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के मिजाज से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स…
Rajasthan Weather News: राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है। IMD के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश नैनवा में हुई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी राज्य में कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई। अनुमान है कि रविवार को भी राज्य के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश हो सकती है।
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में आज 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 से 22 जुलाई के दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों में एक बार फिर से जमकर बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बारिश नहीं हुई, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से उमस वाली गर्मी परेशान करने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान गरज के साथ ही चमक और हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान भी लगाया गया है।
दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर IMD का अनुमान है कि शाम तक बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी। अनुमान के मुताबिक आज शाम तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।
गुजरात में भी आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी गुजरात में तेज बारिश की संभावना है, कई जिलों के लिए अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल और परसो भारी बारिश की चेतावनी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
बिहार के कई जिलों में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है, प्रयागराज से भी ऐसे ही वीडियो सामने आए हैं। बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी हैष काशी में तो गंगा के अलावा वरुणा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है। 30 हजार घरों पर बाढ़ का खतरा है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, इस समय 16 जिलों में बाढ़ का खतरा तक बन चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी, राजसमंद और नागौर के स्कूलों में छुट्टी घोषित हुई है।
बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। इस समय जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर में भारी बारिश होती दिख रही है।
राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। कई घरों में पानी घुसा है और लोग परेशान हो चुके हैं।
राजस्थान के अजमेर में मूसलाधार बारिश के चलते आनासागर झील का जलस्तर बढ़ गया और झील ओवरफ्लो हो गई। इसके चलते चौपाटी क्षेत्र और आसपास के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी हुई है। जयपुर, कोटा, बीकानेर और अजमेर में दिन का तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। गर्मी से राहत के आसार फिलहाल कम हैं।
भोपाल में मौसम गर्म और उमस भरा है, अगले कुछ दिनों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है। उज्जैन में भी बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, मौसम में नमी बनी रहेगी। ग्वालियर में फिलहाल धूप है, लेकिन आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। तीनों शहरों में तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पटना, भागलपुर, मधुबनी और आरा में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी रही। तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। कहीं-कहीं बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार कम हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वाराणसी में लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। निचले इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है। मिर्जापुर में भी गंगा में बाढ़ से परेशानी बढ़ी है। जिले में आज शाम और रात भारी बारिश के आसार है। कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है।
प्रयागराज में गंगा‑यमुना काफी बढ़ गई हैं। संगम के निकट के मंदिर परिसरों और गांवों में पानी भर गया है, प्रशासन अलर्ट मोड में है और राहत शिविर तैयार हैं। कानपुर में भी बारिश जारी है। आज भी हल्के बादल छाए रहने और कहीं‑कहीं तेज पानी गिरने के आसार हैं।
शनिवार को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी बनी रहेगी, लेकिन दोपहर बाद कुछ राहत की उम्मीद है।
UP Weather Forecaste LIVE: उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 जुलाई यानी शनिवार को बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी और जालौन के साथ प्रयागराज, कानपुर, मथुरा, आगरा, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, हाथरस, एटा, कानपुर, कानपुर देहात और फतेहपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के बाद से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 जुलाई को भी मौसम बारिश वाला ही रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
Bihar Weather Forecast LIVE: 19 जुलाई के बिहार के मौसम की बात करें तो बिहार में मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और दरभंगा समेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही मध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना भी है।
आज एक बार फिर गाजियाबाद में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर सवा दो बजे से साढ़े तीन बजे तक एक बार फिर बारिश देखने को मिली है। वहीं तेज हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया है और पारा गिरने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मा से राहत मिली है।
भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 09 जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है, जबकि कई क्षेत्रों में बाढ़ आई है। जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक आपदाओं के चलते 1220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह तेज धूप निकली थी, लेकिन अब मौसम पलट चुका है। दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरग्राम के अलग-अलग क्षेत्रो में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है।
यूपी में आज कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बुंदेलखंड के झांसी, महोबा और ललितपुर में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर जैसे जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
हरियाणा के कई शहरों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। राज्य के भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद और चरखी दादरी में सुबह-सुबह बारिश हुई। यमुनानगर में भी हल्की बारिश हुई। गुरुवार शाम को नूंह जिले में अचानक अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 जुलाई तक मध्यम से बहुत तेज बारिश का दौर बना रहेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी।